दिल्ली पुलिस ने एक घर से जब्त की 262 करोड़ की ड्रग, गिरोह में महिला भी शामिल

खबर सार :-
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के छतरपुर इलाके से 262 करोड़ की ड्रग जब्त की है। एनसीबी की इस कार्रवाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी सफलता बताते हुए टीम को बधाई दी। पुलिस इस पूरे गिरोह की जानकारी जुटा रही है।

दिल्ली पुलिस ने एक घर से जब्त की 262 करोड़ की ड्रग, गिरोह में महिला भी शामिल
खबर विस्तार : -

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के छतरपुर इलाके में 328 kg मेथामफेटामाइन की ज़ब्ती को सरकार की ड्रग-फ़्री इंडिया पॉलिसी की एक बड़ी कामयाबी बताया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और दिल्ली पुलिस की जॉइंट टीम को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बहुत तेज़ी से ड्रग कार्टेल को खत्म कर रही है।

दो लोगों को किया गिरफ्तार

अपनी पोस्ट में, अमित शाह ने कहा कि ड्रग तस्करी की जांच में टॉप-टू-बॉटम और बॉटम-टू-टॉप, दोनों तरह की स्ट्रैटेजी अपनाई जा रही है, जिससे यह बड़ी कामयाबी मिली है। ज़ब्त किए गए ड्रग्स की कीमत ₹262 करोड़ आंकी गई है, और दो लोगों को अरेस्ट किया गया है। शाह ने इसे बेहतरीन मल्टी-एजेंसी कोऑर्डिनेशन बताया जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रग-फ़्री इंडिया के इरादे को मज़बूत करता है।

गिरोह में एक महिला भी शामिल

केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक, NCB और दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन क्रिस्टल फोर्ट्रेस के तहत छतरपुर के एक घर से 328 kg मेथामफेटामाइन बरामद किया और दो लोगों को अरेस्ट किया। इस ड्रग की कीमत ₹262 करोड़ आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपियों में नागालैंड की एक महिला भी शामिल है। जांच में पता चला कि गैंग दिल्ली को देश और विदेश में डिस्ट्रीब्यूशन का बड़ा हब बनाकर काम करता था। तस्कर कई कूरियर, सुरक्षित ठिकानों और कई लेयर वाले नेटवर्क के ज़रिए मेथामफेटामाइन सप्लाई करते थे।

एजेंसियों ने गैंग के इंटरनेशनल नेटवर्क और कई हैंडलर्स की पहचान कर ली है। गैंग का लीडर विदेश में छिपा है और पिछले साल दिल्ली में 82.5 kg कोकीन ज़ब्त करने के मामले में भी उसकी तलाश है। उसे भारत लाने के लिए इंटरनेशनल एजेंसियों के साथ कोऑर्डिनेशन चल रहा है।

नकली SIM कार्ड और सीक्रेट ऐप्स के ज़रिए चलता था 'ड्रग नेटवर्क'

NCB ने दिल्ली-NCR में चल रहे एक बड़े सिंथेटिक ड्रग नेटवर्क का पर्दाफ़ाश किया है। एजेंसी ने नोएडा से 25 साल के शेन वारिस को गिरफ्तार किया, जो नकली SIM कार्ड और एन्क्रिप्टेड ऐप्स का इस्तेमाल करके गैंग चलाता था। उसकी जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, NCB ने छतरपुर में छापा मारा और 328.54 kg मेथामफेटामाइन बरामद किया, जिसकी कीमत ₹262 करोड़ (लगभग $1.2 बिलियन) से ज़्यादा है। यह ज़ब्ती नागालैंड की एक महिला एस्थर किनिमी के फ़्लैट से की गई, जिसे भी गिरफ्तार किया गया था। विदेशी लोगों और नेटवर्क के लिंक्स की जांच चल रही है।

अन्य प्रमुख खबरें