Indore Couple Missing: मेघालय के शिलांग हनीमून मनाने गए इंदौर के नवविवाहिता कपल सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) के लापता होने और उसके पति राजा रघुवंशी ( Raja Raghuvanshi Murder ) की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। वहीं, सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने मेघालय पुलिस की थ्योरी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले को सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की है।
देवी सिंह ने बताया कि उनकी बेटी सोनम और दामाद राजा 20 मई को हनीमून के लिए शिलांग गए थे। 23 मई को दोनों नोंग्रियाट गांव में डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज पर घूमने के बाद लापता हो गए। 2 जून को राजा का शव सोहरा के पास वीसावडोंग झरने की खड्ड से बरामद हुआ और पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि हुई। अभी तक सोनम का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने मेघालय सरकार और शिलांग पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा, "शिलांग पुलिस ने पहले दिन से ही इस मामले में लापरवाही बरती। अगर समय रहते कार्रवाई की गई होती तो शायद आज मेरी बेटी सुरक्षित होती।" देवी सिंह ने मेघालय पुलिस पर सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "सोनम का रेनकोट, राजा की टी-शर्ट और मोबाइल एक्टिवा स्कूटी में था, जो सीसीटीवी में दिख रहा है। फिर ये सामान शव तक कैसे पहुंचा?
शव 200 फीट गहरी खाई में कूड़े के ढेर पर मिला, जबकि हत्या ऊपर हुई थी। शव के पास ही हथियार भी मिला। अगर पुलिस सक्षम होती तो सबूत नष्ट नहीं होते।" उन्होंने सवाल उठाया, "अगर पर्यटक शिलांग आते हैं तो क्या सरकार को उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए? खतरनाक पहाड़ों और गहरी खाइयों वाली जगह पर पुलिस या गार्ड क्यों नहीं तैनात रहते?"
बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर रहने वाले नवविवाहिता कपल राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। शादी के नौ दिन बाद 20 मई को नवविवाहित जोड़ा हनीमून के लिए मेघालय रवाना हो गया। 23 मई को शिलांग के नोंग्रियाट गांव में डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज देखने के बाद दोनों लापता हो गए। 24 मई को उनकी किराए की स्कूटी सोहरा के पास लावारिस हालत में मिली। 2 जून को राजा का शव वैसावाडोंग झरने के पास एक खाई में मिला, जिसकी पहचान उसके हाथ पर बने 'राजा' टैटू से हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई, जिससे मामला और रहस्यमय हो गया। जबकि सोनम रघुवंशी अभी भी लापता है।
अन्य प्रमुख खबरें
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी
पीयूष गोयल ने कहा- अमेरिका, यूरोपीय संघ, न्यूजीलैंड सहित अन्य देशों से चल रही समझौतों पर बात
Bihar Election Result Live : एनडीए 200 सीटों की ओर, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के लिए झटका
दिल्ली विस्फोट पर बोले उमर अब्दुल्ला-“हर कश्मीरी आतंकवादी नहीं है”