Operation Sindhu: ईरान-इजरायल में सैन्य संघर्ष बढ़ता जा रहा है। इजरायल ने जहां ईरान की राजधानी तेहरान, परमाणु स्थलों और सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है, वहीं ईरान भी इजरायल में सैन्य ठिकानों को ध्वस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। दोनों देशों के बीच जारी जंग में हजारों भारतीय ईरान और इजरायल में फंसे हुए हैं। जिन्हें निकालने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंधु शुरू किया है। जिसके तहत गुरुवार को ईरान से 90 छात्रों समेत 110 भारतीय नागरिकों पहला विमान दिल्ली पहुंचा । वहीं सुरक्षित अपने स्वेदेश लौटने के बाद सभी ने भारत सरकार, ईरान और आर्मेनिया में भारतीय दूतावासों का 'धन्यवाद' किया।
'ऑपरेशन सिंधु' के तहत ईरान से 110 भारतीय नागरिकों को इंडिगो की फ्लाइट '6E 9487' से आर्मेनिया के रास्ते भारत लाया गया। इन 110 छात्रों में से 94 जम्मू-कश्मीर के हैं जबकि 16 अन्य 6 राज्यों के हैं। ईरान से वापस लौटने वाले छात्रों में 54 लड़कियां भी शामिल हैं। देश में सुरक्षित लौटने के बाद इन छात्रों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने एयरपोर्ट पर निकाले गए भारतीय नागरिकों का स्वागत किया।
उधर विदेश मंत्रालय (MEA) ने बुधवार शाम को पुष्टि की कि भारतीय दूतावास के समन्वय से तेहरान में रहने वाले भारतीय छात्रों को शहर से सुरक्षित निकाल लिया गया है। विदेश मंत्रालय ने ईरान में भारतीय नागरिकों को तेहरान में भारतीय दूतावास की आपातकालीन हेल्पलाइन और नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय द्वारा स्थापित नियंत्रण कक्ष के माध्यम से संपर्क में रहने की सलाह दी है। दरअसल अकेले ईरान में ही 10000 से ज्यादा भारतीय फंसे हैं जिनमें आधे से ज्यादा स्टूडेंट्स हैं।
बता दें कि इजरायल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध का आज 7वां दिन है। दोनों देशों के बीच जंग और भी भीषण होती जा रही है। बुधवार को इजरायल के 50 से ज्यादा लड़ाकू विमानों ने ने ईरान की राजधानी तेहरान पर भारी बमबारी की। इस दौरान इजरायली वायुसेना ने तेहरान और पास के करज में ईरान के परमाणु स्थल को निशाना बनाया। इन दोनों परमाणु सुविधाओं में ईरान यूरेनियम संवर्धन में इस्तेमाल होने वाले सेंट्रीफ्यूज बनाता है।
अन्य प्रमुख खबरें
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी
पीयूष गोयल ने कहा- अमेरिका, यूरोपीय संघ, न्यूजीलैंड सहित अन्य देशों से चल रही समझौतों पर बात
Bihar Election Result Live : एनडीए 200 सीटों की ओर, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के लिए झटका