Indore Couple Missing: मेघालय के शिलांग हनीमून मनाने गए इंदौर के नवविवाहिता कपल सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) के लापता होने और उसके पति राजा रघुवंशी ( Raja Raghuvanshi Murder ) की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। वहीं, सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने मेघालय पुलिस की थ्योरी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले को सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की है।
देवी सिंह ने बताया कि उनकी बेटी सोनम और दामाद राजा 20 मई को हनीमून के लिए शिलांग गए थे। 23 मई को दोनों नोंग्रियाट गांव में डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज पर घूमने के बाद लापता हो गए। 2 जून को राजा का शव सोहरा के पास वीसावडोंग झरने की खड्ड से बरामद हुआ और पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि हुई। अभी तक सोनम का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने मेघालय सरकार और शिलांग पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा, "शिलांग पुलिस ने पहले दिन से ही इस मामले में लापरवाही बरती। अगर समय रहते कार्रवाई की गई होती तो शायद आज मेरी बेटी सुरक्षित होती।" देवी सिंह ने मेघालय पुलिस पर सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "सोनम का रेनकोट, राजा की टी-शर्ट और मोबाइल एक्टिवा स्कूटी में था, जो सीसीटीवी में दिख रहा है। फिर ये सामान शव तक कैसे पहुंचा?
शव 200 फीट गहरी खाई में कूड़े के ढेर पर मिला, जबकि हत्या ऊपर हुई थी। शव के पास ही हथियार भी मिला। अगर पुलिस सक्षम होती तो सबूत नष्ट नहीं होते।" उन्होंने सवाल उठाया, "अगर पर्यटक शिलांग आते हैं तो क्या सरकार को उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए? खतरनाक पहाड़ों और गहरी खाइयों वाली जगह पर पुलिस या गार्ड क्यों नहीं तैनात रहते?"
बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर रहने वाले नवविवाहिता कपल राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। शादी के नौ दिन बाद 20 मई को नवविवाहित जोड़ा हनीमून के लिए मेघालय रवाना हो गया। 23 मई को शिलांग के नोंग्रियाट गांव में डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज देखने के बाद दोनों लापता हो गए। 24 मई को उनकी किराए की स्कूटी सोहरा के पास लावारिस हालत में मिली। 2 जून को राजा का शव वैसावाडोंग झरने के पास एक खाई में मिला, जिसकी पहचान उसके हाथ पर बने 'राजा' टैटू से हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई, जिससे मामला और रहस्यमय हो गया। जबकि सोनम रघुवंशी अभी भी लापता है।
अन्य प्रमुख खबरें
RSS के 100वें वर्ष पर पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई
Pandit Chhannulal Mishra: पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को सरकार देगी 1-1 करोड़, सीएम ने किया ऐलान
भारत यात्रा पर पुतिनः मोदी से मुलाकात तय, अमेरिका की बढ़ी चिंता
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने कैबिनेट में लिया ये फैसला
DA Hike: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ गई इतनी सैलरी
पाक जासूसी नेटवर्क पर एक्शन, वसीम अख्तर भी गिरफ्तार
IAF Squadron Expansion : भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन संख्या में होगा इजाफा, ताकत में आएगा बड़ा उछाल
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी, छोटा कार्यकर्ता भी बन सकता है प्रधानमंत्री: हरीश
अक्टूबर 2025 में व्रत और त्योहारों की बहार, नवरात्रि से लेकर छठ तक रहेगी भक्ति की धूम
शेयर बाजार में मिलाजुला रुखः बैंकिंग शेयरों की बदौलत हल्की बढ़त, एफआईआई की बिकवाली जारी