नई दिल्लीः राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने 10 नवंबर को राजधानी दिल्ली के लाल किला इलाके में हुए कार बम विस्फोट के सिलसिले में कश्मीर निवासी आमिर राशिद अली को गिरफ्तार किया है। राशिद ने कथित आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के साथ मिलकर इस हमले की साजिश रची थी, जिसमें 10 से ज़्यादा लोग मारे गए थे और 32 घायल हुए थे।
एनआईए के अनुसार, जाँच में पता चला है कि विस्फोट में इस्तेमाल की गई कार आमिर राशिद अली के नाम पर पंजीकृत थी। फोरेंसिक जाँच से पुष्टि हुई है कि विस्फोटकों से लदे वाहन का चालक उमर उन नबी था। उमर पुलवामा ज़िले का निवासी था और फ़रीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय में जनरल मेडिसिन विभाग में सहायक प्रोफ़ेसर के रूप में कार्यरत था। एनआईए ने उमर उन नबी का एक और वाहन भी ज़ब्त किया है। जाँच में सबूतों के लिए इस वाहन की भी बारीकी से जाँच की जा रही है।
एनआईए दिल्ली पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस, हरियाणा पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस और अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर कई राज्यों में जाँच कर रही है। एजेंसी विस्फोट के पीछे की बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान करने के लिए कई महत्वपूर्ण सुरागों पर काम कर रही है। एनआईए की जाँच में यह भी पता चला है कि आमिर राशिद अली ने आत्मघाती हमलावर के साथ मिलकर विस्फोट की योजना बनाई और कार खरीदने और विस्फोटक तैयार करने में मदद के लिए दिल्ली आया था। एनआईए के अनुसार, आमिर राशिद अली की गिरफ्तारी से मामले की आगे की जाँच को काफ़ी बल मिलेगा और अन्य संभावित साथियों को पकड़ने में आसानी होगी।
इस बीच, एनआईए मामले की जाँच जारी रखे हुए है। अब तक 73 गवाहों से पूछताछ की जा चुकी है। घायलों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। जाँच अब कई देशों और राज्यों तक फैल गई है। एनआईए और दिल्ली पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस, हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच बहु-एजेंसी समन्वय तेज़ हो गया है। जाँच दल एक बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश करने और हमले के मास्टरमाइंड की तलाश के लिए कई राज्यों में छापेमारी कर रहा है। इस मामले में कई अंतरराज्यीय नेटवर्क और विदेशी कनेक्शन पाए गए हैं, जिनकी जाँच की जा रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर
नए साल पर जाना चाहते हैं काशी तो पहले ही जान लीजिए वहां का हाल, कैसी है व्यवस्था
नमो भारत रैपिड रेल की सुरक्षा को मिलेगी मजबूती, यूपी एसएसएफ को ट्रेंड कर रही सीआईएसएफ
Aravalli Hills Case Update: अरावली पर 'सुप्रीम' फैसला ! अपने ही आदेश को कोर्ट ने किया स्थगित
Unnao Rape Case: रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर को तगड़ा झटका, जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक