लखनऊ: भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्यों में मतदाता सूचियों का गहन पुनरीक्षण कराने का फैसला किया है। यह विशेष अभियान लगभग 22 वर्षों के बाद आज, 28 अक्टूबर, 2025 को पुनः शुरू हो रहा है। यह पुनरीक्षण उत्तर प्रदेश के 1,62,486 मतदान केंद्रों पर एक साथ किया जाएगा और इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक बूथ स्तरीय अधिकारी तैनात किया गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने बताया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और बीएलओ को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के सफल संचालन के लिए प्रशिक्षित किया गया है। 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक, निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तैयारियाँ, प्रशिक्षण और प्रपत्र मुद्रण का कार्य किया जाएगा। 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक, बीएलओ घर-घर जाकर भरे हुए मतगणना प्रपत्र वितरित और एकत्र करेंगे। 9 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी रिनवा ने बताया कि 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक दावे और आपत्तियाँ प्राप्त की जाएँगी और उनका निपटारा 31 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी, 2026 को प्रकाशित की जाएगी। उत्तर प्रदेश में लगभग 15.44 करोड़ मतदाता हैं। 75 जिला निर्वाचन अधिकारी, 403 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 2,042 सहायक अधिकारी और 1,62,486 बूथ-स्तरीय अधिकारी तैनात हैं।
उन्होंने बताया कि इस दौरान मतदान केंद्रों का सत्यापन और समायोजन किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी मतदान केंद्र पर 1,200 से अधिक मतदाता न हों। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने सभी राजनीतिक दलों और मतदाताओं से विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील की।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में SIR की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और बूथ स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। रिनवा ने बताया कि राज्य में पिछला SIR 2003 में आयोजित किया गया था।
अन्य प्रमुख खबरें
किर्गिस्तान में फंसे युवाओं की वतन वापसी की उम्मीद, केंद्रीय मंत्री ने दूतावास से की बात
Kerala Local Body Election : रुझानों में लेफ्ट को तगड़ा झटका... NDA ने चौंकाया, कांग्रेस सबसे आगे
UP Defence Industrial Corridor : सीएम योगी का विजन हो रहा साकार, 52 हजार नौकरियों का रास्ता साफ
आप बस काम करें, ये मजदूर पीछे खड़ा है...NDA की बैठक में PM मोदी ने सांसदों में भरा जोश
झांसी में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य पूरा, सभी गणना प्रपत्र 100 प्रतिशत डिजिटलाइज
मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के बाद राम मंदिर बनाने का ऐलान, बीजेपी नेता ने मांगा चंदा, गरमाया माहौल
आंध्र प्रदेश में बस खाई में गिरने से नौ तीर्थयात्रियों की मौत, चालक समेत 37 लोग थे सवार
Dimple Yadav on Infiltrators : बीजेपी घुसपैठ का मुद्दा उठाकर जनता को भ्रमित कर रही है
Delhi blast case: आतंकी डॉ. मुजम्मिल को अल-फलाह यूनिवर्सिटी लेकर पहुंची टीम
संसद में ई-सिगरेट पर जमकर हुआ हंगामा ! अनुराग ठाकुर ने TMC सांसद पर लगाए आरोप पर मचा बवाल