India-Pakistan Tensions: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। सबकी निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं। हमले का जवाब देने के लिए पीएम मोदी लगातार तीनों सेनाओं के प्रमुखों से अलग-अलग ताबड़तोड़ बैठकें कर रहे हैं। इस बीच रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने पीएम मोदी से मुलाकात की। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दोनों के बीच हुई यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।
India-Pakistan Tensions: पाकिस्तान पर एक्शन की फुल तैयारी
दरअसल आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान से पहलगाम का बदला लेने के लिए भारत पूरी तरह तैयार है। इस बार बड़ा हमला करने की योजना है, ताकि आतंकवाद और पाकिस्तान की कमर तोड़ी जा सके। इसकी झलक भी दिखने लगी है। भारत ने कूटनीतिक तौर पर पाकिस्तान पर हमला तो कर दिया है। अब सैन्य कार्रवाई की बारी है। इसी कड़ी में वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। करीब 40 मिनट तक हुई इस हाई लेवल मीटिंग में PM मोदी को कई अहम जानकारी दी हैं। इससे पहले पीएम मोदी शनिवार को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी से मिले थे।
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे हालात की समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुखों, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ अहम बैठक कर चुके है। इस दौरान सरकार ने हालात से निपटने के लिए सेना को खुली छूट देने का फैसला किया। मौजूदा समय में ये मुलाकातें काफी अहम हैं।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले 26 लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे के बाद सेना ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों पर शिकंजा कस दिया है। इससे बौखलाया पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान पिछले दस दिनों से नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी कर रहा है। हालांकि भारतीय सेना ने इसका तुरंत और सटीक जवाब दे रही है। इस हालात को देखते हुए पीएम मोदी और वायुसेना प्रमुख के बीच होने वाली बैठक काफी अहम मानी जा रही है।
एक तरफ जहां पाकिस्तान लगातार नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ वह भारतीय सेना से जुड़े संस्थानों पर साइबर हमले भी कर रहा है। पाकिस्तान अब तक भारतीय सेना से जुड़े शिक्षण संस्थानों, मेडिकल संस्थानों और कल्याण संबंधी वेबसाइटों पर साइबर हमले कर चुका है। हालांकि, पहले से सतर्क साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के इरादों को नाकाम कर दिया।
अन्य प्रमुख खबरें
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर
नए साल पर जाना चाहते हैं काशी तो पहले ही जान लीजिए वहां का हाल, कैसी है व्यवस्था
नमो भारत रैपिड रेल की सुरक्षा को मिलेगी मजबूती, यूपी एसएसएफ को ट्रेंड कर रही सीआईएसएफ