Independence Day 2025: भारत आज आज़ादी का 79वां महापर्व उत्साह और गौरव के साथ मना रहा है। इस अवसर पर शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से लाल किले की प्राचीर से 12वीं बार ध्वजारोहण किया। साथ देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन 140 करोड़ संकल्पों का महापर्व है।
स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई घोषणाएं की। साथ ही एक ऐतिहासिक ऐलान भी किया है। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने और भविष्य की तकनीक आधारित चुनौतियों का सामना करने के लिए वर्ष 2035 तक 'सुदर्शन चक्र' (sudarshan chakra) नामक एक राष्ट्रीय सुरक्षा कवच तैयार किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे युद्ध के तरीके बदल रहे हैं, तकनीक की भूमिका बढ़ रही है। भारत को अपनी सुरक्षा व्यवस्था को भी उसी गति से उन्नत करने की आवश्यकता है। 'मिशन सुदर्शन चक्र' इस दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मिशन को अनुसंधान, विकास और निर्माण के माध्यम से पूरी तरह भारत में ही विकसित किया जाएगा, जिसमें देश के युवाओं की प्रतिभा का भरपूर उपयोग किया जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि कैसे भारत ने हाल ही में पाकिस्तान द्वारा किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों को पूरी तरह नाकाम कर दिया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में तैयार किए गए सुरक्षा ढांचे की बदौलत हमारे एयरबेस, संवेदनशील स्थान और आस्था के केंद्र सुरक्षित रहे और दुश्मन का हर हमला नाकाम रहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले 10 वर्षों में यानी 2035 तक भारत के सभी सामरिक और नागरिक प्रतिष्ठान जैसे अस्पताल, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थल आदि तकनीक आधारित सुरक्षा कवच से लैस हो जाएँगे।
श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि महाभारत में भगवान कृष्ण ने सुदर्शन चक्र से सूर्य को ढक दिया था, ताकि अर्जुन जयद्रथ का वध कर सकें। अब भारत भी इसी प्रेरणा से मिशन सुदर्शन चक्र की शुरुआत करेगा, जो न केवल हमले को नाकाम करेगा, बल्कि दुश्मन को कई गुना ज़्यादा प्रभावी जवाब भी देगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि मिशन सुदर्शन चक्र तीन प्रमुख आधारों पर आगे बढ़ेगा।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन का समापन यह कहते हुए किया कि चाहे कितनी भी समृद्धि क्यों न हो, अगर सुरक्षा नहीं है तो वह बेकार है। हमें एक ऐसा भारत बनाना है जहाँ हर नागरिक सुरक्षित महसूस करे। मिशन सुदर्शन चक्र इसी दिशा में एक निर्णायक पहल है।
अन्य प्रमुख खबरें
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी
पीयूष गोयल ने कहा- अमेरिका, यूरोपीय संघ, न्यूजीलैंड सहित अन्य देशों से चल रही समझौतों पर बात
Bihar Election Result Live : एनडीए 200 सीटों की ओर, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के लिए झटका
दिल्ली विस्फोट पर बोले उमर अब्दुल्ला-“हर कश्मीरी आतंकवादी नहीं है”
Bomb Threat: मुंबई-दिल्ली समेत पांच हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
Bihar Election Result : बिहार चुनाव परिणाम कल, रिकॉर्ड मतदान से किसे फायदा, एनडीए या इंडिया गठबंधन?
Delhi Blast मामले में बड़ा खुलासा, धमाके के वक्त कार में मौजूद था आतंकी उमर, DNA हुआ मैच
Bihar Elections Exit Polls : महागठबंधन से कड़े मुकाबले में NDA को 121-145 सीटें मिलने का अनुमान
Delhi blast : अल फलाह यूनिवर्सिटी का आधिकारिक बयानः दिल्ली ब्लास्ट से कोई संबंध नहीं
Red Fort Blast : दिल्ली में पहला फिदायीन हमला, लाल किला मेट्रो स्टेशन ब्लास्ट की जांच में नए खुलासे