International Yoga Day 2025 : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में विशाल योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) ने 3 लाख लोगों और 40 देशों के राजनयिकों संग योग किया। इस भव्य आयोजन में आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी शामिल हुए। इस बार की योग की थीम 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' है। मंच से प्रधानमंत्री ने योग की बढ़ती महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल देश में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा का विषय बन गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि योग का मतलब दुनिया को जोड़ना है। पीएम ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन का मंत्र है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने देश और दुनिया के सभी लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। आज 11वीं बार पूरी दुनिया 21 जून को एक साथ योग कर रही है। योग का सीधा सा मतलब है जुड़ना और यह देखकर खुशी होती है कि योग ने किस तरह पूरी दुनिया को जोड़ा है। आज योग करोड़ों लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है। मुझे गर्व होता है जब मैं देखता हूँ कि हमारे दिव्यांग साथी ब्रेल लिपि में योग शास्त्र पढ़ते हैं। वैज्ञानिक अंतरिक्ष में योग करते हैं। हर गाँव में युवा साथी योग ओलंपियाड में भाग लेते हैं।
पीएम ने कहा, "दुर्भाग्य से विश्व किसी न किसी तरह के तनाव से गुजर रहा है। अशांति और अस्थिरता बढ़ती जा रही है। ऐसे में योग हमें शांति की दिशा देता है। मैं इस महत्वपूर्ण अवसर पर विश्व समुदाय से एक अनुरोध करना चाहता हूं कि योग सिर्फ एक व्यक्तिगत अभ्यास न रहे बल्कि वैश्विक भागीदारी का माध्यम बने। योग को सार्वजनिक नीति का हिस्सा बनाएं। जब जनता किसी लक्ष्य को पकड़ लेती है, तो हमें उस लक्ष्य को प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता। यहां इस आयोजन में आपके प्रयास दिखाई दे रहे हैं। मैं से हम की भावना भारत की आत्मा के साथ है। जब व्यक्ति अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर समाज के बारे में सोचता है, तभी पूरी मानवता का कल्याण होता है। हमारे लिए भारत की संस्कृति सर्वे भवन्तु सुखन: की रही है।"
पीएम ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन का मंत्र है। इस दौरान पीएम मोदी बोले- अभी नेवी के जहाज में भी योग कार्यक्रम चल रहा है। चाहे ओपेरा हाउस की सीढ़ियां हों या एवरेस्ट की चोटियां या समुंदर का विस्तार हो एक ही संदेश आता है कि योग सभी का है और सभी के लिए है। विशाखापट्टनम के लोगों ने इतना अच्छा आयोजन किया है कि सीएम चंद्रबाबू और पवन कल्याण गारू को बधाई देता हूं।
बता दें, इस कार्यक्रम में 40 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों और योग प्रेमियों ने हिस्सा लिया। वैश्विक मंच पर भारत का योग संदेश मजबूत हो रहा है। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा खास तरह की तैयारियां की गई थीं। साथ ही आरके बीच (RK Beach) पर एक साथ तीन लाख से ज्यादा लोगों के योग करने की व्यवस्था की गई थी।
अन्य प्रमुख खबरें
BSF Action: बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को दबोचा, जांच जारी
अब Air India Express फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण वापस लौटी, 16 मिनट हवा में रहा प्लेन
ED Notice: गूगल और मेटा को ईडी ने भेजा नोटिस, 21 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया
Tata New Trust: टाटा सन्स ने विमान दुर्घटना पीड़ितों के लिए बनाया 500 करोड़ रुपये का ट्रस्ट
Bomb Threatens: दिल्ली और बेंगलुरू के 60 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
PM Modi Bihar And Bengal Visit: प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल को देंगे करोड़ों की सौगात
Mobile Scam: कोविड काल में केजरीवाल सरकार ने 145 करोड़ का किया था घोटालाः आशीष सूद
MONSOON:हिमाचल से काशी तक भयानक मंज़र , जनजीवन अस्तव्यस्त
Monsoon Update: देश के कई हिस्सों में खूब बरसे बदरा, कुछ इलाकों में राहत की फुहार