Delhi Blast: भूटान से लौटते ही दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे PM मोदी, पीड़ितों ने बयां किया दर्द

खबर सार :-
Delhi Blast: दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद, प्रधानमंत्री मोदी घायलों से मिलने LNJP Hospital पहुंचे। इस दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने घायलों का हालचाल जाना। प्रधानमंत्री मोदी के अस्पताल दौरे को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है।

Delhi Blast: भूटान से लौटते ही दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे PM मोदी, पीड़ितों ने बयां किया दर्द
खबर विस्तार : -

Delhi Blast: प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने दिल्ली लाल किला विस्फोट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। मोदी बुधवार दोपहर करीब 2 बजे भूटान की अपनी यात्रा से लौटे और हवाई अड्डे से सीधे एलएनजेपी (LNJP) अस्पताल पहुंचे। पीएम मोदी ने घायलों से बात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान, अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों ने भी उन्हें घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पीड़ितों ने पीएम मोदी ने अपना दर्द बयां किया। 

Delhi Blast: पीएम मोदी ने जाना घायलों का हाल

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "दिल्ली में हुए बम विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए एलएनजेपी अस्पताल का दौरा किया। मैं सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।" प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि साजिश रचने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उधर प्रधानमंत्री मोदी के अस्पताल पहुंचने से पहले ही पुलिस ने लोक नायक अस्पताल (LNJP) के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी थी। दिल्ली पुलिस ने आईटीओ स्थित बहादुर शाह ज़फर मार्ग पर खड़े सभी वाहनों को हटाने का आदेश दिया। सभी दुकानों को भी बंद करने का आदेश दिया गया।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी जाना घायलों का हालचाल

इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को दिल्ली कार विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने अस्पताल गए थे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों का हालचाल पूछा। गृह मंत्री अमित शाह विस्फोट के कुछ ही घंटों बाद कार विस्फोट स्थल पर पहुंचे थे और दिल्ली पुलिस आयुक्त तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से स्थिति की जानकारी लेने के लिए वहां मौजूद थे। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी सोमवार को एलएनजेपी अस्पताल का दौरा किया और दुर्घटना में घायल हुए नागरिकों से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट में अब तक 12 लोगों की मौत

उल्लेखनीय है कि सोमवार को दिल्ली के लाल किला के पास हुए आतंकी धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 26 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार, विस्फोट हरियाणा पंजीकरण संख्या (HR 26CE7674) वाली एक i-20 कार में हुआ। इस कार में आतंकवादी डॉ. उमर नबी सवार था। आसपास के वाहन भी विस्फोट से प्रभावित हुए। इस धमाके की जांच एनआईए को सौंपी गई है।

अन्य प्रमुख खबरें