Karnataka Earthquake: कर्नाटक में भूकंप के झटकों से सहमे लोग, दो महीने में 13 बार डोली धरती

खबर सार :-
Karnataka Earthquake News: लगता है कर्नाटक में कोई बड़ा खतरा आने वाला है? यहां पिछले दो महीनों से लगातार धरती हिल रही है। विजयपुरा में दो महीनों में 12 भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मंगलवार को 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि किसी नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लगातार आ रहे झटकों से लोग डरे हुए हैं।

Karnataka Earthquake: कर्नाटक में भूकंप के झटकों से सहमे लोग, दो महीने में 13 बार डोली धरती
खबर विस्तार : -

Karnataka Earthquake: कर्नाटक में मंगलवार सुबह विजयपुरा ज़िले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता लगभग 2.9 मापी गई। सुबह करीब 7:49 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिससे सहमे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। दरअसल पिछले दो महीनों में यह 13वां भूकंप है, जिससे लोगों में चिंता बढ़ गई है।

विजयपुरा शहर से 3.6 किमी दूर था केंद्र

कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (KSNDMC) के अनुसार, 2.9 तीव्रता का भूकंप सुबह 7:49 बजे आया और इसका केंद्र विजयपुरा तालुक में भुटनाल टांडा से लगभग 3.6 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था। ज़िला प्रशासन और भूविज्ञान विभाग के अधिकारी घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं, और भूकंप की सही तीव्रता और केंद्र का पता लगाने के लिए स्टडी की जा रही है। अधिकारियों ने लोगों से घबराने की अपील की है।

Karnataka Earthquake:  यहां महसूस किए गए झटके

विजयपुरा शहर के साथ-साथ टिकोटा, कलकाकवाटागी, तोरवी, शिवगिरी और होन्नुतागी इलाकों में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। स्थानीय लोगों के अनुसार, भूकंप के दौरान उन्हें एक जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनाई दी और जमीन हिल गई। आसपास के कुछ CCTV कैमरों में भूकंप के झटकों का असर रिकॉर्ड हुआ है। CCTV फुटेज में जोरदार आवाज और जमीन का हिलना साफ देखा जा सकता है।  पिछले दो महीनों में यह 13वां भूकंप है, जिससे लोगों में चिंता बढ़ गई है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हालांकि इन झटकों की तीव्रता ज़्यादा नहीं है, लेकिन इनकी बढ़ती फ्रीक्वेंसी संभावित खतरे के बारे में चिंता बढ़ाती है। फिलहाल, किसी नुकसान या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन लोग अभी भी घबराए हुए हैं।

विशाखापत्तनम में भी महसूस किए गए झटके

आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले और विशाखापत्तनम में मंगलवार को  सुबह 3.7 तीव्रता का भूकंप आया। किसी नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। एहतियात के तौर पर डिजास्टर मैनेजमेंट टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। कर्नाटक के विजयपुरा जिले में भी 2.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ।

अन्य प्रमुख खबरें