Gujarat ATS Terrorist Arrest: गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने रविवार को एक बड़ी आतंकवादी साज़िश को नाकाम कर दिया। गुजरात एटीएस ने गांधीनगर के अडालज के पास ISIS से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकवादियों को दबोच लिया। एटीएस सूत्रों के मुताबिक, वे पिछले एक साल से निगरानी में थे। ये तीनों आतंकवादी देश में बड़ा हमला करने की साज़िश रच रहे थे। वे हथियार एक्सचेंज करने के लिए गुजरात भी आए थे। ATS का दावा है कि ये तीनों आतंकी दो अलग-अलग आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा हैं।
दरअसल ATS को पहले ही उनकी गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी मिल गई थी और वे लगातार निगरानी में थे। पक्की जानकारी के आधार पर, ATS ने जाल बिछाया और तीनों संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए तीनों संदिग्ध आतंकवादी दो अलग-अलग आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हैं। एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों में से दो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के और एक हैदराबाद का है। ATS के मुताबिक, तीनों आतंकवादी ट्रेंड हैं और उनकी उम्र 30 से 35 साल के बीच है। फिलहाल, ATS इस बात की जांच कर रही है कि वे देश में किन जगहों पर हमला करने की योजना बना रहे थे।
गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई 2024 में गुजरात में अल-कायदा से जुड़े चार संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा गया था। वे सभी नकली करेंसी रैकेट चलाने और आतंकी संगठन की विचारधारा फैलाने में शामिल थे। ATS के मुताबिक, वे लंबे समय से आतंकवादी समूह से जुड़े हुए थे। वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिए अल-कायदा के संपर्क में आए थे।
संदिग्ध आतंकवादियों की पहचान मोहम्मद फैक, मोहम्मद फरदीन, सैफुल्लाह कुरैशी और ज़ीशान अली के रूप में हुई थी। गुजरात ATS के DIG ने एक बयान में कहा था, "हमें पता चला कि मोहम्मद फैक एक पाकिस्तानी नागरिक के संपर्क में था और भारत में जिहादी गतिविधियों को फैलाने के तरीकों पर चर्चा कर रहा था।" इसके बाद, ये चारों ATS के रडार पर आ गए।
अन्य प्रमुख खबरें
कटनी में दर्दनाक हादसा: तालाब में गिरी तेज रफ्तार कार, बीजेपी नेता समेत दो लोगों की मौत
पटेल जयंती पर किया गया एकता मार्च पदयात्रा का आयोजन, अतिथियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
CM भूपेंद्र पटेल ने कहा- सर्व समाज को जोड़ेगा यूनिटी मार्च, एकजुट होगा भारत
एसआईआर प्रक्रिया के बीच चुनाव आयोग ने जारी किया सख्त निर्देश, इन पर होगी कार्रवाई
Shahjahanpur News : 100 KL से अधिक पानी खर्च करने पर औद्योगिक इकाईयां बनाएंगी तालाब -डीम
Lal Krishna Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
Sambhavi Chaudhary के दोनों हाथों में इंक? कांग्रेस और RJD ने उठाए सवाल, विपक्ष में हलचल
जिला निर्वाचन अधिकारी ने गंगानगर क्षेत्र में ई.एफ. वितरण कार्य का किया निरीक्षण
वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा- वंदे मातरम् ने आजादी के संग्राम में फूंकी थी राष्ट्रभक्ति की ज्वाला
‘वंदे मातरम’ भारत को भावना और संकल्प में एकजुट करता है: निर्मला सीतारमण