नई दिल्लीः दक्षिण पश्चिमी हिंद महासागर क्षेत्र में तैनात भारतीय नौसेना का स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस टेग पोर्ट कॉल के लिए सेशेल्स के विक्टोरिया पोर्ट पर पहुंच गया है। भारतीय नौसेना बैंड के साथ जहाज से एक मार्चिंग टुकड़ी 29 जून को सेशेल्स के 49वें राष्ट्रीय दिवस पर परेड में भाग लेगी। इस दौरान जहाज पर तैनात हेलीकॉप्टर का फ्लाईपास्ट भी किया जाएगा। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच समुद्री सुरक्षा सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है।
भारतीय नौसेना के कैप्टन विवेक मधवाल ने कहा कि इस यात्रा के दौरान जहाज के कमांडिंग ऑफिसर सेशेल्स के वरिष्ठ सरकारी और सैन्य अधिकारियों से मिलेंगे। इसमें रक्षा बलों के प्रमुख, सेशेल्स पीपुल्स डिफेंस फोर्सेज (एसपीडीएफ) के चीफ ऑफ स्टाफ और सेशेल्स में भारत के उच्चायुक्त भी शामिल होंगे। जहाज पर कार्यक्रम के अनुसार, भारतीय नौसेना और एसपीडीएफ के बीच औपचारिक वार्ता होगी, जिसमें सहयोगी जुड़ाव और आपसी सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसके अलावा, जहाज के कर्मचारी औपचारिक रूप से भारत से भेजे गए रक्षा उपकरण और पुर्जे सौंपेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ के अनुरूप योग सत्र भी सेशेल्स पीपुल्स डिफेंस फोर्सेज, भारतीय प्रवासियों और जहाज के चालक दल के प्रतिभागियों के साथ सांस्कृतिक आउटरीच के हिस्से के रूप में कार्यक्रम का हिस्सा हैं। INS टेग पर एक सांस्कृतिक संध्या की भी योजना बनाई गई है। इस कार्यक्रम में भारतीय उच्चायोग, सेशेल्स के रक्षा बलों के प्रमुख, SPDF के अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। जहाज पर आगंतुकों के प्रवेश की व्यवस्था की गई है, जिससे भारतीय नौसेना की भूमिका और क्षमताओं की समझ बढ़ेगी।
अपने बंदरगाह दौरे के समापन पर, INS टेग सेशेल्स तट रक्षक के कर्मियों के साथ रवाना होगा और 30 जून से 02 जुलाई तक सेशेल्स जहाज के साथ संयुक्त विशेष आर्थिक क्षेत्र (EEZ) निगरानी करेगा। इस यात्रा के पूरा होने पर, जहाज एससीजी कर्मियों को उतार देगा और तैनाती के अगले चरण के लिए आगे बढ़ेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
आधार कार्ड में संशोधन एवं अपडेट करने के लिए देना होगा ज्यादा शुल्क, देख लीजिए नई लिस्ट
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट की शरण में पत्नी, कहा- बिना शर्त रिहा करें
RSS के 100वें वर्ष पर पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई
Pandit Chhannulal Mishra: पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को सरकार देगी 1-1 करोड़, सीएम ने किया ऐलान
भारत यात्रा पर पुतिनः मोदी से मुलाकात तय, अमेरिका की बढ़ी चिंता
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने कैबिनेट में लिया ये फैसला
DA Hike: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ गई इतनी सैलरी
पाक जासूसी नेटवर्क पर एक्शन, वसीम अख्तर भी गिरफ्तार
IAF Squadron Expansion : भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन संख्या में होगा इजाफा, ताकत में आएगा बड़ा उछाल
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी, छोटा कार्यकर्ता भी बन सकता है प्रधानमंत्री: हरीश