Jamshedpur MGM Building Collapse: झारखंड के जमशेदपुर में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां MGM मेडिकल कॉलेज की छत गिरने से तीन मरीजों की मौत हो गई। जबकि कई घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री और एनडीआरएफ की टीम देर रात मौके पर पहुंच गई। फिलहाल बचाव अभियान जारी है। वहीं मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महात्मा गांधी मेमोरियल (MGM) मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मेडिसिन विभाग के कॉरिडोर की छत अचानक भरभराकर गिर गई। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं वार्ड के बरामदे में सो रहे पांच लोग मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस और NDRF की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम शुरू हुआ। देर रात मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम जारी रहा। फिलहाल सभी शव निकाल लिए गए है।
इस हादसे में घायल तीन मरीजों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा शनिवार शाम करीब 4 बजे हुआ। मृतकों की पहचान साकची निवासी 73 वर्षीय डेविड जॉनसन, 61 वर्षीय लुकास साइमन तिर्की और सरायकेला निवासी 65 वर्षीय श्रीचंद तांती के रूप में हुई है। जिन दो लोगों को बचाया गया है, उनमें रेणुका देवी और सुनील कुमार शामिल हैं। रेणुका देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने हादसे में मरने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी। हादसे की जांच के लिए झारखंड सरकार ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। साथ ही मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है।
हादसे को लेकर लोगों का कहना है कि अस्पताल भवन की जर्जर स्थिति से पूरा सिस्टम जानबूझकर अनजान बना रहा। विपक्षी दलों के नेताओं ने हादसे के लिए सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण निर्दोष लोगों की मौत हुई है। झारखंड में मुख्यमंत्री हों या मंत्री, सभी बयानबाजी कर रहे हैं। आज कम से कम सरकार को तो जागना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि एमजीएम जैसी दुखद घटना दोबारा न हो। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
अन्य प्रमुख खबरें
8th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों का बढ़ सकता है आठवें वेतन का इंतजार!
सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, ऐसा है राजनीतिक सफर
बिहार में बोले राहुल, ये लड़ाई केवल संविधान को बचाने के लिए
हिमांशु भाऊ गैंग ने ली Elvish Yadav के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी, दी सख्त चेतावनी
PM Modi ने दिल्ली-NCR को दी 11,000 करोड़ की सौगात, बोले- विकास क्रांति की साक्षी बन रही राजधानी
Gyanesh Kumar : 'वोट चोरी' के झूठे आरोपों से चुनाव आयोग डरता नहीं, CEC ने जमकर सुनाई खरी-खरी
Kathua Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के अब कठुआ में बादल फटने से भारी तबाही, 7 की मौत, कई लापता
Shubhanshu Shukla Returns to India: स्वागत के लिए तैयार देश, पीएम मोदी कर सकते हैं मुलाकात
L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल गणेशन का निधन, राष्ट्रपति और PM मोदी ने जताया शोक