Jamshedpur MGM Building Collapse: झारखंड के जमशेदपुर में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां MGM मेडिकल कॉलेज की छत गिरने से तीन मरीजों की मौत हो गई। जबकि कई घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री और एनडीआरएफ की टीम देर रात मौके पर पहुंच गई। फिलहाल बचाव अभियान जारी है। वहीं मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महात्मा गांधी मेमोरियल (MGM) मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मेडिसिन विभाग के कॉरिडोर की छत अचानक भरभराकर गिर गई। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं वार्ड के बरामदे में सो रहे पांच लोग मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस और NDRF की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम शुरू हुआ। देर रात मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम जारी रहा। फिलहाल सभी शव निकाल लिए गए है।
इस हादसे में घायल तीन मरीजों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा शनिवार शाम करीब 4 बजे हुआ। मृतकों की पहचान साकची निवासी 73 वर्षीय डेविड जॉनसन, 61 वर्षीय लुकास साइमन तिर्की और सरायकेला निवासी 65 वर्षीय श्रीचंद तांती के रूप में हुई है। जिन दो लोगों को बचाया गया है, उनमें रेणुका देवी और सुनील कुमार शामिल हैं। रेणुका देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने हादसे में मरने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी। हादसे की जांच के लिए झारखंड सरकार ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। साथ ही मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है।
हादसे को लेकर लोगों का कहना है कि अस्पताल भवन की जर्जर स्थिति से पूरा सिस्टम जानबूझकर अनजान बना रहा। विपक्षी दलों के नेताओं ने हादसे के लिए सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण निर्दोष लोगों की मौत हुई है। झारखंड में मुख्यमंत्री हों या मंत्री, सभी बयानबाजी कर रहे हैं। आज कम से कम सरकार को तो जागना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि एमजीएम जैसी दुखद घटना दोबारा न हो। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी