Indore Couple Missing: मेघालय के शिलांग हनीमून मनाने गए इंदौर के नवविवाहिता कपल सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) के लापता होने और उसके पति राजा रघुवंशी ( Raja Raghuvanshi Murder ) की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। वहीं, सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने मेघालय पुलिस की थ्योरी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले को सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की है।
देवी सिंह ने बताया कि उनकी बेटी सोनम और दामाद राजा 20 मई को हनीमून के लिए शिलांग गए थे। 23 मई को दोनों नोंग्रियाट गांव में डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज पर घूमने के बाद लापता हो गए। 2 जून को राजा का शव सोहरा के पास वीसावडोंग झरने की खड्ड से बरामद हुआ और पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि हुई। अभी तक सोनम का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने मेघालय सरकार और शिलांग पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा, "शिलांग पुलिस ने पहले दिन से ही इस मामले में लापरवाही बरती। अगर समय रहते कार्रवाई की गई होती तो शायद आज मेरी बेटी सुरक्षित होती।" देवी सिंह ने मेघालय पुलिस पर सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "सोनम का रेनकोट, राजा की टी-शर्ट और मोबाइल एक्टिवा स्कूटी में था, जो सीसीटीवी में दिख रहा है। फिर ये सामान शव तक कैसे पहुंचा?
शव 200 फीट गहरी खाई में कूड़े के ढेर पर मिला, जबकि हत्या ऊपर हुई थी। शव के पास ही हथियार भी मिला। अगर पुलिस सक्षम होती तो सबूत नष्ट नहीं होते।" उन्होंने सवाल उठाया, "अगर पर्यटक शिलांग आते हैं तो क्या सरकार को उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए? खतरनाक पहाड़ों और गहरी खाइयों वाली जगह पर पुलिस या गार्ड क्यों नहीं तैनात रहते?"
बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर रहने वाले नवविवाहिता कपल राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। शादी के नौ दिन बाद 20 मई को नवविवाहित जोड़ा हनीमून के लिए मेघालय रवाना हो गया। 23 मई को शिलांग के नोंग्रियाट गांव में डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज देखने के बाद दोनों लापता हो गए। 24 मई को उनकी किराए की स्कूटी सोहरा के पास लावारिस हालत में मिली। 2 जून को राजा का शव वैसावाडोंग झरने के पास एक खाई में मिला, जिसकी पहचान उसके हाथ पर बने 'राजा' टैटू से हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई, जिससे मामला और रहस्यमय हो गया। जबकि सोनम रघुवंशी अभी भी लापता है।
अन्य प्रमुख खबरें
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर
नए साल पर जाना चाहते हैं काशी तो पहले ही जान लीजिए वहां का हाल, कैसी है व्यवस्था
नमो भारत रैपिड रेल की सुरक्षा को मिलेगी मजबूती, यूपी एसएसएफ को ट्रेंड कर रही सीआईएसएफ