India-Pakistan War: भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखला उठा है, वह लगातार भारतीय सीमा पर हमला करने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान ने 8-9 मई की रात को भारत को निशाना बनाकर कई ड्रोन और मिसाइल दागे, जिन्हें भारतीय सेना ने हवा में ही नाकाम कर दिया। इसके अलावा पाकिस्तान LOC पर भी लगातार बिना उकसावे के फायरिंग कर रहा है।
इस बीच पाकिस्तान ने उरी सेक्टर के लगमा गांव को भी निशाना बनाया है। सीमा पार से लगमा गांव में गिरा बम दुकान को तबाह कर गया। यह बम एक दुकान के पास गिरा, जिससे दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास बड़े पैमाने पर फायरिंग की है, जिससे जान-माल का काफी नुकसान भी हुआ है। इस बीच, शुक्रवार को पाकिस्तानी ड्रोन हमले की नाकामी के बाद हालात का जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला श्रीनगर से जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने 'X ' पर लिखा, "गुरुवार की रात जम्मू-कश्मीर संभाग के कई हिस्सों में विफल पाकिस्तानी ड्रोन हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए अब जम्मू के लिए रवाना हो रहा हूं।" सांबा, जम्मू, आरएस पुरा और अन्य स्थानों पर सतर्क जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है।
आतंकवादियों ने पाकिस्तानी सैनिकों की मदद से जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से घुसपैठ करने का असफल प्रयास किया। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि कल रात करीब 11 बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को सीमा के पाकिस्तानी हिस्से में लौटने के लिए मजबूर किया गया।
भारतीय सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर यह जानकारी दी और राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। पोस्ट कर कहा "इंडियन अर्मी राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सभी नापाक इरादों का बलपूर्वक मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।"
अन्य प्रमुख खबरें
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी
पीयूष गोयल ने कहा- अमेरिका, यूरोपीय संघ, न्यूजीलैंड सहित अन्य देशों से चल रही समझौतों पर बात
Bihar Election Result Live : एनडीए 200 सीटों की ओर, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के लिए झटका
दिल्ली विस्फोट पर बोले उमर अब्दुल्ला-“हर कश्मीरी आतंकवादी नहीं है”