Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात तेज आंधी-बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। इस प्राकृतिक आपदा ने न सिर्फ सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया बल्कि तीन लोगों की जान भी चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। सड़कों पर पेड़ और होर्डिंग गिरने से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। वहीं इमारतों के दरवाजे और खिड़कियां टूटकर गिरने से कई लोग घायल हो गए।
दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में बिजली का खंभा गिरने से 50 वर्षीय दिव्यांग की मौत हो गई, जबकि उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी और गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना इलाके में पेड़ की टहनी गिरने से बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि ग्रेटर नोएडा में भी पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गई। इसके अलावा दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में फर्नीचर मार्केट में बीच सड़क पर एक इमारत की बालकनी गिरने से चार लोग घायल हो गए।
दिल्ली के वेलकम इलाके में पेड़ गिरने से एक स्कूल की दीवार ढह गई। इससे दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं, ग्रेटर नोएडा में सीआरसी बिल्डर के प्रोजेक्ट का जाल लटकने और पाइप गिरने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कई जगह पेड़ गिर गए। पर्थला के पास साइन बोर्ड गिर गया। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर आंधी के कारण एक खंभा गिर गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
तूफान से पहले बड़े-बड़े ओले गिरने से हालात बिगड़ गए। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में ओलावृष्टि के कारण वाहन चालकों को अपने वाहन फ्लाईओवर या ढकी हुई जगहों पर रोकने पड़े, ताकि कार के शीशे टूटने से बच सकें। बारिश के बाद कालिंदी कुंज, जनपथ रोड समेत अन्य इलाकों में पेड़ गिरने से रास्ते बंद हो गए, जिससे भीषण जाम लग गया। कई जगहों पर रूट डायवर्ट करने पड़े और लोग घंटों जाम में फंसे रहे। उधर मौसम विभाग अगले 36 घंटों में आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
अन्य प्रमुख खबरें
रफ्तार का नया युग: 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर
नए साल पर जाना चाहते हैं काशी तो पहले ही जान लीजिए वहां का हाल, कैसी है व्यवस्था