Jamshedpur MGM Building Collapse: झारखंड के जमशेदपुर में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां MGM मेडिकल कॉलेज की छत गिरने से तीन मरीजों की मौत हो गई। जबकि कई घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री और एनडीआरएफ की टीम देर रात मौके पर पहुंच गई। फिलहाल बचाव अभियान जारी है। वहीं मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महात्मा गांधी मेमोरियल (MGM) मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मेडिसिन विभाग के कॉरिडोर की छत अचानक भरभराकर गिर गई। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं वार्ड के बरामदे में सो रहे पांच लोग मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस और NDRF की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम शुरू हुआ। देर रात मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम जारी रहा। फिलहाल सभी शव निकाल लिए गए है।
इस हादसे में घायल तीन मरीजों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा शनिवार शाम करीब 4 बजे हुआ। मृतकों की पहचान साकची निवासी 73 वर्षीय डेविड जॉनसन, 61 वर्षीय लुकास साइमन तिर्की और सरायकेला निवासी 65 वर्षीय श्रीचंद तांती के रूप में हुई है। जिन दो लोगों को बचाया गया है, उनमें रेणुका देवी और सुनील कुमार शामिल हैं। रेणुका देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने हादसे में मरने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी। हादसे की जांच के लिए झारखंड सरकार ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। साथ ही मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है।
हादसे को लेकर लोगों का कहना है कि अस्पताल भवन की जर्जर स्थिति से पूरा सिस्टम जानबूझकर अनजान बना रहा। विपक्षी दलों के नेताओं ने हादसे के लिए सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण निर्दोष लोगों की मौत हुई है। झारखंड में मुख्यमंत्री हों या मंत्री, सभी बयानबाजी कर रहे हैं। आज कम से कम सरकार को तो जागना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि एमजीएम जैसी दुखद घटना दोबारा न हो। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
अन्य प्रमुख खबरें
कश्मीर घाटी पहुंचा पहला ऑटोमोबाइल रेक, मारुति बनी देश की पहली ऐसी कंपनी
Cough Syrup Deaths: राजस्थान और मध्य प्रदेश में कफ सिरप पीने 11 बच्चों की मौत, जांच शुरू
आधार कार्ड में संशोधन एवं अपडेट करने के लिए देना होगा ज्यादा शुल्क, देख लीजिए नई लिस्ट
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट की शरण में पत्नी, कहा- बिना शर्त रिहा करें
RSS के 100वें वर्ष पर पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई
Pandit Chhannulal Mishra: पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को सरकार देगी 1-1 करोड़, सीएम ने किया ऐलान
भारत यात्रा पर पुतिनः मोदी से मुलाकात तय, अमेरिका की बढ़ी चिंता
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने कैबिनेट में लिया ये फैसला
DA Hike: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ गई इतनी सैलरी
पाक जासूसी नेटवर्क पर एक्शन, वसीम अख्तर भी गिरफ्तार