रांचीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के दौरान आईबी (इंटेलीजेंस ब्यूरो) अधिकारी मनीष रंजन भी मारे गये थे। शुक्रवार को पश्चिम बंगाल झालदा स्थित उनके आवास पर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री, झारखंड शिल्पी नेहा तिर्की पहुंची और परिजनों से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के नेतृत्व में झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक विकास सिंह मुंडा और विधायक मंगल कालिंदी ने भी शोक संतप्त परिवार से घटना की जानकारी ली। इस दौरान मनीष रंजन की मां रोती-बिलखते दिखीं। पिता मंगलेश कुमार मिश्रा ने बातचीत के क्रम में बताया कि बचपन से ही मनीष रंजन मेधावी छात्र रहे। सिर्फ शिक्षा ही नहीं, क्रिकेट में उनकी प्रतिभा और संगीत की कला ने उन्हें अपने प्रियजनों के बीच लोकप्रिय बनाए रखा। आज जब उनका बेटा नहीं रहा, तो ऐसा लगता है जैसे सब कुछ खत्म हो गया है। मनीष रंजन के परिजनों से मिलने के बाद मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि इस घटना से हम सभी आहत हैं। परिजनों ने कुछ समस्याओं को रखा है, जो जायज है। जैसे दूसरे राज्य में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के टीसी की बात हो या केंद्र सरकार के द्वारा नौकरी के प्रावधान की बात हो, इन समस्याओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष रखने का काम किया जाएगा। राज्य सरकार पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद के लिए तैयार है।
एयरपोर्ट पर सरकार की नहीं दिखी थी उपस्थिति
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये पर्यटक और आईबी अफसर मनीष रंजन का पार्थिव शरीर 24 अप्रैल को सुबह 8.40 पर रांची एयरपोर्ट पहुंचा था। इस अवसर पर झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री,भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और पार्टी के अन्य नेता भी उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि करने पहुंचे थे। पर इस दौरान झारखंड सरकार की तरफ से ना तो कोई मंत्री, विधायक, अधिकारी दिखा था। इसे लेकर प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने राज्य सरकार पर हमला बोलते मनीष रंजन को उचित सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया था।
अन्य प्रमुख खबरें
UP Defence Industrial Corridor : सीएम योगी का विजन हो रहा साकार, 52 हजार नौकरियों का रास्ता साफ
आप बस काम करें, ये मजदूर पीछे खड़ा है...NDA की बैठक में PM मोदी ने सांसदों में भरा जोश
झांसी में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य पूरा, सभी गणना प्रपत्र 100 प्रतिशत डिजिटलाइज
मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के बाद राम मंदिर बनाने का ऐलान, बीजेपी नेता ने मांगा चंदा, गरमाया माहौल
आंध्र प्रदेश में बस खाई में गिरने से नौ तीर्थयात्रियों की मौत, चालक समेत 37 लोग थे सवार
Dimple Yadav on Infiltrators : बीजेपी घुसपैठ का मुद्दा उठाकर जनता को भ्रमित कर रही है
Delhi blast case: आतंकी डॉ. मुजम्मिल को अल-फलाह यूनिवर्सिटी लेकर पहुंची टीम
संसद में ई-सिगरेट पर जमकर हुआ हंगामा ! अनुराग ठाकुर ने TMC सांसद पर लगाए आरोप पर मचा बवाल
Delhi-NCR Weather: भीषण कोहरे के साथ दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड शुरू, 2 डिग्री तक लुढ़का तापमान
IISER ने शुरू किया परीक्षण, अब चीन से भारत नहीं आएगा रेयर अर्थ मिनरल?