Anmol Bishnoi : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई आखिरकार भारत लौट आया है। अमेरिका से प्रत्यर्पित अनमोल बुधवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। जहां एयरपोर्ट पर ही NIA की टीम ने उसे हिरासत में लेकर सीधे पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया गया। अनमोल कई हाई-प्रोफाइल मामलों में आरोपी है, जिनमें बाबा सिद्दीकी हत्याकांड, सिद्धू मूस वाला हत्याकांड और सलमान खान के घर पर गोलीबारी शामिल है।
बता दें कि 2022 से फरार अनमोल को NIA की 'मोस्ट वांटेड' सूची में 10 लाख रुपये के इनाम के साथ सूचीबद्ध किया गया था। वह लॉरेंस के आतंकी सिंडिकेट से जुड़ा 19वां आरोपी है। NIA के एक प्रवक्ता ने बताया कि अनमोल को लुइसियाना से दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते ही हिरासत में ले लिया गया। अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने 18 नवंबर को बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के शिकायतकर्ता जीशान सिद्दीकी को ईमेल के ज़रिए उसके प्रत्यर्पण की पुष्टि की थी। ईमेल में लिखा था, "अनमोल बिश्नोई को अमेरिकी सरकार ने देश से निकाल दिया है। यह कार्रवाई 18 नवंबर, 2025 को हुई।"
अनमोल को नवंबर 2024 में कैलिफ़ोर्निया के सैक्रामेंटो में अवैध प्रवेश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जहां एफबीआई ने डीएनए और आवाज के नमूनों के आधार पर उसकी पहचान की। इसके बाद लंबी निर्वासन प्रक्रिया चली। मार्च 2023 में एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले आतंकवादी-गैंगस्टर षड्यंत्र मामले में अनमोल के खिलाफ 1,200 पन्नों का आरोप पत्र दायर किया।
जांच से पता चला कि 2020 और 2023 के बीच, अनमोल ने गोल्डी बरार और लॉरेंस के इशारे पर भारत में कई आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दिया। उसने अमेरिका से गिरोह को निर्देश दिए, निशानेबाजों को पनाह दी, हथियार और रसद आपूर्ति उपलब्ध कराई। पंजाब के फाजिल्का जिले का निवासी अनमोल, अप्रैल 2022 में नेपाल, दुबई और केन्या के रास्ते फर्जी पासपोर्ट पर अमेरिका भाग गया।
अनमोल का नाम कई हाई-प्रोफाइल मामलों से जुड़ा है। वह अक्टूबर 2024 में मुंबई में हुई एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता था। जीशान सिद्दीकी के मुताबिक, अनमोल ने सिद्दीकी की तस्वीर और लोकेशन शूटरों को भेजी थी। अप्रैल 2024 में सलमान खान के घर पर हुई गोलीबारी में भी उसकी भूमिका थी। उस पर मई 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए हथियार और मदद मुहैया कराने का आरोप है। उसके खिलाफ जबरन वसूली, हत्या और हथियारों की तस्करी समेत कुल 18 मामले दर्ज हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
सुप्रीम कोर्ट ने 'ट्रिब्यूनल रिफॉर्म्स एक्ट 2021' को घोषित किया असंवैधानिक
Legacy of Indira Gandhi : निर्णायक नेतृत्व, बड़े बदलाव और भारत की दिशा तय करने वाली प्रधानमंत्री
Indira Gandhi Birth Anniversary : देश ने ‘आयरन लेडी’ को याद किया, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Delhi Blast का अब खुलेगा राज, 13 दिन की ED रिमांड पर अल फलाह ग्रुप के चेयरमैन जावेद सिद्दीकी
Delhi Blast: 10 दिनों के लिए एनआईए की कस्टडी में भेजा गया आरोपी जासिर बिलाल
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार