Happy Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किला समेत कई जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और पुलिस द्वारा जाँच भी की जा रही है। इस बीच, दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त मधुर वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के लिए किए गए इंतजामों की जानकारी दी।
दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त मधुर वर्मा ने बताया, "सुरक्षा के लिहाज से, दिल्ली पुलिस ने 15 अगस्त को लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम के लिए सभी इंतजाम कर लिए हैं। लाल किले पर उचित प्रवेश नियंत्रण व्यवस्था है और दिल्ली पुलिस द्वारा नियमित जाँच की जा रही है। दिल्ली पुलिस और अन्य अर्धसैनिक बलों सहित 20,000 से ज़्यादा जवान तैनात किए गए हैं।"
उन्होंने कहा, "स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस हर स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर रही है। लाल किले और उसके आसपास सभी वीवीआईपी मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस बार हमने सीसीटीवी कैमरों में वीडियो एनालिटिक्स का भी इस्तेमाल किया है, जिसमें फेशियल रिकग्निशन सिस्टम, लावारिस वस्तुओं का पता लगाना और लोगों की गिनती करना शामिल है। पहली बार पार्किंग में अंडर व्हीकल स्कैनिंग सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है। हमने लाल किले पर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ने मल्टी-एजेंसी के साथ समन्वय करके ड्रोन रोधी व्यवस्था भी की है।"
संयुक्त आयुक्त मधुर वर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह देखने के लिए अनुमानित 20 से 25 हजार मेहमान लाल किले पर पहुंचते हैं, जिनमें वीआईपी मेहमान और आम जनता शामिल हैं। मैं लोगों से अपील करूंगा कि वे सुबह 6 से 6:30 बजे के बीच कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें। इसके बाद वीवीआईपी मूवमेंट शुरू हो जाएगा और सड़क पर आवाजाही भी प्रतिबंधित रहेगी।
मधुर वर्मा ने कहा, "दिल्ली पुलिस ने चांदनी चौक, कश्मीरी गेट और जामा मस्जिद के पास सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस के पास इस इलाके में रहने वाले लोगों की तस्वीरों समेत सारी जानकारी पहले से ही मौजूद है। साथ ही, लाल किले के पास ऊंची इमारतों में भी दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।"
अन्य प्रमुख खबरें
Karur Stampede: भगदड़ से दुखी एक्टर विजय, मृतकों के परिजन को 20-20 लाख रुपए देने का किया ऐलान
Mann Ki Baat में PM Modi ने देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को खरीदने का किया आह्वान
Karur Stampede: अभिनेता विजय की रैली में मची भगदड़, 9 बच्चों समेत 39 लोगों की मौत, कई ICU में भर्ती
लद्दाख हिंसा की आड़ में विदेशी साजिश? पाक से संपर्क में था एक संदिग्ध, सोनम वांगचुक पर गंभीर आरोप
लेह में हिंसा के आरोप में सोनम वांगचुक गिरफ्तार, इंटरनेट सेवाएं बंद
दिल्ली हाईकोर्ट से समीर वानखेड़े को बड़ा झटका, आर्यन खान की वेबसीरीज पर दायर मानहानि याचिका खारिज
दुश्मनों का काल 'MiG-21' फाइटर जेट रिटायर...1965 समेत कई युद्धों में निभाई अहम भूमिका
ग्रेटर नोएडा में ‘इंटरनेशनल ट्रेड शो’ में उद्यमियों से मिले पीएम मोदी, उनके काम को लेकर ली जानकारी
Leh Ladakh Protest: चार प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद से कफ्यू जारी, देख लीजिए अभी कैसी है स्थिति