Delhi Blast Update : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI समर्थित अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह ड्रोन के जरिए अत्याधुनिक विदेशी पिस्तौलों की पाकिस्तान से भारत में तस्करी कर रहा था। पुलिस ने इस नेटवर्क से जुड़े चार प्रमुख तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 हाई-एंड सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और 92 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इन हथियारों में तुर्की निर्मित पीएक्स-5।7 पिस्तौल भी शामिल है, जिसका इस्तेमाल विशेष बल करते हैं।
क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त संजीव यादव ने शनिवार को बताया कि क्राइम ब्रांच को 19 नवंबर को सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय हथियार तस्कर विदेशी हथियारों की खेप पहुंचाने के लिए दिल्ली के रोहिणी इलाके में आ रहे हैं। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर मान सिंह और इंस्पेक्टर सुंदर गौतम की टीम ने रोहिणी सेक्टर-28 स्थित खाटू श्याम मंदिर के पास जाल बिछाया। इसी दौरान एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार वहां पहुंची। तलाशी में कार के स्पीकर बॉक्स के अंदर छिपा हुआ एक डफेल बैग मिला, जिसमें आठ विदेशी पिस्तौल और 84 कारतूस थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जालंधर निवासी मनिदीप सिंह, दलविंदर कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि वे विदेशी हैंडलर्स के संपर्क में थे और पूरे भारत में विभिन्न गिरोहों को हथियार सप्लाई करते थे। उसकी सूचना पर गिरोह के दो और सदस्य रोहन तोमर और अजय उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से दो और पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद किये गये।
जांच में पता चला कि पाकिस्तान से रात में ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में हथियार गिराए गए थे। गिरोह जीपीएस लोकेशन के आधार पर पैकेट उठाता था। हथियारों को कार्बन पेपर में लपेटा गया था ताकि जांच के दौरान उनका पता न चल सके। यह गिरोह विदेश स्थित गैंगस्टर सोनू खत्री उर्फ राजेश कुमार के निर्देश पर संचालित किया जा रहा था, जो इस समय अमेरिका में है। उसका साथी जसप्रीत उर्फ जस आईएसआई समर्थित मॉड्यूल से हथियार खरीदता था।
मणिदीप सिंह हत्या, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस समेत कई मामलों में वांछित है। वहीं आर्थिक तंगी के कारण दलविंदर हथियार तस्करी में शामिल हो गया। रोहन तोमर गोगी, भाऊ और नंदू गैंग को हथियार सप्लाई करता रहा है। इससे पहले उसके पास से 17 पिस्तौल और 700 कारतूस भी बरामद किये गये थे। अजय उर्फ मोनू भी कई गैंगों को सप्लाई करता था और पहले भी चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है।
अन्य प्रमुख खबरें
G-20 Summit 2025: जी20 में जब PM मोदी और मेलोनी की हुई मुलाकात, मुस्कुराते हुए एक-दूसरे का पूछा हाल
फिक्की फ्लो की महिलाएं पहुंची अयोध्या, भगवान रामलला का किया दर्शन पूजन
बीएसएफ ने 4.79 करोड़ की प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त की, चार तस्कर गिरफ्तार
शशि थरूर बोले- ग्लोबल संकटों में ‘असफलताओं’ के बाद भी UN बेहद जरूरी
Tejas Crash Dubai: दुबई एयर शो के दौरान तेजस लड़ाकू विमान क्रैश, हादसे में पायलट की मौत
Dubai Airshow Tejas Crash : भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, स्थल पर मचा हड़कंप
SIR पर विपक्ष चला रहा नकारात्मक एजेंडा : भूपेंद्र सिंह
Kolkata Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपी कोलकाता की धरती, घरों से बाहर निकले लोग
SIR रोकने के लिए सीएम ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, कहा-ये बेहद खतरनाक...
रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ी मुश्किले, डिफेंस डीलर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने दायर की चार्जशीट
कौमी एकता सप्ताह का किया गया शुभारम्भ, समाज को दिया गया ये संदेश