Indian Railway : रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। रेल मंत्रालय ने आगामी त्योहारों में यात्रियों की भीड़ कम करने और यात्रा को आसान बनाने के लिए एक नई प्रायोगिक "राउंड ट्रिप पैकेज फॉर फेस्टिव रश" योजना की घोषणा की है। रेलवे बोर्ड द्वारा 8 अगस्त 2025 को जारी सर्कुलर के अनुसार, इस योजना के तहत, यदि यात्री एक ही श्रेणी, एक ही मूल (जहां से यात्रा शुरू करनी है) और एक ही गंतव्य (जहां जाना है) के लिए दोनों तरफ के कन्फर्म टिकट बुक करते हैं, तो उन्हें वापसी यात्रा के मूल किराए में 20% की छूट मिलेगी।
खबरों के अनुसार, "राउंड ट्रिप पैकेज फॉर फेस्टिव रश" योजना के तहत, ऐसे ट्रेन टिकटों की बुकिंग 14 अगस्त 2025 से शुरू होगी, जिनमें यात्रा 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच होनी चाहिए। वापसी यात्रा 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच "कनेक्टिंग जर्नी" सुविधा के माध्यम से बुक की जानी चाहिए। वापसी टिकट बुकिंग पर अग्रिम आरक्षण अवधि लागू नहीं होगी। यह योजना उन ट्रेनों को छोड़कर, जिनमें फ्लेक्सी-फ़ेयर प्रणाली लागू है, सभी श्रेणियों और ट्रेनों पर लागू होगी और केवल कन्फर्म टिकटों पर ही मान्य होगी। टिकटों पर छूट पाने के लिए, यात्री को पहले आगे की टिकट बुक करनी होगी और फिर उसी श्रेणी और ओ-डी जोड़ी के लिए कनेक्टिंग जर्नी सुविधा के साथ वापसी टिकट बुक करना होगा। यह सुविधा ऑनलाइन और काउंटर दोनों पर उपलब्ध है। खास बात यह है कि इस योजना के तहत बुक किए गए टिकटों पर कोई धनवापसी, सुधार या अन्य छूट नहीं दी जाएगी।
अमृत भारत योजना के तहत, देश भर में 1,300 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिनमें से 104 का काम पूरा हो चुका है। इस योजना का उद्देश्य पूरे रेलवे नेटवर्क में स्टेशनों का सुधार और आधुनिकीकरण करना तथा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2023 में स्टेशन पुनर्विकास योजना की आधारशिला रखी थी। जिन 1,300 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य पूरा होने वाला है, उनमें से 132 महाराष्ट्र में स्थित हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
चोमू मस्जिद विवाद: आधी रात को पथराव, छह जवान घायल, इंटरनेट सेवाएं निलंबित
सोनांचल सेवा मंच का स्थापना दिवस संपन्न, अनूप सेठ बने अध्यक्ष
Veer Bal Diwas 2025: वीर बाल दिवस पर PM मोदी ने साहिबजादों की शहादत को किया नमन
Jaipur Chomu Violence: जयपुर के चौमू में मस्जिद के बाहर भारी बवाल, पुलिस पर पथराव, इंटरनेट बंद
Alhind Air: तीन नई एयरलाइंस को मिली मंजूरी, अल हिंद एयर, शंख एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को मिला NOC
PM मोदी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धाजलि, बोले- उनका योगदान कभी नहीं भूलेगा देश
आधुनिकता के बीच अपनी जड़ों की ओर लौटता भारतः 25 दिसंबर को देश मना रहा तुलसी पूजन दिवस
रामपुर में खनन प्रकरण पर डीएम सख्त, देर रात सड़क पर उतरकर किया औचक चेकिंग अभियान