PAK पर एक्शन की फुल तैयारी ! PM मोदी ने वायुसेना प्रमुख के साथ की हाई लेवल मीटिंग

खबर सार : -
आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान से पहलगाम का बदला लेने के लिए भारत पूरी तरह तैयार है। इस बार बड़ा हमला करने की योजना है, ताकि आतंकवाद और पाकिस्तान की कमर तोड़ी जा सके। इसी कड़ी में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ ने रविवार को PM Modi से मुलाकात की।

खबर विस्तार : -

India-Pakistan Tensions: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। सबकी निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं। हमले का जवाब देने के लिए पीएम मोदी लगातार तीनों सेनाओं के प्रमुखों से अलग-अलग ताबड़तोड़ बैठकें कर रहे हैं। इस बीच रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने पीएम मोदी से मुलाकात की। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दोनों के बीच हुई यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।

India-Pakistan Tensions:  पाकिस्तान पर एक्शन की फुल तैयारी 

दरअसल आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान से पहलगाम का बदला लेने के लिए भारत पूरी तरह तैयार है। इस बार बड़ा हमला करने की योजना है, ताकि आतंकवाद और पाकिस्तान की कमर तोड़ी जा सके। इसकी झलक भी दिखने लगी है। भारत ने कूटनीतिक तौर पर पाकिस्तान पर हमला तो कर दिया है। अब सैन्य कार्रवाई की बारी है। इसी कड़ी में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। करीब 40 मिनट तक हुई इस हाई लेवल मीटिंग में PM मोदी को कई अहम जानकारी दी हैं। इससे पहले पीएम मोदी शनिवार को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी से मिले थे।

PM Modi ने सेना को दी खुली छूट

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे हालात की समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुखों, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ अहम बैठक कर चुके है। इस दौरान सरकार ने हालात से निपटने के लिए सेना को खुली छूट देने का फैसला किया। मौजूदा समय में ये मुलाकातें काफी अहम हैं। 

हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले 26 लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों पर शिकंजा कस दिया है। इससे बौखलाया पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान पिछले दस दिनों से नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी कर रहा है। हालांकि भारतीय सेना ने इसका तुरंत और सटीक जवाब दे रही है। इस हालात को देखते हुए पीएम मोदी और वायुसेना प्रमुख के बीच होने वाली बैठक काफी अहम मानी जा रही है। 

एक तरफ जहां पाकिस्तान लगातार नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ वह भारतीय सेना से जुड़े संस्थानों पर साइबर हमले भी कर रहा है। पाकिस्तान अब तक भारतीय सेना से जुड़े शिक्षण संस्थानों, मेडिकल संस्थानों और कल्याण संबंधी वेबसाइटों पर साइबर हमले कर चुका है। हालांकि, पहले से सतर्क साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के इरादों को नाकाम कर दिया।

अन्य प्रमुख खबरें