Covid-19 Cases in India: पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस (Corona Virus) ने एक बार फिर टेंशन बढ़ा दी है। भारत में भी कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। साल 2025 में पहली बार देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1 हजार के आंकड़े को पार कर गई। जबकि 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में बड़ा उछाल आया है।
दिल्ली में कोरोना के 104 सक्रिय मामले हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि इनमें से 99 केस पिछले एक सप्ताह के दौरान बढ़े हैं। कोरोना (Corona Virus) के सबसे ज्यादा एक्टिव केस इस समय केरल में हैं। जबकि दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी ताजा आंकड़ों को अनुसार, देश में कोरोना के एक्टिव केस 1009 पहुंच गए हैं। सबसे अधिक सक्रिय मामले केरल में 430 हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 209 और दिल्ली में 104 सक्रिय मामले है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 मई तक 24 सक्रिय केस थे। लेकिन, इसी सप्ताह 99 और मामले बढ़ गए, जबकि 24 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा तमिलनाडु में 69, कर्नाटक में 47, यूपी में 15, गुजरात में 83, राजस्थान में 13, पुडुचेरी में 9, हरियाणा में 9, आंध्र प्रदेश में 4, पश्चिम बंगाल में 12, मध्य प्रदेश में 2, तेलंगाना में एक, छत्तीसगढ़ और गोवा में एक-एक एक्टिव केस हैं। देश में कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां फिलहाल कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है। इनमें अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।
इस बीच, दिल्ली में कोविड-19 के मामलों की संख्या 100 के पार होने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार स्थिति पर कड़ी नज़र रख रही है। सीएम गुप्ता ने कहा, "सभी अस्पतालों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं और सरकार स्थिति पर नज़र रख रही है।" उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पताल मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यहां हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी
पीयूष गोयल ने कहा- अमेरिका, यूरोपीय संघ, न्यूजीलैंड सहित अन्य देशों से चल रही समझौतों पर बात
Bihar Election Result Live : एनडीए 200 सीटों की ओर, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के लिए झटका
दिल्ली विस्फोट पर बोले उमर अब्दुल्ला-“हर कश्मीरी आतंकवादी नहीं है”