Delhi High Court News: दिल्ली हाईकोर्ट में उस वक्त खलबली मच गई, जब अदालत परिसर में संदिग्ध सामान होने का दावा किया गया। हाईकोर्ट के नाम से एक ई-मेल भेजा गया, जिसमें कोर्ट के अंदर तीन बम रखे होने का दावा किया गया। ई-मेल भेजने वालों ने इसके साथ ही कोर्ट परिसर को तत्काल खाली करने की धमकी भी दी गई थी। सिक्योरिटी एजेंसीज को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, सुरक्षा के लिहाज से तत्काल ही कोर्ट परिसर को खाली करा दिया गया। फिलहाल, अदालत परिसर के चप्पे-चप्पे की तलाशी की जा रही है।
दिल्ली हाईकोर्ट को शुक्रवार दोपहर एक धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया कि कोर्ट परिसर में तीन बम रखे गए हैं। ई-मेल में बम को दोपहर 2 बजे तक विस्फोट करने की धमकी दी गई थी और परिसर को तत्काल खाली करने का निर्देश दिया गया। इस धमकी के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कोर्ट परिसर को खाली करवा दिया।
पुलिस ने बयान दिया कि यह एक 'बम धमकी' हो सकती है और मामले की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते (Bomb Squad), स्पेशल सेल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर परिसर की बारी-बारी से तलाशी शुरू कर दी। कोर्ट के जजों, वकीलों और स्टाफ को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया और आसपास के इलाकों को भी सील कर दिया गया। दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव विक्रम सिंह पंवार ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुरक्षा एजेंसियां स्थिति का गंभीरता से मूल्यांकन कर रही हैं, लेकिन फिलहाल घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

ई-मेल में दावा किया गया था कि दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में तीन बम रखे गए हैं और उन्हें दोपहर 2 बजे तक विस्फोट करने का निर्देश दिया गया था। इसके अलावा, मेल में एक आक्रामक राजनीतिक संदेश भी था, जिसमें कुछ नेताओं के खिलाफ नफरत भरे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। इसमें तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टी डीएमके का भी उल्लेख था और पार्टी के नेता डॉ. एझिलान नागनाथन को पार्टी की कमान संभालने की बात की गई थी। मेल में यह धमकी भी दी गई थी कि डीएमके के नेता उदयनिधि स्टालिन के बेटे, इनबानिधि उदयनिधि को तेजाब से जलाया जाएगा। मेल में यह भी कहा गया था कि सुरक्षा एजेंसियां इस साजिश को पकड़ने में नाकामयाब रहेंगी और धमाका जज के चैंबर में होगा।
दिल्ली पुलिस ने ई-मेल की गंभीरता को देखते हुए उसकी फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है। जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मेल किस सर्वर से भेजा गया था और क्या मेल में किसी तरह की कोई छेड़छाड़ भी की गई थी। इसके अलावा, मेल में उल्लेखित नेताओं के नामों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संबंधित सुरक्षा एजेंसियों से प्रतिक्रिया मांगी गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने बम की धमकी के बाद हाईकोर्ट परिसर में खलबली मचने से पहले ही तलाशी शुरू कर दी थी। इन घटनाओं के बावजूद, किसी भी प्रकार के बम या संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
अन्य प्रमुख खबरें
'वोट चोरी' के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल ! रामलीला मैदान में बड़ी रैली, राहुल-खरगे भी होंगे शामिल
Kolkata Messi Event: डीजीपी ने मानी पुलिस की गलती, मुख्य आयोजक गिरफ्तार
रविवार को आसमान में होगी उल्कापिंडों की बारिश, टूट-टूटकर गिरेंगे सितारे, दिखेगा अद्भुत नजारा
Kerala Local Body elections Results: NDA की ऐतिहासिक जीत, LDF का शासन खत्म!
किर्गिस्तान में फंसे युवाओं की वतन वापसी की उम्मीद, केंद्रीय मंत्री ने दूतावास से की बात
Kerala Local Body Election : रुझानों में लेफ्ट को तगड़ा झटका... NDA ने चौंकाया, कांग्रेस सबसे आगे
UP Defence Industrial Corridor : सीएम योगी का विजन हो रहा साकार, 52 हजार नौकरियों का रास्ता साफ
आप बस काम करें, ये मजदूर पीछे खड़ा है...NDA की बैठक में PM मोदी ने सांसदों में भरा जोश
झांसी में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य पूरा, सभी गणना प्रपत्र 100 प्रतिशत डिजिटलाइज
मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के बाद राम मंदिर बनाने का ऐलान, बीजेपी नेता ने मांगा चंदा, गरमाया माहौल
आंध्र प्रदेश में बस खाई में गिरने से नौ तीर्थयात्रियों की मौत, चालक समेत 37 लोग थे सवार