नई दिल्लीः राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने 10 नवंबर को राजधानी दिल्ली के लाल किला इलाके में हुए कार बम विस्फोट के सिलसिले में कश्मीर निवासी आमिर राशिद अली को गिरफ्तार किया है। राशिद ने कथित आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के साथ मिलकर इस हमले की साजिश रची थी, जिसमें 10 से ज़्यादा लोग मारे गए थे और 32 घायल हुए थे।
एनआईए के अनुसार, जाँच में पता चला है कि विस्फोट में इस्तेमाल की गई कार आमिर राशिद अली के नाम पर पंजीकृत थी। फोरेंसिक जाँच से पुष्टि हुई है कि विस्फोटकों से लदे वाहन का चालक उमर उन नबी था। उमर पुलवामा ज़िले का निवासी था और फ़रीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय में जनरल मेडिसिन विभाग में सहायक प्रोफ़ेसर के रूप में कार्यरत था। एनआईए ने उमर उन नबी का एक और वाहन भी ज़ब्त किया है। जाँच में सबूतों के लिए इस वाहन की भी बारीकी से जाँच की जा रही है।
एनआईए दिल्ली पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस, हरियाणा पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस और अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर कई राज्यों में जाँच कर रही है। एजेंसी विस्फोट के पीछे की बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान करने के लिए कई महत्वपूर्ण सुरागों पर काम कर रही है। एनआईए की जाँच में यह भी पता चला है कि आमिर राशिद अली ने आत्मघाती हमलावर के साथ मिलकर विस्फोट की योजना बनाई और कार खरीदने और विस्फोटक तैयार करने में मदद के लिए दिल्ली आया था। एनआईए के अनुसार, आमिर राशिद अली की गिरफ्तारी से मामले की आगे की जाँच को काफ़ी बल मिलेगा और अन्य संभावित साथियों को पकड़ने में आसानी होगी।
इस बीच, एनआईए मामले की जाँच जारी रखे हुए है। अब तक 73 गवाहों से पूछताछ की जा चुकी है। घायलों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। जाँच अब कई देशों और राज्यों तक फैल गई है। एनआईए और दिल्ली पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस, हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच बहु-एजेंसी समन्वय तेज़ हो गया है। जाँच दल एक बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश करने और हमले के मास्टरमाइंड की तलाश के लिए कई राज्यों में छापेमारी कर रहा है। इस मामले में कई अंतरराज्यीय नेटवर्क और विदेशी कनेक्शन पाए गए हैं, जिनकी जाँच की जा रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी
पीयूष गोयल ने कहा- अमेरिका, यूरोपीय संघ, न्यूजीलैंड सहित अन्य देशों से चल रही समझौतों पर बात
Bihar Election Result Live : एनडीए 200 सीटों की ओर, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के लिए झटका
दिल्ली विस्फोट पर बोले उमर अब्दुल्ला-“हर कश्मीरी आतंकवादी नहीं है”
Bomb Threat: मुंबई-दिल्ली समेत पांच हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
Bihar Election Result : बिहार चुनाव परिणाम कल, रिकॉर्ड मतदान से किसे फायदा, एनडीए या इंडिया गठबंधन?
Delhi Blast मामले में बड़ा खुलासा, धमाके के वक्त कार में मौजूद था आतंकी उमर, DNA हुआ मैच
Bihar Elections Exit Polls : महागठबंधन से कड़े मुकाबले में NDA को 121-145 सीटें मिलने का अनुमान