Rajya Sabha by Election: भारतीय चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब की पांच राज्यसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में 4 राज्यसभा सीटें और पंजाब में एक सीट पर 24 अक्टूबर को उप-चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा। चुनाव आयोग ने कहा कि वोटों की गिनती भी उसी दिन होगी।
चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, जम्मू और कश्मीर से राज्यसभा की चार सीटों की सूचना 6 अक्टूबर को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर होगी, जबकि 16 अक्टूबर तक नामांकन वापस ले लिया जाएगा। एक ही प्रक्रिया पंजाब में राज्यसभा सीट के लिए होगी। आयोग ने बताया कि राज्यसभा की सीटों के लिए उप -समूहों में मतदान 24 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जारी रहेगा। वोटों की गिनती उसी दिन शाम 5 बजे शुरू होगी।
राज्यसभा सीटें पिछले 4 वर्षों से जम्मू-कश्मीर में खाली हैं। गुलाम नबी आज़ाद, शमशर सिंह मनहास, नजीर अहमद लाव और फेज़ अहमद मीर, इन चार राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल फरवरी 2021 में समाप्त हुआ। इन सीटों के लिए चुनाव पहले नहीं हो सकते थे, क्योंकि जम्मू-कश्मीर अक्टूबर 2024 तक राष्ट्रपति के शासन में थे। अब जब कि केंद्र क्षेत्र में एक निर्वाचित विधानसभा है, चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की है।
जम्मू-कश्मीर में अंतिम राज्यसभा चुनाव फरवरी 2015 में आयोजित किया गया था, जब यह एक पूर्ण राज्य था। अगस्त 2019 में, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद, जम्मू और कश्मीर को एक केंद्र क्षेत्र घोषित किया गया। अब पहली बार, जम्मू -कश्मीर में राज्यसभा के लिए चुनावों का आयोजन केंद्र क्षेत्र के रूप में किया जाएगा।
2015 के राज्यसभा चुनाव में, भाजपा-पीडीपी एलायंस ने 3 सीटें जीती और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस एलायंस ने एक सीट जीती। हालांकि, सत्तारूढ़ राष्ट्रीय सम्मेलन लगातार जम्मू और कश्मीर से खाली राज्यसभा सीटों के मुद्दे को बढ़ा रहा है। पंजाब की राज्यसभा सीट जुलाई में सांसद संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी। अरोड़ा अब पंजाब सरकार में एक मंत्री हैं। हाल ही के इलेक्शन में उन्होंने लुधियाना वेस्ट असेंबली सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की थी।
अन्य प्रमुख खबरें
दुश्मनों का काल 'MiG-21' फाइटर जेट रिटायर...1965 समेत कई युद्धों में निभाई अहम भूमिका
ग्रेटर नोएडा में ‘इंटरनेशनल ट्रेड शो’ में उद्यमियों से मिले पीएम मोदी, उनके काम को लेकर ली जानकारी
Leh Ladakh Protest: चार प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद से कफ्यू जारी, देख लीजिए अभी कैसी है स्थिति
Ladakh Protest: लेह-लद्दाख में हिंसक हुआ युवाओं का आंदोलन...CRPF की गाड़ी और भाजपा का दफ्तर भी फूंका
स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की शर्मनाक करतूत का खुलासा, 17 लड़कियों ने लगाया यौन शोषण का आरोप
पीएमएवाई-जी योजना के तहत अब तक 2.82 करोड़ घर हुए पूरे : केंद्र
पटना में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू, खरगे बोले, वोट कटना गरीब के अधिकारों की डकैती है
दीपावली और छठ पर्व पर मिलेगा कन्फर्म टिकट... रेलवे चला रहा 12,000 स्पेशल ट्रेनें