Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद बड़ी कार्रवाई, सूरत-अहमदाबाद में 500 से अधिक संदिग्ध गिरफ्तार

खबर सार : -
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद केंद्र सरकार के सख्त फैसले के बाद सभी राज्यों की पुलिस हाई अलर्ट पर है। इसी के चलते गुजरात पुलिस (Gujrat Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए

खबर विस्तार : -

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद केंद्र सरकार के सख्त फैसले के बाद सभी राज्यों की पुलिस हाई अलर्ट पर है। इसी के चलते गुजरात पुलिस (Gujrat Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अहमदाबाद और सूरत में 557 से ज्यादा घुसपैठियों (intruders) को हिरासत में लिया है। ये सभी फर्जी दस्तावेजों के साथ भारत में अवैध रूप से रह रहे थे।

मिली जानकारी के मुताबिक सूरत पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में 100 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। जबकि अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने चंदोला इलाके में 457 घुसपैठियों को पकड़ा है। फिलहाल पकड़े गए घुसपैठियों से पूछताछ जारी है, जांच पूरी होने के बाद इन्हें वापस भेज दिया जाएगा। 

Pahalgam Attack: अहमदाबाद में पकड़े गए 457 घुसपैठिएं

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने बताया चंदोला इलाके में अवैध घुसपैठियों के रहने की सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने महिला पुलिसकर्मियों की मदद से इलाके की घेराबंदी  कर 457 घुसपैठियों को पकड़ा। हिरासत में लिए गए लोगों के पास से फर्जी आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र बरामद किए गए हैं। सिंघल ने इसे अवैध घुसपैठ के खिलाफ बड़ी सफलता बताया और कहा कि सभी आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत उनके देश वापस भेजा जाएगा। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि ये दस्तावेज कैसे और किसकी मदद से बनाए गए, साथ ही ये लोग कब और कैसे भारत में दाखिल हुए।

Pahalgam Attack: सूरत में 100 से ज्यादा संदिग्ध गिरफ्तार

वहीं, सूरत पुलिस ने सलाबतपुर, उधना, कतारगाम, महिधरपुरा, लिंबायत और पांडेसरा जैसे इलाकों में तलाशी अभियान चलाकर 100 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। पुलिस ने कई टीमें बनाकर इन इलाकों में छापेमारी की। हिरासत में लिए गए लोग छोटे-मोटे काम करते थे और उनके पास से बरामद दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि इनमें से कई लोगों ने फर्जी तरीके से आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र बनवाए हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है और फर्जी दस्तावेज बनाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

अन्य प्रमुख खबरें