देहरादूनः केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में एलिवेटेड रोड के निर्माण को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत कई वर्षों से इसकी मांग कर रहे थे और लगाता इसका मुद्दा उठा रहे थे। हरी झंडी मिले के बाद पंच पीपल से श्वेत तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।
यह परियोजना श्रीनगर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के साथ ही पर्यटन और सामरिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को बताया कि नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस महत्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण को अंतिम मंजूरी दे दी गई है। मंत्री रावत ने बताया कि उच्च स्तरीय बैठक में श्रीनगर में एलिवेटेड रोड के निर्माण को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसके परिणामस्वरूप केंद्रीय मंत्री ने एलिवेटेड रोड परियोजना पर अंतिम निर्णय लेते हुए इसके निर्माण को हरी झंडी दे दी है।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री गडकरी ने विभागीय अधिकारियों को एलिवेटेड रोड की डीपीआर जल्द तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि पंच पीपल से अलकनंदा नदी के किनारे श्वेत तक 7.5 किमी एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। यह एलिवेटेड रोड रेलवे स्टेशन और श्रीनगर बाजार से जुड़ेगी, इसके अलावा एनआईटी श्रीनगर, एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर, गढ़वाल विश्वविद्यालय, राजकीय आईटीआई समेत कई प्रमुख संस्थान भी रोड से जुड़ेंगे।
एलिवेटेड रोड के निर्माण से जहां श्रीनगर शहर में यातायात का दबाव कम होगा, वहीं चार धाम के तीर्थयात्रियों को भी जाम से राहत मिलेगी। मंत्री ने बताया कि एलिवेटेड कॉरिडोर पर्यटन और सामरिक जरूरतों की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण होगा। मंत्री धन सिंह रावत ने एलिवेटेड प्रोजेक्ट को अंतिम मंजूरी मिलने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया। उन्होंने सिद्धपीठ मां धारी देवी के दर्शन और चार धाम यात्रा पर आने का निमंत्रण भी दिया। केंद्रीय मंत्री ने इस पर सहर्ष सहमति जताई है।
अन्य प्रमुख खबरें
RSS के 100वें वर्ष पर पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई
Pandit Chhannulal Mishra: पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को सरकार देगी 1-1 करोड़, सीएम ने किया ऐलान
भारत यात्रा पर पुतिनः मोदी से मुलाकात तय, अमेरिका की बढ़ी चिंता
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने कैबिनेट में लिया ये फैसला
DA Hike: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ गई इतनी सैलरी
पाक जासूसी नेटवर्क पर एक्शन, वसीम अख्तर भी गिरफ्तार
IAF Squadron Expansion : भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन संख्या में होगा इजाफा, ताकत में आएगा बड़ा उछाल
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी, छोटा कार्यकर्ता भी बन सकता है प्रधानमंत्री: हरीश
अक्टूबर 2025 में व्रत और त्योहारों की बहार, नवरात्रि से लेकर छठ तक रहेगी भक्ति की धूम
शेयर बाजार में मिलाजुला रुखः बैंकिंग शेयरों की बदौलत हल्की बढ़त, एफआईआई की बिकवाली जारी