नई दिल्लीः हज यात्रा 2026 को लेकर देशभर में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, लेकिन इस बार आवेदन प्रक्रिया को लेकर मुस्लिम समुदाय में असंतोष देखा जा रहा है। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 7 अगस्त 2025 तय की थी, लेकिन अभी भी सैकड़ों इच्छुक अकीदतमंद आवेदन नहीं कर सके हैं। इसके चलते कई मुस्लिम संगठनों और धार्मिक नेताओं ने आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की है।
नवादा जिले में आयोजित एक विशेष बैठक में मजलिस उलेमा के जिला अध्यक्ष मौलाना अजमल कादरी ने कहा कि इस वर्ष हज यात्रा के लिए बेहद जल्दबाजी में आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई, जबकि हज 2025 से लौटने वाले यात्रियों की वापसी भी पूरी नहीं हुई थी। उन्होंने बताया कि बहुत से लोगों को समय पर पासपोर्ट प्राप्त नहीं हुआ, जिससे वे आवेदन नहीं कर सके।
विशेष बैठक में मौलाना अबू सालेह नदवी ने भी अपनी चिंता जाहिर की और कहा कि हर साल हज यात्रा के बाद समीक्षा की जाती है, जिससे अगली बार की योजना बेहतर बनाई जा सके। लेकिन इस बार समीक्षा प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए सीधा आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई, जो उचित नहीं है। इस बैठक में उलेमाओं ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरण रिजिजू से अपील की कि हज 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 31 अगस्त 2025 तक बढ़ाया जाए, ताकि सभी इच्छुक मुस्लिम श्रद्धालु आवेदन कर सकें।
गौरतलब है कि पहले हज यात्रा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गई थी, जिसे बढ़ाकर 7 अगस्त किया गया। अब मुस्लिम समाज की ओर से फिर मांग उठ रही है कि इसे और बढ़ाया जाए। हज कमेटी ऑफ इंडिया से उम्मीद की जा रही है कि समुदाय की भावनाओं का सम्मान करते हुए आवेदन की तिथि में एक बार फिर से विस्तार किया जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Red Fort Blast : दिल्ली में पहला फिदायीन हमला, लाल किला मेट्रो स्टेशन ब्लास्ट की जांच में नए खुलासे
मोची रामचेत का बीमारी से निधन, राहुल गांधी ने की थी मदद, गांव में शोक की लहर
लालकिला क्षेत्र में धमाका, केंद्र और दिल्ली पुलिस पर सवाल, कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच की मांग
दिल्लीः लाल किला धमाके की जांच में जुटी एजेंसियां, सोशल मीडिया पर पैनी नजर
Delhi i20 Blast : कार में विस्फोट, 11 की मौत, अमित शाह ने कहा—हर एंगल से होगी जांच
Delhi Red Fort Explosion: लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुआ धमाका, आठ की मौत, 24 लोग घायल
Lucknow Doctor Arrested : आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश, महिला डॉक्टर शाहीन गिरफ्तार, कार से AK-47 बरामद
देश में बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम, 2,900 किलो विस्फोटक बरामद, दो डॉक्टर समेत 7 गिरफ्तार