रांचीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के दौरान आईबी (इंटेलीजेंस ब्यूरो) अधिकारी मनीष रंजन भी मारे गये थे। शुक्रवार को पश्चिम बंगाल झालदा स्थित उनके आवास पर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री, झारखंड शिल्पी नेहा तिर्की पहुंची और परिजनों से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के नेतृत्व में झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक विकास सिंह मुंडा और विधायक मंगल कालिंदी ने भी शोक संतप्त परिवार से घटना की जानकारी ली। इस दौरान मनीष रंजन की मां रोती-बिलखते दिखीं। पिता मंगलेश कुमार मिश्रा ने बातचीत के क्रम में बताया कि बचपन से ही मनीष रंजन मेधावी छात्र रहे। सिर्फ शिक्षा ही नहीं, क्रिकेट में उनकी प्रतिभा और संगीत की कला ने उन्हें अपने प्रियजनों के बीच लोकप्रिय बनाए रखा। आज जब उनका बेटा नहीं रहा, तो ऐसा लगता है जैसे सब कुछ खत्म हो गया है। मनीष रंजन के परिजनों से मिलने के बाद मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि इस घटना से हम सभी आहत हैं। परिजनों ने कुछ समस्याओं को रखा है, जो जायज है। जैसे दूसरे राज्य में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के टीसी की बात हो या केंद्र सरकार के द्वारा नौकरी के प्रावधान की बात हो, इन समस्याओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष रखने का काम किया जाएगा। राज्य सरकार पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद के लिए तैयार है।
एयरपोर्ट पर सरकार की नहीं दिखी थी उपस्थिति
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये पर्यटक और आईबी अफसर मनीष रंजन का पार्थिव शरीर 24 अप्रैल को सुबह 8.40 पर रांची एयरपोर्ट पहुंचा था। इस अवसर पर झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री,भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और पार्टी के अन्य नेता भी उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि करने पहुंचे थे। पर इस दौरान झारखंड सरकार की तरफ से ना तो कोई मंत्री, विधायक, अधिकारी दिखा था। इसे लेकर प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने राज्य सरकार पर हमला बोलते मनीष रंजन को उचित सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया था।
अन्य प्रमुख खबरें
सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अरुणाचल प्रदेश में सैन्य तैयारियों का लिया जायजा
सपा नेता आजम खां को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, जमानत मंजूर
Gaza Crisis: गाजा के हालात पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन चिंतिंत, भारत सरकार से की अपील
Election Commission On Rahul Gandhi : राहुल के आरोपों पर सफाई, ऑनलाइन वोट डिलीट करना संभव नहीं
Rahul Gandhi Hydrogen Bomb : वोट चोरी के नए सबूत पेश, चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप
Election Commission पर अखिलेश ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- चुनाव आयोग बना जुगाड़ आयोग
दिल्ली-एनसीआर में तेजी से बढ़ रहे एच3एन2 के मामले, विशेषज्ञों ने बदलते मौसम को बताया जिम्मेदार
पेंशन पाने वालों को सरकार का बड़ा तोहफा, इन कर्मचारियों को मिलेगा इंक्रीमेंट
प्रधानमंत्री की मां का एआई वीडियो हटाने का आदेश, हाई कोर्ट ने दिया कांग्रेस को झटका
PM Modi Birthday: 75वें जन्मदिन पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दी शुभकामनाएं
तेलंगाना में बिजली अधिकारी के ठिकानों पर एसीबी का छापा, 2 करोड़ रुपये जब्त