Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद केंद्र सरकार के सख्त फैसले के बाद सभी राज्यों की पुलिस हाई अलर्ट पर है। इसी के चलते गुजरात पुलिस (Gujrat Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अहमदाबाद और सूरत में 557 से ज्यादा घुसपैठियों (intruders) को हिरासत में लिया है। ये सभी फर्जी दस्तावेजों के साथ भारत में अवैध रूप से रह रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक सूरत पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में 100 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। जबकि अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने चंदोला इलाके में 457 घुसपैठियों को पकड़ा है। फिलहाल पकड़े गए घुसपैठियों से पूछताछ जारी है, जांच पूरी होने के बाद इन्हें वापस भेज दिया जाएगा।
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने बताया चंदोला इलाके में अवैध घुसपैठियों के रहने की सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने महिला पुलिसकर्मियों की मदद से इलाके की घेराबंदी कर 457 घुसपैठियों को पकड़ा। हिरासत में लिए गए लोगों के पास से फर्जी आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र बरामद किए गए हैं। सिंघल ने इसे अवैध घुसपैठ के खिलाफ बड़ी सफलता बताया और कहा कि सभी आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत उनके देश वापस भेजा जाएगा। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि ये दस्तावेज कैसे और किसकी मदद से बनाए गए, साथ ही ये लोग कब और कैसे भारत में दाखिल हुए।
वहीं, सूरत पुलिस ने सलाबतपुर, उधना, कतारगाम, महिधरपुरा, लिंबायत और पांडेसरा जैसे इलाकों में तलाशी अभियान चलाकर 100 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। पुलिस ने कई टीमें बनाकर इन इलाकों में छापेमारी की। हिरासत में लिए गए लोग छोटे-मोटे काम करते थे और उनके पास से बरामद दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि इनमें से कई लोगों ने फर्जी तरीके से आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र बनवाए हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है और फर्जी दस्तावेज बनाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
8th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों का बढ़ सकता है आठवें वेतन का इंतजार!
सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, ऐसा है राजनीतिक सफर
बिहार में बोले राहुल, ये लड़ाई केवल संविधान को बचाने के लिए
हिमांशु भाऊ गैंग ने ली Elvish Yadav के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी, दी सख्त चेतावनी
PM Modi ने दिल्ली-NCR को दी 11,000 करोड़ की सौगात, बोले- विकास क्रांति की साक्षी बन रही राजधानी
Gyanesh Kumar : 'वोट चोरी' के झूठे आरोपों से चुनाव आयोग डरता नहीं, CEC ने जमकर सुनाई खरी-खरी
Kathua Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के अब कठुआ में बादल फटने से भारी तबाही, 7 की मौत, कई लापता
Shubhanshu Shukla Returns to India: स्वागत के लिए तैयार देश, पीएम मोदी कर सकते हैं मुलाकात
L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल गणेशन का निधन, राष्ट्रपति और PM मोदी ने जताया शोक