Delhi VHP Protest: विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन जारी। VHP बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास (Dipu Chandra Das murder) की बेरहमी से हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रही है। इस विरोध प्रदर्शन से बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर तनाव बढ़ गया है। दरअसल बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की हुई बेरहमी से हत्या के विरोध में मंगलवार को दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए।
ये सभी 18 दिसंबर की रात को बांग्लादेश में एक हिंदू युवक दीपू चंद्र दास (Dipu Chandra Das murder) को उग्र भीड़ ने बेरहमी हत्या कर दी थी। दीपू चंद्र दास एक कपड़े की फैक्ट्री में काम करता था। इतना ही नहीं हत्या के बाद उसके शरीर को एक पेड़ से लटका दिया गया और आग लगा दी। यह घटना मैमनसिंह के बालुका में हुई। दीपू चंद्र दास पर उसके मुस्लिम साथियों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था।
इस घिनौनी घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने नई दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पड़ोसी देश में माइनॉरिटी कम्युनिटी पर बढ़ते अत्याचार की निंदा की। दिल्ली पुलिस ने विरोध प्रदर्शनों की उम्मीद में हाई कमीशन के आसपास कड़ी सिक्योरिटी तैनात की थी।
भारी तैनाती के बावजूद, कई प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेड तोड़कर बिल्डिंग के पास जाने की कोशिश करते दिखे। प्रदर्शनकारी दो बैरिकेड तोड़ने में कामयाब रहे। कई प्रदर्शनकारी बैनर और प्लेकार्ड लिए हुए और दीपू दास के लिए इंसाफ की मांग करते हुए नारे लगाते दिखे। कुछ प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के अंतरिम हेड मुहम्मद यूनुस के पुतले भी जलाए।
इस बीच, बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारतीय हाई कमिश्नर प्रणय वर्मा को तलब किया है। एक हफ़्ते में यह दूसरी बार है जब भारतीय हाई कमिश्नर को तलब किया गया है। बांग्लादेशी छात्र नेता शरीफ़ उस्मान हादी की मौत और उसके बाद मैमनसिंह ज़िले में दीपू की मॉब लिंचिंग के बाद भारत विरोधी प्रदर्शनों के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते काफ़ी बिगड़ गए हैं।
प्रदर्शन से पहले सिक्योरिटी एजेंसियां अलर्ट पर थीं और किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए पूरे इंतज़ाम किए गए थे। हाई कमीशन के आसपास के इलाके को तीन लेयर के बैरिकेड से सुरक्षित किया गया था, और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान तैनात थे। इस बीच, बांग्लादेश में अधिकारियों ने दीपू चंद्र दास की लिंचिंग के सिलसिले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
अन्य प्रमुख खबरें
रामपुर में खनन प्रकरण पर डीएम सख्त, देर रात सड़क पर उतरकर किया औचक चेकिंग अभियान
BMC Election: 20 साल बाद उद्धव-राज ठाकरे आए साथ, कहा- सोच एक, बंटेंगे तो बिखरेंगे...
Jyothi Yarraji एशियाई चैम्पियनशिप 2025: सुनसान स्टेडियम में ज्योति याराजी की स्वर्णिम कहानी
जम्मू-कश्मीर : गुलमर्ग और पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे गिरा, श्रीनगर में बढ़ा
ISRO की अंतरिक्ष में ऐतिहासिक उड़ान, 'बाहुबली' रॉकेट LVM3 से ब्लू बर्ड-2 की सफल लॉन्चिंग
Akhlaq Lynching Case : यूपी सरकार को बड़ा झटका, केस वापस लेने की अर्जी खारिज
चाइनीज वीजा स्कैम केस में कार्ति चिदंबरम पर आरोप तय
किसान दिवस: CM योगी ने किसानों को किया सम्मानित, सौंपी ट्रैक्टर की चाबी
Anjadip: समंदर में बढ़ी भारत की ताकत, नौसेना को मिला दुश्मनों का काल ‘अंजादीप’
आर्थिक तंगी ने बनाया चोर: गांधी कॉलोनी चोरी कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
विकसित भारत जी राम जी’ से ग्रामीण रोजगार को नई दिशा