Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद केंद्र सरकार के सख्त फैसले के बाद सभी राज्यों की पुलिस हाई अलर्ट पर है। इसी के चलते गुजरात पुलिस (Gujrat Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अहमदाबाद और सूरत में 557 से ज्यादा घुसपैठियों (intruders) को हिरासत में लिया है। ये सभी फर्जी दस्तावेजों के साथ भारत में अवैध रूप से रह रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक सूरत पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में 100 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। जबकि अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने चंदोला इलाके में 457 घुसपैठियों को पकड़ा है। फिलहाल पकड़े गए घुसपैठियों से पूछताछ जारी है, जांच पूरी होने के बाद इन्हें वापस भेज दिया जाएगा।
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने बताया चंदोला इलाके में अवैध घुसपैठियों के रहने की सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने महिला पुलिसकर्मियों की मदद से इलाके की घेराबंदी कर 457 घुसपैठियों को पकड़ा। हिरासत में लिए गए लोगों के पास से फर्जी आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र बरामद किए गए हैं। सिंघल ने इसे अवैध घुसपैठ के खिलाफ बड़ी सफलता बताया और कहा कि सभी आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत उनके देश वापस भेजा जाएगा। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि ये दस्तावेज कैसे और किसकी मदद से बनाए गए, साथ ही ये लोग कब और कैसे भारत में दाखिल हुए।
वहीं, सूरत पुलिस ने सलाबतपुर, उधना, कतारगाम, महिधरपुरा, लिंबायत और पांडेसरा जैसे इलाकों में तलाशी अभियान चलाकर 100 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। पुलिस ने कई टीमें बनाकर इन इलाकों में छापेमारी की। हिरासत में लिए गए लोग छोटे-मोटे काम करते थे और उनके पास से बरामद दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि इनमें से कई लोगों ने फर्जी तरीके से आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र बनवाए हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है और फर्जी दस्तावेज बनाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
महिलाओं की प्राइवेसी खतरे में... AI के दुरुपयोग पर भड़की प्रियंका चतुर्वेदी, सरकार को लिखा पत्र
रफ्तार का नया युग: 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर