Indigo Emergency Landing: तूफान में फंसा विमान...मची चीख पुकार, श्रीनगर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

खबर सार :-
दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान 6E 2142 बुधवार शाम को तूफान में फंस गई। जैसे ही फ्लाइट में झटके लगने शुरू हुए उसमें सवार यात्री डर से लोग चीखने लगे।

खबर विस्तार : -

Indigo Emergency Landing:  दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान 6E 2142 बुधवार शाम को तूफान में फंस गई। जैसे ही फ्लाइट में झटके लगने शुरू हुए उसमें सवार यात्री डर से चीखने लगे। जिसके बाद पायलट ने हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) श्रीनगर को सूचित किया और एक आपातकालीन लैंडिंग की। इंडिगो एयरलाइंस में 227 यात्री सवार थे। फिलहाल सभी यात्री और विमान पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हालांकि तूफान की चपेट में आने से इंडियो विमान का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

Indigo Emergency Landing: विमान का आगे का हिस्सा टूटा 

सुरक्षित लैंडिंग के बाद विमान का नोज यानी आगे का हिस्सा टूट गया था। इस वजह से, एयरलाइंस ने विमान को एओजी के रूप में घोषित किया है, अर्थात, यह विमान अब उड़ान भरने की स्थिति में नहीं है। इंडिगो ने कहा, ओलावृष्टि के कारण आपातकालीन स्थिति बनाई गई थी। हालांकि, यह नहीं बताया कि सामने का हिस्सा कैसे टूट गया है।

अफरा-तफरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस अफरा-तफरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग भगवान से अपने जीवन को बचाने के लिए विनती कर रहे हैं। यह बताया जा रहा है कि उस समय जब टर्बुलेंस आई, तो लोगों का सामान भी इधर -उधर गिर गया। खराब मौसम के बावजूद, विमान सुरक्षित रूप से पायलट और चालक दल के सूझबूझ के कारण शाम 18.30 बजे श्रीनगर हवाई अड्डे पर उतरा। सभी यात्री और हवाई श्रमिक पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हालांकि, विमान के नोज के हिस्से को नुकसान हुआ है।

इंडिगो ने कहा, "हम सलाह देते हैं कि सभी यात्री हवाई अड्डे के लिए रवाना होने से पहले अपनी उड़ान की नई स्थिति की जांच करें और यात्रा के लिए अतिरिक्त समय निर्धारित करें, क्योंकि खराब मौसम के कारण स्थानीय यातायात भी प्रभावित हो सकता है।

दिल्ली-एनसीआर में अचानक बदला मौसम  

बता दें कि बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम अचानक बदल गया था। गरज के साथ भारी बारिश हुई थी, ओला भी गिर गया। यह बताया जा रहा है कि इस एक बारिश के कारण, पेड़ जगह से दूसरे स्थान पर गिर गए और मेट्रो सेवाएं भी प्रभावित हुईं।

अन्य प्रमुख खबरें