लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान सम्मान दिवस पर किसानों की तारीफ की और उनकी कड़ी मेहनत को प्रणाम किया। मुख्यमंत्री ने किसान समृद्धि योजना के तहत ट्रैक्टर पाने वाले किसानों के चेहरों पर खुशी का ज़िक्र किया।
सीएम योगी ने कहा कि कुछ किसान अपनी माताओं को और कुछ अपनी पत्नियों को अपने नए ट्रैक्टर पर घुमाने ले जा रहे थे। यही किसान की ताकत है; खराब मौसम की परवाह किए बिना, वे अथक परिश्रम करते हैं, अपनी ऊर्जा धरती में लगाते हैं, और ज़मीन अनाज के रूप में सोने जैसी फसल देती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विधान भवन परिसर में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने 'किसान सम्मान दिवस' पर किसानों को ट्रैक्टर की चाबियां सौंपी। उन्होंने किसानों, वैज्ञानिकों, FPO (किसान उत्पादक संगठनों) और अन्य लोगों को भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने एक बटन दबाकर लखनऊ के अटारी में चौधरी चरण सिंह बीज पार्क के लिए प्लॉट आवंटन प्रक्रिया शुरू की।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों ने अपनी कड़ी मेहनत से काफी प्रगति की है। जब 2014 में नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली, तो पहली बार किसान सरकार के एजेंडे का हिस्सा बने। धरती हमारी माँ है, और हम सब उसके बच्चे हैं; इसलिए, जब माँ बीमार या संकट में हो, तो बच्चों का कर्तव्य है कि वे उसे बचाने में योगदान दें। पहली बार, 2014 में पीएम मोदी ने सॉइल हेल्थ कार्ड योजना के माध्यम से सभी को धरती माँ के स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया। किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जोड़ा गया, और फिर, एक-एक करके, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से लेकर पीएम किसान सम्मान निधि, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी, और बीज से लेकर बाज़ार तक किसानों के लिए सुविधाएं शुरू की गईं।
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के मसीहा, पूर्व प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी चरण सिंह को 'भारत रत्न' देकर किसानों को सम्मानित किया। छोटे और सीमांत किसानों के लिए कृषि ऋण माफी कार्यक्रम लागू किया गया। पहले, किसान किसी भी सरकारी योजना का हिस्सा नहीं थे, लेकिन आज किसान हर सरकारी योजना से फायदा उठा रहे हैं। आज बिचौलिए किसानों की फसलों की कीमत तय नहीं करते हैं। अगर किसानों को बाज़ार में अपनी फसलों का अच्छा दाम मिलता है, तो ठीक है; नहीं तो सरकार उन्हें खरीद लेगी। उत्तर प्रदेश में धान, गेहूं, चना, सरसों, बाजरा और मक्का जैसी फसलों का उत्पादन कई गुना बढ़ गया है, और उत्पादन लागत कम हो गई है। यही किसानों की समृद्धि की नींव है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह के बयानों का ज़िक्र किया। उन्होंने हमेशा देश, गांवों और किसानों के भले के लिए काम किया। वे कहते थे कि जब तक किसान गरीब रहेगा, भारत अमीर नहीं बन सकता। ग्रामीण भारत ही असली भारत है। भारत की समृद्धि का रास्ता देश के खेतों और खलिहानों से होकर गुज़रता है। एक जागरूक और सशक्त नागरिक ही एक सफल लोकतंत्र की नींव होते हैं। जब उन्हें यूपी सरकार में मौका मिला, तो उन्होंने भूमि सुधार कार्यक्रम लागू किए। उन्होंने ज़मींदारी प्रथा को खत्म करने और भूमि सुधार अधिनियम के ज़रिए इसमें अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने बिचौलियों द्वारा किसानों के शोषण को रोकने के लिए मंडी अधिनियम पारित करवाया। उन्होंने पटवारी प्रथा को भी खत्म किया। उन्होंने छोटे और सीमांत किसानों के लिए साढ़े तीन एकड़ तक की ज़मीन पर लगान माफी भी दी। उन्होंने खाद को बिक्री कर से मुक्त किया। उन्होंने काम के बदले अनाज कार्यक्रम भी शुरू किया। उन्होंने कृषि और ग्रामीण विकास योजनाओं के लिए क्रेडिट देने के लिए नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अन्य प्रमुख खबरें
Anjadip: समंदर में बढ़ी भारत की ताकत, नौसेना को मिला दुश्मनों का काल ‘अंजादीप’
आर्थिक तंगी ने बनाया चोर: गांधी कॉलोनी चोरी कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
विकसित भारत जी राम जी’ से ग्रामीण रोजगार को नई दिशा
सेना को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित समाधान देगा एनएसयूटी विश्वविद्यालय
सीएम योगी बोले- कोडीन कफ सिरप से राज्य में कोई मौत नहीं
सेना का भगोड़ा नार्को टेररिस्ट गिरफ्तार, जॉइंट ऑपरेशन में बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश
PM Modi ने फिर सुनाई खरी-खरी, कहा- कांग्रेस की गलतियां सुधार रहे, वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को...
VB-G RAM G को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, ग्रामीण परिवारों को अब 125 दिनों का रोजगार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- राहुल गांधी के खून में नहीं है भारता के प्रति प्रेम
हिजाब खींचने पर नीतीश कुमार का विरोध: सीएम के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन तेज
असम को मिला नया एयरपोर्ट टर्मिनल, पीएम ने बताया विकास का उत्सव, कांग्रेस पर जमकर बरसे
Delhi Weather Update: कोहरे ने रोकी राजधानी दिल्ली की रफ्तार, 130 से ज्यादा उड़ानें रद्द