Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात तेज आंधी-बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। इस प्राकृतिक आपदा ने न सिर्फ सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया बल्कि तीन लोगों की जान भी चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। सड़कों पर पेड़ और होर्डिंग गिरने से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। वहीं इमारतों के दरवाजे और खिड़कियां टूटकर गिरने से कई लोग घायल हो गए।
दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में बिजली का खंभा गिरने से 50 वर्षीय दिव्यांग की मौत हो गई, जबकि उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी और गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना इलाके में पेड़ की टहनी गिरने से बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि ग्रेटर नोएडा में भी पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गई। इसके अलावा दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में फर्नीचर मार्केट में बीच सड़क पर एक इमारत की बालकनी गिरने से चार लोग घायल हो गए।
दिल्ली के वेलकम इलाके में पेड़ गिरने से एक स्कूल की दीवार ढह गई। इससे दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं, ग्रेटर नोएडा में सीआरसी बिल्डर के प्रोजेक्ट का जाल लटकने और पाइप गिरने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कई जगह पेड़ गिर गए। पर्थला के पास साइन बोर्ड गिर गया। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर आंधी के कारण एक खंभा गिर गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
तूफान से पहले बड़े-बड़े ओले गिरने से हालात बिगड़ गए। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में ओलावृष्टि के कारण वाहन चालकों को अपने वाहन फ्लाईओवर या ढकी हुई जगहों पर रोकने पड़े, ताकि कार के शीशे टूटने से बच सकें। बारिश के बाद कालिंदी कुंज, जनपथ रोड समेत अन्य इलाकों में पेड़ गिरने से रास्ते बंद हो गए, जिससे भीषण जाम लग गया। कई जगहों पर रूट डायवर्ट करने पड़े और लोग घंटों जाम में फंसे रहे। उधर मौसम विभाग अगले 36 घंटों में आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
अन्य प्रमुख खबरें
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी
पीयूष गोयल ने कहा- अमेरिका, यूरोपीय संघ, न्यूजीलैंड सहित अन्य देशों से चल रही समझौतों पर बात
Bihar Election Result Live : एनडीए 200 सीटों की ओर, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के लिए झटका
दिल्ली विस्फोट पर बोले उमर अब्दुल्ला-“हर कश्मीरी आतंकवादी नहीं है”