Sharmistha Panoli: ऑपरेशन सिंदूर पर चुप रहने वाले अभिनेताओं पर विवादित टिप्पणी करने वाली लॉ स्टूडेंट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को गुरुवार को कलकत्ता हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई। जस्टिस राजा बसु ने उन्हें जमानत दे दी है। हालांकि हाईकोर्ट ने शर्मिष्ठा को कई शर्तें पर जमानत दी हैं, जिनका पालन उन्हें करना होगा।
कोर्ट ने शर्मिष्ठा के देश छोड़ने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा कि शर्मिष्ठा चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अनुमति के बिना देश से बाहर नहीं जा सकती। कोर्ट ने शर्मिष्ठा को अपना पासपोर्ट भी जमा करने को कहा है। इतना कोर्ट ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर 10,000 रुपये की जमानत राशि जमा करने को भी कहा। इसके अलावा बंगाल पुलिस को उनकी सुरक्षा बढ़ाने का भी आदेश जारी किया है। दरअसल शर्मिष्ठा ने दावा किया है कि उनकी टिप्पणी के बाद उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
कोर्ट ने कहा कि यह मानते हुए कि इस देश में सभी लोगों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, वे खुलकर अपने विचार रख सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे जो मन में आए बोलते रहेंगे। हर चीज की अपनी सीमाएं होती हैं। अगर सजा सात साल से कम है तो इसका मतलब यह नहीं है कि पुलिस को गिरफ्तार करने का अधिकार नहीं है।
भारतीय न्याय संहिता की धारा 35 के तहत सभी पुलिस को गिरफ्तार करने का पूरा अधिकार दिया गया है। हमारे देश में हर समुदाय, धर्म और संप्रदाय के लोग रहते हैं। ऐसे में सभी को अपनी बात कहने से पहले पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। इसके बाद ही कुछ कहना चाहिए। कुछ भी कहने से पहले यह सोचना चाहिए कि इसका नतीजा क्या होगा।
बता दें कि शर्मिष्ठा पनोली पर सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर ऑपरेशन सिंदूर पर चुप रहने वाले अभिनेताओं पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप है। ऐसा करके उन्होंने एक धर्म विशेष के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की थी। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की थी। पुलिस ने उन्हें 30 मई को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। लेकिन अब उन्हें कोलकाता हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है।
अन्य प्रमुख खबरें
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर
नए साल पर जाना चाहते हैं काशी तो पहले ही जान लीजिए वहां का हाल, कैसी है व्यवस्था
नमो भारत रैपिड रेल की सुरक्षा को मिलेगी मजबूती, यूपी एसएसएफ को ट्रेंड कर रही सीआईएसएफ