झांसीः विद्युत विभाग के अधिकारियों ने सांसद अनुराग शर्मा के कार्यालय में जाकर आपात बैठक की जिसमें विद्युत व्यवस्था के लिए व्यापक चर्चा की गई। सांसद द्वारा कल मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री को लिखे गए पत्र का असर शुक्रवार को दिखाई दिया। शासन से मिले निर्देशों के बाद दक्षिणांचल विद्युत निगम के अधिकारी स्थानीय अधिकारियों के साथ सांसद कार्यालय पहुंचे और यहां सांसद अनुराग शर्मा के साथ आपात बैठक में बिंदुवार चर्चा की गई।
इस बैठक में सांसद ने क्षेत्र की विद्युत समस्या पर चर्चा की और कहा कि आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति तब है जब सरकार विभाग को सभी प्रकार के संसाधन उपलब्ध करा रही है। उन्होंने अधिकारियों से साफ कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे क्षेत्र के लोगों को किसी भी स्थिति में विद्युत संकट का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि विद्युत कटौती पूर्ण रूप से बंद की जाए और नियमित व स्थाई रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जहां विद्युत ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता है वहां जल्द से जल्द नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएं ताकि लो वोल्टेज की समस्या से राहत मिल सके। इस बैठक में अधिकारियों ने सांसद को आश्वस्त किया कि वे जल्द ही आवश्यकता अनुसार सभी तकनीकी संसाधन और मैनपावर की व्यवस्था कर लेंगे और इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कर लोगों को सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति की जाएगी। बिजली संकट से जूझ रहे झांसी में आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों ने अलग से बैठक की।
मुख्य अभियंता मोहम्मद सगीर ने कहा कि कई बिजलीघर ओवरलोड की समस्या से जूझ रहे हैं, इसलिए जिन बिजलीघरों पर ओवरलोड की समस्या है उनका कुछ लोड दूसरे बिजलीघरों पर स्थानांतरित किया जाएगा जो अंडरलोड हैं। साथ ही जहां पर फाल्ट का काम हो रहा है वहां के आउटसोर्स कर्मचारियों को उस बिजलीघर या फीडर पर तैनात किया जाएगा जहां पर ज्यादा फाल्ट हो रहे हैं। बिगड़ती बिजली व्यवस्था को लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल बिजली विभाग के मुख्य अभियंता से भी मिला और उनका घेराव करते हुए भाजपाइयों ने उनके कार्यालय में चल रहे एसी को बंद करा दिया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि झांसी की जनता बिजली न आने से परेशान है और आप लोग एसी में बैठे हैं।
पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रदीप श्रावगी के सवालों का मुख्य अभियंता संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। वह यह नहीं बता सके कि शहर में कितनी बिजली आपूर्ति की जरूरत है और कितनी आपूर्ति हो रही है। मुख्य अभियंता ने जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। झांसी महानगर में बिजली संकट को देखते हुए पूरा विपक्ष भी एकजुट हो गया है। बुंदेलखंड में बिजली आपूर्ति ध्वस्त होने के विरोध में विपक्ष के सभी नेता एकजुट होकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन ने कहा कि हम बिजली मांग रहे हैं, भीख नहीं मांग रहे हैं। व्यापारी नेता संजय पटवारी ने कहा कि बिजली की समस्या आम आदमी की समस्या है, इसलिए हम सब मिलकर इसके लिए संघर्ष करेंगे और जरूरत पड़ी तो झांसी का बाजार भी बंद कराएंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
NDA Cm Meeting : चुनावों से पहले गठबंधन की एकजुटता और सुशासन पर फोकस
रामनगरी में हनुमान कथा मंडपम का भव्य उद्घाटन, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह हुए शामिल
Maharashtra Corona First Death : 21 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम, प्रशासन ने की सतर्कता की अपील
शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी को उनके अदम्य साहस और बहादुरी के लिए हमेशा याद किया जाएगा: पवन पांडे
Mann Ki Baat में बदलते भारत की गूंज, PM मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘वोकल फॉर लोकल’ से जोड़ा
Delhi- NCR Rain: भारी बारिश से दिल्ली हुई बेहाल...घुटनों तक भरा पानी, विमान सेवाओं पर भी पड़ा असर
मध्य प्रदेश के भांडेर में शरण लिए आधा दर्जन शातिर चोरों को झांसी पुलिस ने दबोचा
मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर महिला उद्यमियों ने समझा इसका महत्व
टीम इंडिया की तरह काम करे केंद्र और राज्य सरकार, कोई लक्ष्य असंभव नहींः PM Modi
समय से पहले मानसून ने दी दस्तक, केरल में हुई झमाझम बारिश, इन राज्यों में अलर्ट जारी
लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी