Delhi High Court News: दिल्ली हाईकोर्ट में उस वक्त खलबली मच गई, जब अदालत परिसर में संदिग्ध सामान होने का दावा किया गया। हाईकोर्ट के नाम से एक ई-मेल भेजा गया, जिसमें कोर्ट के अंदर तीन बम रखे होने का दावा किया गया। ई-मेल भेजने वालों ने इसके साथ ही कोर्ट परिसर को तत्काल खाली करने की धमकी भी दी गई थी। सिक्योरिटी एजेंसीज को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, सुरक्षा के लिहाज से तत्काल ही कोर्ट परिसर को खाली करा दिया गया। फिलहाल, अदालत परिसर के चप्पे-चप्पे की तलाशी की जा रही है।
दिल्ली हाईकोर्ट को शुक्रवार दोपहर एक धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें दावा किया गया कि कोर्ट परिसर में तीन बम रखे गए हैं। ई-मेल में बम को दोपहर 2 बजे तक विस्फोट करने की धमकी दी गई थी और परिसर को तत्काल खाली करने का निर्देश दिया गया। इस धमकी के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कोर्ट परिसर को खाली करवा दिया।
पुलिस ने बयान दिया कि यह एक 'बम धमकी' हो सकती है और मामले की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते (Bomb Squad), स्पेशल सेल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर परिसर की बारी-बारी से तलाशी शुरू कर दी। कोर्ट के जजों, वकीलों और स्टाफ को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया और आसपास के इलाकों को भी सील कर दिया गया। दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव विक्रम सिंह पंवार ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुरक्षा एजेंसियां स्थिति का गंभीरता से मूल्यांकन कर रही हैं, लेकिन फिलहाल घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।
ई-मेल में दावा किया गया था कि दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में तीन बम रखे गए हैं और उन्हें दोपहर 2 बजे तक विस्फोट करने का निर्देश दिया गया था। इसके अलावा, मेल में एक आक्रामक राजनीतिक संदेश भी था, जिसमें कुछ नेताओं के खिलाफ नफरत भरे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। इसमें तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टी डीएमके का भी उल्लेख था और पार्टी के नेता डॉ. एझिलान नागनाथन को पार्टी की कमान संभालने की बात की गई थी। मेल में यह धमकी भी दी गई थी कि डीएमके के नेता उदयनिधि स्टालिन के बेटे, इनबानिधि उदयनिधि को तेजाब से जलाया जाएगा। मेल में यह भी कहा गया था कि सुरक्षा एजेंसियां इस साजिश को पकड़ने में नाकामयाब रहेंगी और धमाका जज के चैंबर में होगा।
दिल्ली पुलिस ने ई-मेल की गंभीरता को देखते हुए उसकी फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है। जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मेल किस सर्वर से भेजा गया था और क्या मेल में किसी तरह की कोई छेड़छाड़ भी की गई थी। इसके अलावा, मेल में उल्लेखित नेताओं के नामों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संबंधित सुरक्षा एजेंसियों से प्रतिक्रिया मांगी गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने बम की धमकी के बाद हाईकोर्ट परिसर में खलबली मचने से पहले ही तलाशी शुरू कर दी थी। इन घटनाओं के बावजूद, किसी भी प्रकार के बम या संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
अन्य प्रमुख खबरें
फर्जीवाड़े के आरोप में sonia gandhi को राहत, कोर्ट ने एफआईआर की मांग खारिज की
एचएएल को अमेरिका से मिलेगा चौथा जीई-404 जेट इंजन, तेजस एलसीए एमके-1ए की डिलीवरी में तेजी
PM Modi बोले- भारत-मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं, बल्कि परिवार हैं...दोनों देशों के बीच हुए कई समझौते
भारतीय नौसेना का पहला स्वदेशी 3D एयर सर्विलांस रडार कमीशन: दुश्मन के हवाई टारगेट अब नहीं बचेंगे
Mohan Bhagwat : संघ प्रमुख मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर PM Modi ने किया खास पोस्ट
पर्यटकों की सुविधा के लिए खरीदी गई इलेक्ट्रिक कारें नगर निगम के लिए साबित हुई घाटे का सौदा
मैच होने दो, भारत-पाक मुकाबला रोकने की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई
War drill: उत्तरी अरब सागर में भारत व इटली के युद्धपोतों का युद्धाभ्यास
केंद्र ने बिहार-झारखंड-पश्चिम बंगाल को दी सौगात, भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण
Vice President Election 2025 : सीपी राधाकृष्णन भारत के नए उपराष्ट्रपति, 452 मतों से विपक्ष को दी मात
आपदा से जूझ रहे हिमाचल के जख्मों पर PM Modi का मरहम, 1500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान