Indian Railway : रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। रेल मंत्रालय ने आगामी त्योहारों में यात्रियों की भीड़ कम करने और यात्रा को आसान बनाने के लिए एक नई प्रायोगिक "राउंड ट्रिप पैकेज फॉर फेस्टिव रश" योजना की घोषणा की है। रेलवे बोर्ड द्वारा 8 अगस्त 2025 को जारी सर्कुलर के अनुसार, इस योजना के तहत, यदि यात्री एक ही श्रेणी, एक ही मूल (जहां से यात्रा शुरू करनी है) और एक ही गंतव्य (जहां जाना है) के लिए दोनों तरफ के कन्फर्म टिकट बुक करते हैं, तो उन्हें वापसी यात्रा के मूल किराए में 20% की छूट मिलेगी।
खबरों के अनुसार, "राउंड ट्रिप पैकेज फॉर फेस्टिव रश" योजना के तहत, ऐसे ट्रेन टिकटों की बुकिंग 14 अगस्त 2025 से शुरू होगी, जिनमें यात्रा 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच होनी चाहिए। वापसी यात्रा 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच "कनेक्टिंग जर्नी" सुविधा के माध्यम से बुक की जानी चाहिए। वापसी टिकट बुकिंग पर अग्रिम आरक्षण अवधि लागू नहीं होगी। यह योजना उन ट्रेनों को छोड़कर, जिनमें फ्लेक्सी-फ़ेयर प्रणाली लागू है, सभी श्रेणियों और ट्रेनों पर लागू होगी और केवल कन्फर्म टिकटों पर ही मान्य होगी। टिकटों पर छूट पाने के लिए, यात्री को पहले आगे की टिकट बुक करनी होगी और फिर उसी श्रेणी और ओ-डी जोड़ी के लिए कनेक्टिंग जर्नी सुविधा के साथ वापसी टिकट बुक करना होगा। यह सुविधा ऑनलाइन और काउंटर दोनों पर उपलब्ध है। खास बात यह है कि इस योजना के तहत बुक किए गए टिकटों पर कोई धनवापसी, सुधार या अन्य छूट नहीं दी जाएगी।
अमृत भारत योजना के तहत, देश भर में 1,300 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिनमें से 104 का काम पूरा हो चुका है। इस योजना का उद्देश्य पूरे रेलवे नेटवर्क में स्टेशनों का सुधार और आधुनिकीकरण करना तथा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2023 में स्टेशन पुनर्विकास योजना की आधारशिला रखी थी। जिन 1,300 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य पूरा होने वाला है, उनमें से 132 महाराष्ट्र में स्थित हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
लेह में हिंसा के आरोप में सोनम वांगचुक गिरफ्तार, इंटरनेट सेवाएं बंद
दिल्ली हाईकोर्ट से समीर वानखेड़े को बड़ा झटका, आर्यन खान की वेबसीरीज पर दायर मानहानि याचिका खारिज
दुश्मनों का काल 'MiG-21' फाइटर जेट रिटायर...1965 समेत कई युद्धों में निभाई अहम भूमिका
ग्रेटर नोएडा में ‘इंटरनेशनल ट्रेड शो’ में उद्यमियों से मिले पीएम मोदी, उनके काम को लेकर ली जानकारी
Leh Ladakh Protest: चार प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद से कफ्यू जारी, देख लीजिए अभी कैसी है स्थिति
Ladakh Protest: लेह-लद्दाख में हिंसक हुआ युवाओं का आंदोलन...CRPF की गाड़ी और भाजपा का दफ्तर भी फूंका
स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की शर्मनाक करतूत का खुलासा, 17 लड़कियों ने लगाया यौन शोषण का आरोप