Indian Railway : रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। रेल मंत्रालय ने आगामी त्योहारों में यात्रियों की भीड़ कम करने और यात्रा को आसान बनाने के लिए एक नई प्रायोगिक "राउंड ट्रिप पैकेज फॉर फेस्टिव रश" योजना की घोषणा की है। रेलवे बोर्ड द्वारा 8 अगस्त 2025 को जारी सर्कुलर के अनुसार, इस योजना के तहत, यदि यात्री एक ही श्रेणी, एक ही मूल (जहां से यात्रा शुरू करनी है) और एक ही गंतव्य (जहां जाना है) के लिए दोनों तरफ के कन्फर्म टिकट बुक करते हैं, तो उन्हें वापसी यात्रा के मूल किराए में 20% की छूट मिलेगी।
खबरों के अनुसार, "राउंड ट्रिप पैकेज फॉर फेस्टिव रश" योजना के तहत, ऐसे ट्रेन टिकटों की बुकिंग 14 अगस्त 2025 से शुरू होगी, जिनमें यात्रा 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच होनी चाहिए। वापसी यात्रा 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच "कनेक्टिंग जर्नी" सुविधा के माध्यम से बुक की जानी चाहिए। वापसी टिकट बुकिंग पर अग्रिम आरक्षण अवधि लागू नहीं होगी। यह योजना उन ट्रेनों को छोड़कर, जिनमें फ्लेक्सी-फ़ेयर प्रणाली लागू है, सभी श्रेणियों और ट्रेनों पर लागू होगी और केवल कन्फर्म टिकटों पर ही मान्य होगी। टिकटों पर छूट पाने के लिए, यात्री को पहले आगे की टिकट बुक करनी होगी और फिर उसी श्रेणी और ओ-डी जोड़ी के लिए कनेक्टिंग जर्नी सुविधा के साथ वापसी टिकट बुक करना होगा। यह सुविधा ऑनलाइन और काउंटर दोनों पर उपलब्ध है। खास बात यह है कि इस योजना के तहत बुक किए गए टिकटों पर कोई धनवापसी, सुधार या अन्य छूट नहीं दी जाएगी।
अमृत भारत योजना के तहत, देश भर में 1,300 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिनमें से 104 का काम पूरा हो चुका है। इस योजना का उद्देश्य पूरे रेलवे नेटवर्क में स्टेशनों का सुधार और आधुनिकीकरण करना तथा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2023 में स्टेशन पुनर्विकास योजना की आधारशिला रखी थी। जिन 1,300 स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य पूरा होने वाला है, उनमें से 132 महाराष्ट्र में स्थित हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
मोची रामचेत का बीमारी से निधन, राहुल गांधी ने की थी मदद, गांव में शोक की लहर
लालकिला क्षेत्र में धमाका, केंद्र और दिल्ली पुलिस पर सवाल, कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच की मांग
दिल्लीः लाल किला धमाके की जांच में जुटी एजेंसियां, सोशल मीडिया पर पैनी नजर
Delhi i20 Blast : कार में विस्फोट, 11 की मौत, अमित शाह ने कहा—हर एंगल से होगी जांच
Delhi Red Fort Explosion: लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुआ धमाका, आठ की मौत, 24 लोग घायल
Lucknow Doctor Arrested : आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश, महिला डॉक्टर शाहीन गिरफ्तार, कार से AK-47 बरामद
देश में बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम, 2,900 किलो विस्फोटक बरामद, दो डॉक्टर समेत 7 गिरफ्तार
बड़ी खुशखबरी! मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की बढ़ाई गई इतनी राशि
आईएसआईएस की बड़ी साजिश नाकाम: आरएसएस लखनऊ कार्यालय और दिल्ली के आजादपुर बाजार को उड़ाने की थी तैयारी