G-20 Summit 2025: जी20 में जब PM मोदी और मेलोनी की हुई मुलाकात, मुस्कुराते हुए एक-दूसरे का पूछा हाल

खबर सार :-
G-20 Summit 2025: दक्षिण अफ्रीका में G20 शिखर सम्मेलन शुरू हो गया है, जिसमें पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते रहे। दोनों नेताओं की मुलाकात का वीडियो सामने आया है।

G-20 Summit 2025: जी20 में जब PM मोदी और मेलोनी की हुई मुलाकात, मुस्कुराते हुए एक-दूसरे का पूछा हाल
खबर विस्तार : -

G-20 Summit 2025: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) दक्षिण अफ्रीका में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे है। दो दिवसीय कार्यक्रम में 40 से अधिक राष्ट्राध्यक्ष, जी20 सदस्य देशों के प्रतिनिधि और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।  इसके बाद पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) से मुलाकात की।

G-20 Summit 2025:  PM मोदी और मेलोनी की हुई मुलाकात

दोनों नेताओं ने मुस्कुराते हुए एक दूसरे का अभिवादन किया और हाथ मिलाया। दोनों की मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। दरअसल पिछले कुछ सालों में भारत-इटली की दोस्ती काफी मजबूत हुई है। इससे पहले जून 2025 में कनाडा के कनानास्किस में आयोजित 51वें G7 शिखर सम्मेलन के दौरान भी पीएम मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। यहां दोनों नेताओं ने भारत-इटली के बीच सहयोग और संबंधों को मजबूत करने का वादा किया।

इटली और भारत के संबंधों पर की चर्चा

बता दें, सितंबर में पीएम मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री को असाधारण राजनेता बताया था। इसके साथ ही पीएम मोदी ने मेलोनी (Georgia Meloni) की ऑटोबायोग्राफी को "मन की बात," या दिल से निकले विचार बताया था। दरअसल, इटली के पीएम मेलोनी की ऑटोबायोग्राफी का नाम 'आई एम जॉर्जिया' है। पुस्तक की प्रस्तावना में, पीएम मोदी ने भारत-इटली के बीच मजबूत संबंधों पर जोर दिया, जो "साझा सांस्कृतिक मूल्यों - विरासत का संरक्षण, समुदाय की ताकत और प्रेरणा के रूप में नारीत्व का उत्साह" पर आधारित हैं। पीएम मेलोनी ने भी अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते अभी भी काफी मजबूत हैं।

PM मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति डी सिल्वा को लगाया गले

पीएम मोदी ने मेलोनी के अलावा कई देशों के राजनेताओं से भी मुलाकात की। उन्होंने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डी सिल्वा दोनों ने एक दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाया। सिल्वा पीएम मोदी की पीठ थपथपाते दिखे। पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को भी गले लगाया। पीएम मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के सत्र को भी संबोधित किया। हालांकि इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप नजर नहीं आए। वे पहले ही इसमें शामिल होने से मना कर चुके हैं। जबकि रूसी राष्ट्रपति पुतिन भी इस समिट में हिस्सा नहीं ले रहें हैं।

G-20 Summit 2025:  G-20 भारत के लिए क्यों है खास 

गौरतलब है कि इस बार का जी-20 सम्मेलन भारत के लिए बेहद अहम है। वर्ष 2023 में भारत की अध्यक्षता में अफ्रीका को जी-20 का हिस्सा बनाया गया। यह पहली बार है कि जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन अफ्रीका में किया जा रहा है। अमेरिका, रूस और चीन की गैरमौजूदगी में भारत इस सम्मेलन में प्रमुख चेहरा है।

अन्य प्रमुख खबरें