Covid-19 Cases in India: पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस (Corona Virus) ने एक बार फिर टेंशन बढ़ा दी है। भारत में भी कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। साल 2025 में पहली बार देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1 हजार के आंकड़े को पार कर गई। जबकि 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में बड़ा उछाल आया है।
दिल्ली में कोरोना के 104 सक्रिय मामले हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि इनमें से 99 केस पिछले एक सप्ताह के दौरान बढ़े हैं। कोरोना (Corona Virus) के सबसे ज्यादा एक्टिव केस इस समय केरल में हैं। जबकि दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी ताजा आंकड़ों को अनुसार, देश में कोरोना के एक्टिव केस 1009 पहुंच गए हैं। सबसे अधिक सक्रिय मामले केरल में 430 हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 209 और दिल्ली में 104 सक्रिय मामले है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 मई तक 24 सक्रिय केस थे। लेकिन, इसी सप्ताह 99 और मामले बढ़ गए, जबकि 24 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा तमिलनाडु में 69, कर्नाटक में 47, यूपी में 15, गुजरात में 83, राजस्थान में 13, पुडुचेरी में 9, हरियाणा में 9, आंध्र प्रदेश में 4, पश्चिम बंगाल में 12, मध्य प्रदेश में 2, तेलंगाना में एक, छत्तीसगढ़ और गोवा में एक-एक एक्टिव केस हैं। देश में कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां फिलहाल कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है। इनमें अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।
इस बीच, दिल्ली में कोविड-19 के मामलों की संख्या 100 के पार होने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार स्थिति पर कड़ी नज़र रख रही है। सीएम गुप्ता ने कहा, "सभी अस्पतालों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं और सरकार स्थिति पर नज़र रख रही है।" उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पताल मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यहां हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
रफ्तार का नया युग: 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर
नए साल पर जाना चाहते हैं काशी तो पहले ही जान लीजिए वहां का हाल, कैसी है व्यवस्था