नई दिल्ली: भारत ने नागरिक उड्डयन क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और रूस की यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन (यूएसी) के बीच एसजे-100 नागरिक विमान के उत्पादन के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। यह ज्ञापन 27 अक्टूबर को रूस की राजधानी मॉस्को में हस्ताक्षरित हुआ। एचएएल की ओर से प्रभात रंजन और यूएसी की ओर से ओलेग बोगोमोलोव ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर एचएएल के सीएमडी डॉ. डी.के. सुनील और यूएसी के डायरेक्टर जनरल भी उपस्थित रहे।
एसजे-100 विमान एक ट्विन-इंजन, नैरो-बॉडी कम्यूटर एयरक्राफ्ट है, जिसका उपयोग क्षेत्रीय और शॉर्ट-हॉल यात्राओं के लिए किया जाता है। अब तक दुनियाभर में 200 से अधिक ऐसे विमान बनाए जा चुके हैं और 16 से अधिक एयरलाइंस इन्हें चला रही हैं। समझौते के अनुसार, भारत में एचएएल घरेलू ग्राहकों के लिए इन विमानों का निर्माण करेगा। यह परियोजना भारत की ‘उड़ान’ योजना के तहत क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
एचएएल ने इस समझौते को भारत और रूस के बीच दशकों पुरानी तकनीकी साझेदारी का प्रतीक बताया है। यह पहली बार होगा जब भारत में एक संपूर्ण यात्री विमान का निर्माण किया जाएगा। इससे पहले एचएएल ने 1961 से 1988 के बीच एव्रो एचएस-748 विमान का निर्माण किया था। आने वाले 10 वर्षों में भारत को 200 से अधिक क्षेत्रीय विमानों की जरूरत होगी, जबकि भारतीय महासागर क्षेत्र के पर्यटन स्थलों के लिए अतिरिक्त 350 विमानों की मांग का अनुमान है।
एसजे-100 परियोजना से न केवल भारत की वाणिज्यिक विमानन आवश्यकताएं पूरी होंगी, बल्कि यह देश की निर्यात क्षमता को भी मजबूत करेगी। विमान निर्माण से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों रोजगार अवसर सृजित होंगे। इससे भारत की औद्योगिक दक्षता और तकनीकी क्षमता को वैश्विक पहचान मिलेगी। साथ ही यह परियोजना निजी क्षेत्र को भी प्रोत्साहित करेगी और विमानन उद्योग में नई ऊर्जा का संचार करेगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि एचएएल और यूएसी का यह सहयोग भारत को डिजाइन से लेकर उत्पादन तक पूर्ण क्षमता वाला नागरिक विमान निर्माता देश बनने की दिशा में ले जाएगा। यह भारत की तकनीकी प्रगति, औद्योगिक आत्मनिर्भरता और वैश्विक सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण है।
अन्य प्रमुख खबरें
आईआईटी कानपुर ने दिल्ली में कराई क्लाउड सीडिंग, बारिश से नागरिकों को मिलेगी राहत
भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में बढ़ा तनाव
भारत और रूस ने मिलाया हाथ, गेमचेंजर साबित होगा ये समझौता
भारत 2050 तक बनेगा सोलर एनर्जी का ग्लोबल हब: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
UP में शुरू हुई SIR प्रक्रिया, बूथ स्तरीय अधिकारी तैनात, बनाए गए ये नियम
चक्रवात मोंथा को लेकर चेन्नई में 215 राहत केंद्र और चिकित्सा शिविर स्थापित, फील्ड टीमें हाई अलर्ट पर
Cyclone Montha: 110 की रफ्तार से टकराएगा साइक्लोन मोंथा, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों का बदला मौसम
राजधानी में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे आतंकी, बड़े खुलासे होने की उम्मीद
यूपी-गुजरात और बंगाल समेत 12 राज्यों में होगा SIR, चुनाव आयोग ने किया बड़ा ऐलान
Cyclone Month : भयंकर तबाही मचाने आ रहा 'चक्रवात मोंथा', आंध्र प्रदेश-ओडिशा और कर्नाटक में रेड अलर्ट
सूचना आयुक्तों की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सभी राज्यों से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
घरेलू रक्षा उद्योग में निजी क्षेत्र की भूमिका होगी निर्णायकः राजनाथ सिंह