Pulwama Attack: भारत का बड़ा एक्शन, शोएब अख्तर समेत कई पाकिस्तानी YouTube चैनलों पर लगा बैन

खबर सार : -
Pulwama Attack: भारत सरकार के गृह मंत्रालय की संस्तुति पर इन पाकिस्तानी YouTube चैनलों पर प्रतिबंध लगाया गया है। ये चैनल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई दुखद आतंकी घटना की पृष्ठभूमि में भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ

खबर विस्तार : -

India Bans Pakistani YouTube Channels : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pulwama Terrorist Attack) के बाद भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इस बीच भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें प्रतिबंधित कर दिया है। इस फैसले के बाद आरजू काजमी, एआरवाई न्यूज, शोएब अख्तर समेत कई पाकिस्तानी YouTube चैनल अब भारत में नहीं दिखेंगे।

India Bans Pakistani YouTube Channels : इन चैनलों पर लगा प्रतिबंध

भारत ने जिन पाकिस्तानी YouTube चैनलों पर कार्रवाई की है, उनमें समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, डॉन न्यूज, इरशाद भट्टी, रफ्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस, जियो न्यूज, समा स्पोर्ट्स, जीएनएन, अस्मा शिराजी, मुनीब फारूक, सुनो न्यूज एचडी, रजी नामा, उजैर क्रिकेट और उमर चीमा एक्सक्लूसिव शामिल हैं। 

भड़काऊ और भ्रामक सामग्री कर रहे थे प्रसारित 

बता दें कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय की संस्तुति पर इन पाकिस्तानी YouTube चैनलों पर प्रतिबंध लगाया गया है। ये चैनल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई दुखद आतंकी घटना की पृष्ठभूमि में भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और समुदाय के प्रति संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान प्रसारित कर रहे थे।

Pulwama Terrorist Attack: पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द

इसके साथ ही भारत सरकार पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी वीजा छूट को रद्द करने, पाकिस्तानी दूतावास को बंद करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया है। इस फैसले से अटारी बॉर्डर चेकपोस्ट भी बंद हो जाएगी, जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच जमीनी संपर्क भी खत्म हो जाएगा। ये सभी फैसले भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक स्थिरता को ध्यान में रखते हुए लिए गए हैं।

गौरतलब है कि भारत ने यह कदम कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को देखते हुए उठाया है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कई अन्य घायल हो गए थे।

अन्य प्रमुख खबरें