Dalai Lama Birthday: तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा आज 90 साल के हो गए है। दलाई लामा के जन्मदिन पर दुनियाभर के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने दलाई लामा को प्रेम, करुणा और धैर्य प्रतीक बताया।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, "मैं 1.4 अरब भारतीयों के साथ मिलकर परम पावन दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। वे प्रेम, करुणा, धैर्य और नैतिक अनुशासन के चिरस्थायी प्रतीक रहे हैं। उनके संदेश ने सभी धर्मों के लोगों में सम्मान और प्रशंसा की भावना पैदा की है। हम उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करते हैं।"
अपने जन्मदिन पर दलाई लामा ने दुनिया भर में अपने अनुयायियों को एक भावुक संदेश दिया। उन्होंने खुद को एक 'साधारण बौद्ध भिक्षु' बताया और करुणा, सद्भाव और आंतरिक शांति के महत्व पर जोर दिया। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित एक समारोह में सैकड़ों अनुयायियों की मौजूदगी में दलाई लामा ने कहा कि भले ही वह व्यक्तिगत रूप से जन्मदिन नहीं मनाते हैं, लेकिन अगर ऐसे अवसरों पर दूसरों के कल्याण के लिए काम किया जाता है तो वह इसे महत्व देते हैं।
इससे पहले तिब्बती आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा ने बड़ा बयान दिया। उत्तराधिकारी के चुनाव और विवाद के बीच दलाई लामा ने शनिवार को कहा- कई भविष्यवाणियों को देखते हुए मुझे लगता है कि मुझ पर अवलोकितेश्वर का आशीर्वाद है। अब मैं 30-40 साल और जीना चाहता हूं। हो सकता है कि मैं 130 से ज्यादा जिऊं।
दरअसल दलाई लामा का यह बयान उनके उत्तराधिकारी के ऐलान की अफवाहों के बीच आया है। दलाई लामा के जन्मदिन पर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 2 जुलाई को 3 दिवसीय 15वां तिब्बती धार्मिक सम्मेलन शुरू हुआ था। यहां उन्होंने कहा था कि मेरे निधन के बाद उत्तराधिकारी का चयन तिब्बती बौद्ध परंपराओं के अनुसार किया जाएगा।
गौरतलब है कि दलाई लामा तिब्बती बौद्ध धर्म के सर्वोच्च आध्यात्मिक नेता हैं। वर्तमान दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो को 14वां अवतार माना जाता है। उनका जन्म 6 जुलाई 1935 को तिब्बत के तकस्टार गांव में हुआ था। शांति, करुणा और अहिंसा के उनके संदेश के लिए उन्हें पूरी दुनिया में सम्मान दिया जाता है। 1959 में तिब्बत पर चीन के कब्जे के बाद वे भारत में शरणार्थी बन गए और धर्मशाला में रहने लगे। उन्हें 1989 में नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था। वे 65 से ज्यादा देशों की यात्रा कर चुके हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
ई-गवर्नेंस की दिशा में ऐतिहासिक कदम, योगी सरकार बनाएगी फ्यूचर रेडी तहसीलें
वोटर लिस्ट विवाद में सोनिया गांधी को राहत नहीं, अदालत ने सुनवाई टाली
CM Yogi Meet PM Modi: पीएम मोदी से मिले सीएम योगी, यूपी में जल्द हो सकता है मंत्रीमंडल का विस्तार
UP: सर्राफा व्यापारियों का बड़ा फैसला, बुर्का हटाए बिना नहीं देंगे जेवर
मिटाने वाले मिट जाते हैं....सोमनाथ मंदिर विध्वंस के 1000 साल पूरे होने पर PM मोदी ने लिखा ब्लॉग
Delhi Riots Case : सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, शरजील-उमर को राहत नहीं, पांच आरोपियों को मिली आज़ादी
Assam Earthquake: सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से दहला असम, नेपाल-बांग्लादेश से लेकर चीन तक हिली धरती
Ram Rahim Parole: राम रहीम को फिर मिली पैरोल, अब 40 दिन के लिए जेल से बाहर आएगा रेप का आरोपी
ओडिशाः पत्थर खदान के समय बड़ा हादसा, ब्लास्ट में गिरी चट्टान, कई मजदूरों के मरने की अशंका