Spy Shakoor Khan on Police Remand: जयपुर कोर्ट ने शकूर खान को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, आईएसआई के लिए जासूसी करने का आरोप

खबर सार :-
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोपी शकूर खान को जयपुर कोर्ट ने सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। शकूर को कुछ दिन पूर्व ही जासूसी के आरोप में हिरासत में लिया गया था।

Spy Shakoor Khan on Police Remand: जयपुर कोर्ट ने शकूर खान को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, आईएसआई के लिए जासूसी करने का आरोप
खबर विस्तार : -

जयपुरः केंद्र सरकार ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच देश के अंदर छिपे दुश्मन देश के सहयोगियों पर सर्जिकल स्ट्राइक शुरू कर दी है। देश के कोने-कोने से दुश्मन देश और आतंकवादी संगठनों को सूचनाएं भेजने वालों का खुलासा हो रहा है। इन जासूसों को गिरफ्तार कर कानून के माध्यम से सजा दिलाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोपी शकूर खान को जयपुर कोर्ट ने सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। शकूर को कुछ दिन पूर्व ही जासूसी के आरोप में हिरासत में लिया गया था।

दानिश के साथ नियमित संपर्क में था शकूर

जयपुर कोर्ट में मंगलवार को शकूर खान को पेश किया गया, जहां कोर्ट ने मामले की सुनवाई और पुलिस की दलीलें सुनने के बाद शकूर को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। कोर्ट में पूछताछ के दौरान पता चला कि वह दानिश के साथ नियमित संपर्क में था और पाकिस्तान में कई नंबरों पर व्हाट्सएप कॉल के जरिए आईएसआई के लोगों से बात करता रहता था। बता दें कि, खुफिया विभाग की टीम ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में शकूर खान को बीते 28 मई को हिरासत में लिया था। वह जैसलमेर जिला रोजगार कार्यालय में क्लर्क के तौर पर लंबे समय से काम कर रहा था। एक अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय में काम करने वाले शकूर खान के डिवाइस में पाकिस्तान से जुड़े फोन नंबर स्टोर पाए गए। शकूर खान के बारे में ऐसी सूचनाएं मिली थीं कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी कर सकता है। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर खुफिया विभाग उस पर निगरानी रख रहा था, जब पर्याप्त सबूत मिले, तो उसे हिरासत में लिया गया। शकूर खान से जैसलमेर में लंबी पूछताछ करने के बाद खुफिया विभाग की टीम उसको अपने साथ लेकर जयपुर रवाना हो गई थी।

विपक्षी दलों के राजनेताओं से भी जुड़े हैं शकूर के तार

आधिकारिक सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार, 'जासूस' शकूर खान राजस्थान की पिछली कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद के निजी सहायक के तौर पर काम कर रहा था। शकूर खान और मोहम्मद के गांव एक दूसरे से करीब आठ किलोमीटर दूर हैं। मोहम्मद दो बार विधायक और मंत्री रह चुके हैं और पिछली अशोक गहलोत सरकार के नेतृत्व में चुनाव भी लड़ चुके हैं। शकूर की गिरफ्तारी के बाद केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चिंता जताई थी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अभी विदेश दौरे से आया हूं और मुझे बताया गया है कि सालेह मोहम्मद के निजी सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शकूर से जुड़े सभी संबंधों की जल्द से जल्द जांच की जानी चाहिए और देश की सुरक्षा से समझौता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

आईएसआई के लिए लंबे समय से काम कर रहा है दानिश

पाकिस्तान हाई कमिशन में काम करने वाला अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश का नाम कुछ दिनों से सुर्खियों में है। दानिश को भारत सरकार ने 13 मई को परसोना नॉन ग्राटा डेक्लेयर करते हुए देश छोड़ने का आदेश दिया था। इसके बाद से ही लगातार उसके बारे में छानबीन की जा रही थी, जिसमें खुलासा हुआ कि वह आईएसआई का एजेंट था। दानिश इस्लामाबाद में आईएसआई में पोस्टेड था। इस्लामाबाद से ही दानिश का पासपोर्ट भी जारी हुआ था। भारत के लिए दानिश का वीजा 21 जनवरी 2022 को जारी किया गया था। तब से वह लगातार भारत में रह रहा था और भारत में अपने नापाक मंसूबों का कामयाब बनाने की फिराक में था।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी दानिश खान से संपर्क में थी। उसने भी अपने कबूलनामे में बताया था कि वह पाकिस्तान हाई कमीशन के अफसर दानिश के साथ लगातार संपर्क में थी। वह वर्ष 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के संबंध में पाकिस्तान हाई कमीशन दिल्ली में गई थी, जहां उसकी मुलाकात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी। यहां लंबी बातचीत के बाद दानिश ने ज्योति को अपना मोबाइल नंबर दिया था, तब से ज्योति उसके साथ बात करने लगी थी। ज्योति की गिरफ्तारी के बाद उसके परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी का ब्रेन वाश किया गया है, वह ऐसी नहीं थी। 

 

अन्य प्रमुख खबरें