Delhi Blast Case: दिल्ली धमाकों से जुड़े कई राज अब सामने आएंगे, क्योंकि कोर्ट ने अल फलाह यूनिवर्सिटी (Al Falah University) के संस्थापक जावेद अहमद सिद्दीकी को 13 दिन की प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में भेज दिया गया है। उनसे पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है। ईडी ने मंगलवार देर रात जावेद अहमद सिद्दीकी को दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश किया।
जिसके बाद देर रात करीब 1 बजे जावेद अहमद सिद्दीकी को ईडी की हिरासत में भेजने का आदेश पारित किया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) शीतल चौधरी प्रधान ने बुधवार अपने आदेश में कहा कि ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों का पालन किया है और अपराध की गंभीरता को देखते हुए, सिद्दीकी को 13 दिन की ईडी हिरासत में भेजा जाना चाहिए।
दरअसल दिल्ली में लाल किले के पास हुए आतंकवादी हमले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में यूनिवर्सिटी (Al Falah University) के संस्थापक जावेद को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। जावेद की गिरफ्तारी एजेंसी की ओर से यूनिवर्सिटी और उससे संबंधित करीब 25 ठिकानों पर मंगलवार को मारे गए छापे के बाद हुई। गिरफ्तारी से पहले ईडी ने उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटाए। इस दौरान यूनिवर्सिटी की कथित फर्जी मान्यता और भ्रामक दावों की जांच में एक अहम खुलासा हुआ है। रिमांड नोट के अनुसार, संस्थान ने पिछले कई वर्षों में छात्रों को कथित तौर पर गुमराह किया, न केवल प्रवेश दिलाया, बल्कि भारी मात्रा में धन भी एकत्र किया।
जांच से पता चला कि वित्तीय वर्ष 2018-19 से वित्तीय वर्ष 2024-25 के बीच कुल मिलाकर, लगभग 415.10 करोड़ रुपये की राशि कथित तौर पर अर्जित की गई। ईडी का दावा है कि यह राशि अपराध से प्राप्त आय है। एजेंसियों का दावा है कि यूनिवर्सिटी ने झूठे दावों और भ्रामक तरीकों से छात्रों के विश्वास, भविष्य और उम्मीदों के साथ विश्वासघात किया है। इस मामले में ईडी की जांच दिल्ली पुलिस की एक प्राथमिकी से शुरू हुई और अब मनी लॉन्ड्रिंग के पहलू की भी जांच कर रही है।
गौरतलब है कि लाल किला कार बम विस्फोट का मामला इसी विश्वविद्यालय से जुड़ा है। विस्फोट का मुख्य आरोपी डॉ. उमर नबी इसी विश्वविद्यालय के अस्पताल से जुड़ा था। इसके अलावा, सफेदपोश आतंकवादी नेटवर्क से जुड़े कई लोग भी इसी संस्थान से जुड़े हैं। दिल्ली धमाके की जांच आगे बढ़ने पर विश्वविद्यालय भी जांच में दायरे में आ गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
Legacy of Indira Gandhi : निर्णायक नेतृत्व, बड़े बदलाव और भारत की दिशा तय करने वाली प्रधानमंत्री
Indira Gandhi Birth Anniversary : देश ने ‘आयरन लेडी’ को याद किया, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Delhi Blast: 10 दिनों के लिए एनआईए की कस्टडी में भेजा गया आरोपी जासिर बिलाल
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार