Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद केंद्र सरकार के सख्त फैसले के बाद सभी राज्यों की पुलिस हाई अलर्ट पर है। इसी के चलते गुजरात पुलिस (Gujrat Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अहमदाबाद और सूरत में 557 से ज्यादा घुसपैठियों (intruders) को हिरासत में लिया है। ये सभी फर्जी दस्तावेजों के साथ भारत में अवैध रूप से रह रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक सूरत पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में 100 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। जबकि अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने चंदोला इलाके में 457 घुसपैठियों को पकड़ा है। फिलहाल पकड़े गए घुसपैठियों से पूछताछ जारी है, जांच पूरी होने के बाद इन्हें वापस भेज दिया जाएगा।
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने बताया चंदोला इलाके में अवैध घुसपैठियों के रहने की सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने महिला पुलिसकर्मियों की मदद से इलाके की घेराबंदी कर 457 घुसपैठियों को पकड़ा। हिरासत में लिए गए लोगों के पास से फर्जी आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र बरामद किए गए हैं। सिंघल ने इसे अवैध घुसपैठ के खिलाफ बड़ी सफलता बताया और कहा कि सभी आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत उनके देश वापस भेजा जाएगा। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि ये दस्तावेज कैसे और किसकी मदद से बनाए गए, साथ ही ये लोग कब और कैसे भारत में दाखिल हुए।
वहीं, सूरत पुलिस ने सलाबतपुर, उधना, कतारगाम, महिधरपुरा, लिंबायत और पांडेसरा जैसे इलाकों में तलाशी अभियान चलाकर 100 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। पुलिस ने कई टीमें बनाकर इन इलाकों में छापेमारी की। हिरासत में लिए गए लोग छोटे-मोटे काम करते थे और उनके पास से बरामद दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि इनमें से कई लोगों ने फर्जी तरीके से आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र बनवाए हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है और फर्जी दस्तावेज बनाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Blast: 10 दिनों के लिए एनआईए की कस्टडी में भेजा गया आरोपी जासिर बिलाल
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल