India-Pakistan War: भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखला उठा है, वह लगातार भारतीय सीमा पर हमला करने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान ने 8-9 मई की रात को भारत को निशाना बनाकर कई ड्रोन और मिसाइल दागे, जिन्हें भारतीय सेना ने हवा में ही नाकाम कर दिया। इसके अलावा पाकिस्तान LOC पर भी लगातार बिना उकसावे के फायरिंग कर रहा है।
इस बीच पाकिस्तान ने उरी सेक्टर के लगमा गांव को भी निशाना बनाया है। सीमा पार से लगमा गांव में गिरा बम दुकान को तबाह कर गया। यह बम एक दुकान के पास गिरा, जिससे दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास बड़े पैमाने पर फायरिंग की है, जिससे जान-माल का काफी नुकसान भी हुआ है। इस बीच, शुक्रवार को पाकिस्तानी ड्रोन हमले की नाकामी के बाद हालात का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला श्रीनगर से जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने 'X ' पर लिखा, "गुरुवार की रात जम्मू-कश्मीर संभाग के कई हिस्सों में विफल पाकिस्तानी ड्रोन हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए अब जम्मू के लिए रवाना हो रहा हूं।" सांबा, जम्मू, आरएस पुरा और अन्य स्थानों पर सतर्क जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है।
आतंकवादियों ने पाकिस्तानी सैनिकों की मदद से जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से घुसपैठ करने का असफल प्रयास किया। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि कल रात करीब 11 बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को सीमा के पाकिस्तानी हिस्से में लौटने के लिए मजबूर किया गया।
भारतीय सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर यह जानकारी दी और राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। पोस्ट कर कहा "इंडियन अर्मी राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सभी नापाक इरादों का बलपूर्वक मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।"
अन्य प्रमुख खबरें
8th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों का बढ़ सकता है आठवें वेतन का इंतजार!
सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, ऐसा है राजनीतिक सफर
बिहार में बोले राहुल, ये लड़ाई केवल संविधान को बचाने के लिए
हिमांशु भाऊ गैंग ने ली Elvish Yadav के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी, दी सख्त चेतावनी
PM Modi ने दिल्ली-NCR को दी 11,000 करोड़ की सौगात, बोले- विकास क्रांति की साक्षी बन रही राजधानी
Gyanesh Kumar : 'वोट चोरी' के झूठे आरोपों से चुनाव आयोग डरता नहीं, CEC ने जमकर सुनाई खरी-खरी
Kathua Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के अब कठुआ में बादल फटने से भारी तबाही, 7 की मौत, कई लापता
Shubhanshu Shukla Returns to India: स्वागत के लिए तैयार देश, पीएम मोदी कर सकते हैं मुलाकात
L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल गणेशन का निधन, राष्ट्रपति और PM मोदी ने जताया शोक