देहरादूनः केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में एलिवेटेड रोड के निर्माण को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत कई वर्षों से इसकी मांग कर रहे थे और लगाता इसका मुद्दा उठा रहे थे। हरी झंडी मिले के बाद पंच पीपल से श्वेत तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।
यह परियोजना श्रीनगर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के साथ ही पर्यटन और सामरिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को बताया कि नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस महत्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण को अंतिम मंजूरी दे दी गई है। मंत्री रावत ने बताया कि उच्च स्तरीय बैठक में श्रीनगर में एलिवेटेड रोड के निर्माण को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसके परिणामस्वरूप केंद्रीय मंत्री ने एलिवेटेड रोड परियोजना पर अंतिम निर्णय लेते हुए इसके निर्माण को हरी झंडी दे दी है।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री गडकरी ने विभागीय अधिकारियों को एलिवेटेड रोड की डीपीआर जल्द तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि पंच पीपल से अलकनंदा नदी के किनारे श्वेत तक 7.5 किमी एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। यह एलिवेटेड रोड रेलवे स्टेशन और श्रीनगर बाजार से जुड़ेगी, इसके अलावा एनआईटी श्रीनगर, एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर, गढ़वाल विश्वविद्यालय, राजकीय आईटीआई समेत कई प्रमुख संस्थान भी रोड से जुड़ेंगे।
एलिवेटेड रोड के निर्माण से जहां श्रीनगर शहर में यातायात का दबाव कम होगा, वहीं चार धाम के तीर्थयात्रियों को भी जाम से राहत मिलेगी। मंत्री ने बताया कि एलिवेटेड कॉरिडोर पर्यटन और सामरिक जरूरतों की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण होगा। मंत्री धन सिंह रावत ने एलिवेटेड प्रोजेक्ट को अंतिम मंजूरी मिलने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया। उन्होंने सिद्धपीठ मां धारी देवी के दर्शन और चार धाम यात्रा पर आने का निमंत्रण भी दिया। केंद्रीय मंत्री ने इस पर सहर्ष सहमति जताई है।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Blast: 10 दिनों के लिए एनआईए की कस्टडी में भेजा गया आरोपी जासिर बिलाल
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल