Dehradun Cloudburst : उत्तराखंड में प्रकृति का कहर जारी है। भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन से लगातार तबाही हो रही है। सोमवार रात देहरादून के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा क्षेत्र के कार्लीगढ़ में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। इस दौरान सौंग नदी में आए तेज बहाव ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया। इस भीषण घटना में कई दुकानें बह गईं, लाखों का नुकसान हुआ और 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
उधर भारी बारिश के कारण सौंग नदी उफान पर है और इससे खतरा बना हुआ है। रायपुर केशर वाला में लगभग 90 मीटर सड़क भी ध्वस्त हो गई है। हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालतप्पड़ क्षेत्र में सीमा डेंटल कॉलेज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बारिश के कारण पुलिया का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल राहत एवं बचाव दल मौके पर मौजूद हैं। आज भी बारिश का क्रम जारी है।
बता दें कि सोमवार रात हुई भारी बारिश के बाद देहरादून जिला आपदा की चपेट में है। रायपुर क्षेत्र में मालदेवता चौकी से आगे केशरवाला मार्ग पर नदी का जलस्तर बढ़ने और तेज बहाव के कारण कटाव होने से सड़क का लगभग 80-90 मीटर हिस्सा बह गया है, जिससे सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। जिलाधिकारी सविनय बंसल ने रात में ही राहत एवं बचाव दल को मौके पर भेज दिया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया। इसके अलावा लोगों को लगातार सतर्क किया जा रहा है।
बादल फटने से तमसा नदी के रौद्र रूप धारण कर लिया है। जिससे टपकेश्वर मंदिर में शिवलिंग जलमग्न हो गया। आईटी पार्क के पास मलबा आने से सौंग नदी का जलस्तर बढ़ गया। मसूरी में भारी बारिश के कारण एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 'X' पर एक पोस्ट में कहा, 'कल देर रात देहरादून के सहस्त्रधारा में भारी बारिश के कारण कुछ दुकानों के क्षतिग्रस्त होने का दुखद समाचार मिला। ज़िला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए हैं। उन्होंने कहा, "मैं स्थानीय प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं और व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर नजर रख रहा हूं। मैं ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।"
अन्य प्रमुख खबरें
Vijay Diwas 2025: विजय दिवस पर जवानों की शहादत को याद कर दी गई श्रद्धांजलि
विजय दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी सहित नेताओं ने शहीद वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि
National Herald Case : अदालत का बड़ा फैसला, सोनिया-राहुल गांधी को तत्काल राहत
पहलगाम आतंकी हमला : एनआईए जम्मू कोर्ट में दाखिल करेगी चार्जशीट
'वोट चोरी' के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल ! रामलीला मैदान में बड़ी रैली, राहुल-खरगे भी होंगे शामिल
Kolkata Messi Event: डीजीपी ने मानी पुलिस की गलती, मुख्य आयोजक गिरफ्तार
रविवार को आसमान में होगी उल्कापिंडों की बारिश, टूट-टूटकर गिरेंगे सितारे, दिखेगा अद्भुत नजारा
Kerala Local Body elections Results: NDA की ऐतिहासिक जीत, LDF का शासन खत्म!
किर्गिस्तान में फंसे युवाओं की वतन वापसी की उम्मीद, केंद्रीय मंत्री ने दूतावास से की बात