India-Pakistan Tensions: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। सबकी निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं। हमले का जवाब देने के लिए पीएम मोदी लगातार तीनों सेनाओं के प्रमुखों से अलग-अलग ताबड़तोड़ बैठकें कर रहे हैं। इस बीच रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने पीएम मोदी से मुलाकात की। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दोनों के बीच हुई यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।
India-Pakistan Tensions: पाकिस्तान पर एक्शन की फुल तैयारी
दरअसल आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान से पहलगाम का बदला लेने के लिए भारत पूरी तरह तैयार है। इस बार बड़ा हमला करने की योजना है, ताकि आतंकवाद और पाकिस्तान की कमर तोड़ी जा सके। इसकी झलक भी दिखने लगी है। भारत ने कूटनीतिक तौर पर पाकिस्तान पर हमला तो कर दिया है। अब सैन्य कार्रवाई की बारी है। इसी कड़ी में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। करीब 40 मिनट तक हुई इस हाई लेवल मीटिंग में PM मोदी को कई अहम जानकारी दी हैं। इससे पहले पीएम मोदी शनिवार को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी से मिले थे।
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे हालात की समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुखों, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ अहम बैठक कर चुके है। इस दौरान सरकार ने हालात से निपटने के लिए सेना को खुली छूट देने का फैसला किया। मौजूदा समय में ये मुलाकातें काफी अहम हैं।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले 26 लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों पर शिकंजा कस दिया है। इससे बौखलाया पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान पिछले दस दिनों से नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी कर रहा है। हालांकि भारतीय सेना ने इसका तुरंत और सटीक जवाब दे रही है। इस हालात को देखते हुए पीएम मोदी और वायुसेना प्रमुख के बीच होने वाली बैठक काफी अहम मानी जा रही है।
एक तरफ जहां पाकिस्तान लगातार नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ वह भारतीय सेना से जुड़े संस्थानों पर साइबर हमले भी कर रहा है। पाकिस्तान अब तक भारतीय सेना से जुड़े शिक्षण संस्थानों, मेडिकल संस्थानों और कल्याण संबंधी वेबसाइटों पर साइबर हमले कर चुका है। हालांकि, पहले से सतर्क साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के इरादों को नाकाम कर दिया।
अन्य प्रमुख खबरें
RSS के 100वें वर्ष पर पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई
Pandit Chhannulal Mishra: पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को सरकार देगी 1-1 करोड़, सीएम ने किया ऐलान
भारत यात्रा पर पुतिनः मोदी से मुलाकात तय, अमेरिका की बढ़ी चिंता
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने कैबिनेट में लिया ये फैसला
DA Hike: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ गई इतनी सैलरी
पाक जासूसी नेटवर्क पर एक्शन, वसीम अख्तर भी गिरफ्तार
IAF Squadron Expansion : भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन संख्या में होगा इजाफा, ताकत में आएगा बड़ा उछाल
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी, छोटा कार्यकर्ता भी बन सकता है प्रधानमंत्री: हरीश
अक्टूबर 2025 में व्रत और त्योहारों की बहार, नवरात्रि से लेकर छठ तक रहेगी भक्ति की धूम
शेयर बाजार में मिलाजुला रुखः बैंकिंग शेयरों की बदौलत हल्की बढ़त, एफआईआई की बिकवाली जारी