Gujarat ATS Terrorist Arrest: भारत में ISIS की नापाक साजिश नाकाम, गुजरात ATS ने 3 आतंकियों को दबोचा

खबर सार :-
Gujarat ATS Terrorist Arrest: गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने रविवार को अहमदाबाद से तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। ATS पिछले एक साल से इन तीनों पर नज़र रख रही थी। उन्हें हथियार सप्लाई करते समय पकड़ा गया। वे देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकवादी हमले करने की योजना बना रहे थे।

Gujarat ATS Terrorist Arrest: भारत में ISIS की नापाक साजिश नाकाम, गुजरात ATS ने 3 आतंकियों को दबोचा
खबर विस्तार : -

Gujarat ATS Terrorist Arrest: गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने रविवार को एक बड़ी आतंकवादी साज़िश को नाकाम कर दिया। गुजरात एटीएस ने गांधीनगर के अडालज के पास ISIS से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकवादियों को दबोच लिया। एटीएस सूत्रों के मुताबिक, वे पिछले एक साल से निगरानी में थे। ये तीनों आतंकवादी देश में बड़ा हमला करने की साज़िश रच रहे थे। वे हथियार एक्सचेंज करने के लिए गुजरात भी आए थे। ATS का दावा है कि ये तीनों आतंकी दो अलग-अलग आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा हैं। 

Gujarat ATS Terrorist Arrest: बड़े हमले की थी साजिश

दरअसल ATS को पहले ही उनकी गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी मिल गई थी और वे लगातार निगरानी में थे। पक्की जानकारी के आधार पर, ATS ने जाल बिछाया और तीनों संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए तीनों संदिग्ध आतंकवादी दो अलग-अलग आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हैं। एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों में से दो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के और एक हैदराबाद का है। ATS के मुताबिक, तीनों आतंकवादी ट्रेंड हैं और उनकी उम्र 30 से 35 साल के बीच है। फिलहाल, ATS इस बात की जांच कर रही है कि वे देश में किन जगहों पर हमला करने की योजना बना रहे थे। 

इससे पहले ATS ने 4 आतंकियों को किया था गिरफ्तार

गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई 2024 में  गुजरात में अल-कायदा से जुड़े चार संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा गया था। वे सभी नकली करेंसी रैकेट चलाने और आतंकी संगठन की विचारधारा फैलाने में शामिल थे। ATS के मुताबिक, वे लंबे समय से आतंकवादी समूह से जुड़े हुए थे। वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिए अल-कायदा के संपर्क में आए थे।

संदिग्ध आतंकवादियों की पहचान मोहम्मद फैक, मोहम्मद फरदीन, सैफुल्लाह कुरैशी और ज़ीशान अली के रूप में हुई थी। गुजरात ATS के DIG ने एक बयान में कहा था, "हमें पता चला कि मोहम्मद फैक एक पाकिस्तानी नागरिक के संपर्क में था और भारत में जिहादी गतिविधियों को फैलाने के तरीकों पर चर्चा कर रहा था।" इसके बाद, ये चारों ATS के रडार पर आ गए।

अन्य प्रमुख खबरें