नई दिल्लीः भारत की रक्षा तैयारियों को एक और बड़ी सफलता मिली है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने देश की अग्रणी रक्षा विनिर्माण कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) के साथ मिलकर अत्याधुनिक 'व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म' (WHAP) 8x8 विकसित किया है। यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह से तैयार है और जल्द ही भारतीय सेना के बेड़े का हिस्सा बन सकता है। इससे भारत की सैन्य क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना है।
डीआरडीओ ने इस उपलब्धि की जानकारी अपने आधिकारिक 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर साझा करते हुए बताया कि WHAP 8x8 एक उच्च तकनीक से लैस, मॉड्यूलर लड़ाकू वाहन है जिसे भारत में डिजाइन और निर्मित किया गया है। डीआरडीओ ने लिखा, “WHAP 8x8, DRDO द्वारा डिजाइन और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स द्वारा विकसित, भारतीय रक्षा नवाचार को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है।”
डब्ल्यूएचएपी (WHAP) यानी व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म, एक बहुउद्देशीय सैन्य वाहन है जिसे युद्धक्षेत्र में विभिन्न भूमिकाएं निभाने के लिए तैयार किया गया है। यह एक 8x8 कॉन्फ़िगरेशन वाला बख्तरबंद वाहन है, जिसमें आधुनिक सुरक्षा तकनीकों और उच्च गतिशीलता को प्राथमिकता दी गई है। इसमें मॉड्यूलर डिज़ाइन का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसे विभिन्न मिशनों के लिए अनुकूलित किया जा सकता है। इसमें स्केलेबल बैलिस्टिक प्रोटेक्शन, माइन प्रोटेक्शन, मजबूत मोनोकॉक स्ट्रक्चर, स्वतंत्र सस्पेंशन सिस्टम और सेंट्रल टायर इन्फ्लेशन सिस्टम जैसी सुविधाएं शामिल हैं। यह वाहन बेहद कठिन इलाकों में भी ऑपरेशन करने में सक्षम है।
WHAP को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि यह एक ही प्लेटफॉर्म पर कई रोल निभा सके। इसका उपयोग पैदल सेना के बख्तरबंद वाहन (IFV), बख्तरबंद कार्मिक वाहन (APC), टोही वाहन, कमांड पोस्ट, मोर्टार वाहक और बख्तरबंद एम्बुलेंस के रूप में किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें मानवयुक्त या मानवरहित रिमोट वेपन स्टेशन (RWS) और एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) लगाने की भी क्षमता है।
इस परियोजना की सफलता भारत को न केवल आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाती है, बल्कि यह देश की रक्षा निर्यात क्षमता को भी सुदृढ़ करती है। इस तकनीक को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी प्रस्तुत किया जा सकता है, जिससे भारत वैश्विक हथियार बाजार में एक उभरती शक्ति बन सकता है।
23 सितंबर 2025 को एक और महत्वपूर्ण घटनाक्रम देखने को मिला जब भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मोरक्को के रक्षा मंत्री अब्देलतीफ लौदी ने मोरक्को के बेरेकिड में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स की नई रक्षा विनिर्माण इकाई का संयुक्त उद्घाटन किया। यह उद्घाटन भारत और मोरक्को के बीच बढ़ते रक्षा संबंधों का प्रमाण है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर कहा, “WHAP जैसे प्लेटफॉर्म भारत की तकनीकी क्षमताओं का परिचायक हैं और यह हमारे ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिफेंस एक्सपोर्ट’ विजन को मजबूती प्रदान करते हैं।”
गौरतलब है कि WHAP 8x8 का सफल विकास भारतीय रक्षा उद्योग की आत्मनिर्भरता और वैश्विक प्रतिस्पर्धा की ओर एक ठोस कदम है। यह प्लेटफॉर्म न केवल भारतीय सेना की जरूरतों को पूरा करेगा बल्कि भारत को रक्षा उत्पादों के एक वैश्विक निर्यातक के रूप में स्थापित करने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है। DRDO और टाटा की यह साझेदारी आने वाले समय में भारत को रक्षा क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi i20 Blast : कार में विस्फोट, 11 की मौत, अमित शाह ने कहा—हर एंगल से होगी जांच
Delhi Red Fort Explosion: लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुआ धमाका, आठ की मौत, 24 लोग घायल
Lucknow Doctor Arrested : आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश, महिला डॉक्टर शाहीन गिरफ्तार, कार से AK-47 बरामद
देश में बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम, 2,900 किलो विस्फोटक बरामद, दो डॉक्टर समेत 7 गिरफ्तार
बड़ी खुशखबरी! मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की बढ़ाई गई इतनी राशि
आईएसआईएस की बड़ी साजिश नाकाम: आरएसएस लखनऊ कार्यालय और दिल्ली के आजादपुर बाजार को उड़ाने की थी तैयारी
SIR पर पश्चिम बंगाल में गरमाई सियासत, कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का खटखटाया दरवाजा
कटनी में दर्दनाक हादसा: तालाब में गिरी तेज रफ्तार कार, बीजेपी नेता समेत दो लोगों की मौत
पटेल जयंती पर किया गया एकता मार्च पदयात्रा का आयोजन, अतिथियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
CM भूपेंद्र पटेल ने कहा- सर्व समाज को जोड़ेगा यूनिटी मार्च, एकजुट होगा भारत