झांसीः विद्युत विभाग के अधिकारियों ने सांसद अनुराग शर्मा के कार्यालय में जाकर आपात बैठक की जिसमें विद्युत व्यवस्था के लिए व्यापक चर्चा की गई। सांसद द्वारा कल मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री को लिखे गए पत्र का असर शुक्रवार को दिखाई दिया। शासन से मिले निर्देशों के बाद दक्षिणांचल विद्युत निगम के अधिकारी स्थानीय अधिकारियों के साथ सांसद कार्यालय पहुंचे और यहां सांसद अनुराग शर्मा के साथ आपात बैठक में बिंदुवार चर्चा की गई।
इस बैठक में सांसद ने क्षेत्र की विद्युत समस्या पर चर्चा की और कहा कि आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति तब है जब सरकार विभाग को सभी प्रकार के संसाधन उपलब्ध करा रही है। उन्होंने अधिकारियों से साफ कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे क्षेत्र के लोगों को किसी भी स्थिति में विद्युत संकट का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि विद्युत कटौती पूर्ण रूप से बंद की जाए और नियमित व स्थाई रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जहां विद्युत ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता है वहां जल्द से जल्द नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएं ताकि लो वोल्टेज की समस्या से राहत मिल सके। इस बैठक में अधिकारियों ने सांसद को आश्वस्त किया कि वे जल्द ही आवश्यकता अनुसार सभी तकनीकी संसाधन और मैनपावर की व्यवस्था कर लेंगे और इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कर लोगों को सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति की जाएगी। बिजली संकट से जूझ रहे झांसी में आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों ने अलग से बैठक की।
मुख्य अभियंता मोहम्मद सगीर ने कहा कि कई बिजलीघर ओवरलोड की समस्या से जूझ रहे हैं, इसलिए जिन बिजलीघरों पर ओवरलोड की समस्या है उनका कुछ लोड दूसरे बिजलीघरों पर स्थानांतरित किया जाएगा जो अंडरलोड हैं। साथ ही जहां पर फाल्ट का काम हो रहा है वहां के आउटसोर्स कर्मचारियों को उस बिजलीघर या फीडर पर तैनात किया जाएगा जहां पर ज्यादा फाल्ट हो रहे हैं। बिगड़ती बिजली व्यवस्था को लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल बिजली विभाग के मुख्य अभियंता से भी मिला और उनका घेराव करते हुए भाजपाइयों ने उनके कार्यालय में चल रहे एसी को बंद करा दिया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि झांसी की जनता बिजली न आने से परेशान है और आप लोग एसी में बैठे हैं।
पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रदीप श्रावगी के सवालों का मुख्य अभियंता संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। वह यह नहीं बता सके कि शहर में कितनी बिजली आपूर्ति की जरूरत है और कितनी आपूर्ति हो रही है। मुख्य अभियंता ने जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। झांसी महानगर में बिजली संकट को देखते हुए पूरा विपक्ष भी एकजुट हो गया है। बुंदेलखंड में बिजली आपूर्ति ध्वस्त होने के विरोध में विपक्ष के सभी नेता एकजुट होकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन ने कहा कि हम बिजली मांग रहे हैं, भीख नहीं मांग रहे हैं। व्यापारी नेता संजय पटवारी ने कहा कि बिजली की समस्या आम आदमी की समस्या है, इसलिए हम सब मिलकर इसके लिए संघर्ष करेंगे और जरूरत पड़ी तो झांसी का बाजार भी बंद कराएंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
महिलाओं की प्राइवेसी खतरे में... AI के दुरुपयोग पर भड़की प्रियंका चतुर्वेदी, सरकार को लिखा पत्र
रफ्तार का नया युग: 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर