पत्नी-बच्चों के साथ भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, PM मोदी से करेंगे मुलाकात

खबर सार : -
JD Vance India Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 4 दिवसीय यात्रा पर सोमवार को भारत पहुंचे। जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस (Usha Vance) और बच्चों के साथ आए हैं।

खबर विस्तार : -

JD Vance India Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 4 दिवसीय यात्रा पर सोमवार को भारत पहुंचे। जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस (Usha Vance) और बच्चों के साथ आए हैं। उनका विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा। जहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वे आज पीएम मोदी (PM Modi) से भी मुलाकात करेंगे। 

JD Vance India Visit: एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

भारत के अपने पहले आधिकारिक दौरे पर पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। दरअसल अमेरिका के उपराष्ट्रपति बनने के बाद जेडी वेंस का यह पहला आधिकारिक भारत दौरा है। वे अपने पूरे परिवार के साथ आए हैं। भारतीय मूल की उषा वेंस के बच्चे- बेटे कुर्ता-पायजामा में दिखे जबकि बेटी लहंगे में दिखीं। जेडी वेंस  21 से 24 अप्रैल तक भारत यात्रा पर रहेंगे।

JD Vance India Visit: कई अहम मुद्दे सुलझाने की होगी कोशिश

गौरतलब है कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की यह भारत यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत समेत करीब 60 देशों के खिलाफ व्यापक टैरिफ व्यवस्था लागू करने और फिर उसे रोक देने के हफ्तों बाद हो रही है। ट्रंप की इस घोषणा के बाद से ही अमेरिकी नेता अलग-अलग देशों से बातचीत कर द्विपक्षीय समझौतों के जरिए इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बैठक में भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को जल्द ही अंतिम रूप देने और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा होने की उम्मीद है

शाम को पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

उपराष्ट्रपति वेंस और पीएम मोदी की आज शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर औपचारिक मुलाकात होगी। जेडी वेंस की भारत यात्रा से जुड़े लोगों ने बताया कि दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटे बाद वेंस और उनका परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाएंगे और वे पारंपरिक भारतीय हस्तशिल्प सामान बेचने वाले एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भी दौरा कर सकते हैं। साथ ही जेडी वेंस और उनका परिवार आगरा और जयपुर भी जाएंगा।

अन्य प्रमुख खबरें