गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि एकता मार्च समाज के सभी वर्गों को एकजुट करेगा और आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रेरणा देगा। वे रविवार को लौह पुरुष और राष्ट्र के महानतम शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती और जूनागढ़ मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में सरदार@150 एकता मार्च को हरी झंडी दिखाते हुए उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
राज्य सूचना विभाग ने बताया कि मुख्यमंत्री पटेल ने ऐतिहासिक बहाउद्दीन कॉलेज स्थित गांधीवादी सरकार द्वारा प्राप्त स्वतंत्रता की स्मृति में बनाए गए स्मारक पर स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने मार्च में भाग ले रहे हजारों नागरिकों को संबोधित किया, जिससे राज्यव्यापी एकता मार्च के पहले चरण की शुरुआत हुई। प्रस्थान से पहले, मुख्यमंत्री ने गांधीवादी सरकार के इतिहास को दर्शाती एक फोटो प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश भर में आयोजित की जा रही एकता यात्रा, भारत को "एक और अखंड" बनाकर सरदार साहब को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेगी।
आरजी सरकार के इतिहास को याद करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को 15 अगस्त, 1947 को आज़ादी मिली थी, लेकिन जूनागढ़ के नवाब की जनमत के विरुद्ध नीतियों के कारण, 86 दिनों के संघर्ष के बाद 9 नवंबर को ऊपरकोट पर तिरंगा फहराने के साथ जूनागढ़ को वास्तविक स्वतंत्रता प्राप्त हुई। इसलिए, 9 नवंबर को "जूनागढ़ मुक्ति दिवस" के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि आरजी सरकार द्वारा जूनागढ़ को आज़ाद कराने के बाद, सरदार वल्लभभाई पटेल ने 13 नवंबर को बहाउद्दीन कॉलेज के प्रांगण में एक सभा को संबोधित किया और जूनागढ़ की जनता को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने 563 रियासतों का भारत में विलय करके "एक और अखंड भारत" का निर्माण किया था। अब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" और "आत्मनिर्भर भारत" अभियानों के माध्यम से उस नींव को और मज़बूत कर रहे हैं। उन्होंने जूनागढ़ मुक्ति दिवस पर सभी सोरठवासियों को शुभकामनाएं दीं और उनसे एकजुट होकर एक विकसित भारत के निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान किया। इस अवसर पर, मुख्यमंत्री ने जूनागढ़ के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले आरजी सरकार के स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
अन्य प्रमुख खबरें
रामपुर में खनन प्रकरण पर डीएम सख्त, देर रात सड़क पर उतरकर किया औचक चेकिंग अभियान
BMC Election: 20 साल बाद उद्धव-राज ठाकरे आए साथ, कहा- सोच एक, बंटेंगे तो बिखरेंगे...
Jyothi Yarraji एशियाई चैम्पियनशिप 2025: सुनसान स्टेडियम में ज्योति याराजी की स्वर्णिम कहानी
जम्मू-कश्मीर : गुलमर्ग और पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे गिरा, श्रीनगर में बढ़ा
ISRO की अंतरिक्ष में ऐतिहासिक उड़ान, 'बाहुबली' रॉकेट LVM3 से ब्लू बर्ड-2 की सफल लॉन्चिंग
Akhlaq Lynching Case : यूपी सरकार को बड़ा झटका, केस वापस लेने की अर्जी खारिज
चाइनीज वीजा स्कैम केस में कार्ति चिदंबरम पर आरोप तय
किसान दिवस: CM योगी ने किसानों को किया सम्मानित, सौंपी ट्रैक्टर की चाबी
Anjadip: समंदर में बढ़ी भारत की ताकत, नौसेना को मिला दुश्मनों का काल ‘अंजादीप’
आर्थिक तंगी ने बनाया चोर: गांधी कॉलोनी चोरी कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार