Alhind Air: तीन नई एयरलाइंस को मिली मंजूरी, अल हिंद एयर, शंख एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को मिला NOC

खबर सार :-
Alhind Air: भारत के घरेलू एविएशन सेक्टर में यात्रियों के लिए ऑप्शन बढ़ने वाले हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने तीन नई एयरलाइंस -शंख एयर, अलहिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस - को ऑपरेशन शुरू करने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी किए हैं। इस पहल का मकसद इंडिगो जैसी बड़ी एयरलाइंस पर निर्भरता कम करना और कॉम्पिटिशन बढ़ाना है।

Alhind Air: तीन नई एयरलाइंस को मिली मंजूरी, अल हिंद एयर, शंख एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को मिला NOC
खबर विस्तार : -

Alhind Air: केंद्र सरकार ने एविएशन सेक्टर में कॉम्पिटिशन बढ़ाने और बड़ी एयरलाइंस पर निर्भरता कम करने के लिए तीन नई एयरलाइंस को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी किए हैं। इन एयरलाइंस के नाम हैं शंख एयर (Can Shankh Air), अलहिंद एयर (Alhind Air) और फ्लाईएक्सप्रेस (FlyExpress)। दरअसल हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस में हुई दिक्कतों से भारतीय एविएशन सेक्टर हिल गया था। जिससे यात्रियों को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ा था। इसी को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

Alhind Air: तीन नई एयरलाइंस को मिली मंजूरी

भारत का एविएशन सेक्टर तेज़ी से बढ़ रहा है। इन तीन कंपनियों को यह मंज़ूरी ऐसे समय में मिली है जब भारतीय एविएशन मार्केट कुछ ही कंपनियों पर बहुत ज़्यादा निर्भर हो गया है। फिलहाल, इस सेक्टर पर कुछ बड़ी एयरलाइंस का दबदबा है, मुख्य रूप से इंडिगो और एयर इंडिया ग्रुप।

ये एयरलाइंस मिलकर देश के घरेलू हवाई यात्रा मार्केट के 90 प्रतिशत से ज़्यादा हिस्से को कंट्रोल करती हैं, जिसमें अकेले इंडिगो के पास लगभग 65 प्रतिशत मार्केट शेयर है। इस लगभग एकाधिकार के कारण, इंडिगो में हाल ही में हुई तकनीकी और ऑपरेशनल दिक्कतों से यात्रियों को परेशानी हुई, जिससे इस सेक्टर में वैकल्पिक एयरलाइंस की तत्काल ज़रूरत सामने आई।

सरकार ने इन तीन कंपनियों को जारी किया NOC

नई एयरलाइंस-केरल स्थित अलहिंद ग्रुप द्वारा प्रमोटेड अलहिंद एयर, फ्लाईएक्सप्रेस और शंख एयर, जो 2026 में ऑपरेशन शुरू करने की योजना बना रही है-भारतीय घरेलू हवाई यात्रा मार्केट में कॉम्पिटिशन बढ़ाएंगी। हालांकि, उन्हें अभी भी कई रेगुलेटरी और ऑपरेशनल प्रक्रियाएं पूरी करनी हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने दी जानकारी

नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने X (पहले ट्विटर) के ज़रिए इस मंज़ूरी की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार की रणनीति भारत की बढ़ती हवाई यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए ज़्यादा एयरलाइंस को बढ़ावा देना है। UDAN योजना के तहत क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी का भी विस्तार किया गया है, जिससे छोटे शहरों को राष्ट्रीय हवाई नेटवर्क से जोड़ा गया है। इस नई पहल से घरेलू यात्रा सेक्टर में ऑप्शन बढ़ने और यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिलने की उम्मीद है, जिससे भारतीय एविएशन सेक्टर और मज़बूत होगा।

अन्य प्रमुख खबरें