Eid-ul-Adha 2025: देशभर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार भाईचारे के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा करने का सिलसिला शुरू हो गया, जहां लाखों लोग एकजुट होकर देश की सलामती और अमन की दुआ मांग रहे हैं। राजधानी दिल्ली से लेकर कर्नाटक, बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक हर जगह लोग एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दे रहे हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बकरीद (Bakrid) पर मस्जिदों में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की जा रही है। डीसीपी विचित्र वीर ने बताया, कई दिनों से थाना और उपमंडल स्तर पर तैयारियां की गई थीं। मस्जिद कमेटियों और शांति समितियों से संपर्क कर लोगों को शांतिपूर्ण नमाज और कुर्बानी के लिए जागरूक किया गया। पश्चिमी जिले में 29 मस्जिद हैं, जिनमें कुछ बड़ी मस्जिदों में हजारों लोग नमाज के लिए जुटे। सभी जगह सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई थी और अब तक सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, वाराणसी, अलीगढ़, हरदोई, संभल समेत पूरे प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की जा रही है। मस्जिदों व ईदगाहों में सुबह से ही नमाजियों की भीड़ उमड़ हुई है। वहीं किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े इंतजाम किए थे, जिसके चलते नमाज सकुशल अदा हो गई। नमाजियों ने देश में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांगी।
बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में भी आज मुस्लिम समुदाय ने ईद की नमाज अदा की। नमाजियों ने देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। पटना के मदरसा इस्लामिया के प्राचार्य एम. ए. कादरी नदवी ने कहा, "ईद-उल-अजहा का मतलब अल्लाह के सामने समर्पण है। कुर्बानी के जरिए हम बुराई को खत्म करने और अच्छाई करने का संकल्प लेते हैं। यह अल्लाह और इंसान के बीच एक वादा है। नमाज के दौरान बुराई से दूर रहने और भाईचारे को बढ़ावा देने की दुआ की गई। पुलिस ने सभी संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर सुरक्षा बलों को तैनात किया। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की गई, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।"
कर्नाटक में भी बकरीद (Bakrid) का त्योहार जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की गई और लोग एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दे रहे हैं। नमाजियों में खुशी की लहर साफ देखी जा रही थी। प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए और त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Blast: 10 दिनों के लिए एनआईए की कस्टडी में भेजा गया आरोपी जासिर बिलाल
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल