Covid-19 Cases in India: पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस (Corona Virus) ने एक बार फिर टेंशन बढ़ा दी है। भारत में भी कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। साल 2025 में पहली बार देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1 हजार के आंकड़े को पार कर गई। जबकि 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में बड़ा उछाल आया है।
दिल्ली में कोरोना के 104 सक्रिय मामले हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि इनमें से 99 केस पिछले एक सप्ताह के दौरान बढ़े हैं। कोरोना (Corona Virus) के सबसे ज्यादा एक्टिव केस इस समय केरल में हैं। जबकि दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी ताजा आंकड़ों को अनुसार, देश में कोरोना के एक्टिव केस 1009 पहुंच गए हैं। सबसे अधिक सक्रिय मामले केरल में 430 हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 209 और दिल्ली में 104 सक्रिय मामले है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 मई तक 24 सक्रिय केस थे। लेकिन, इसी सप्ताह 99 और मामले बढ़ गए, जबकि 24 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा तमिलनाडु में 69, कर्नाटक में 47, यूपी में 15, गुजरात में 83, राजस्थान में 13, पुडुचेरी में 9, हरियाणा में 9, आंध्र प्रदेश में 4, पश्चिम बंगाल में 12, मध्य प्रदेश में 2, तेलंगाना में एक, छत्तीसगढ़ और गोवा में एक-एक एक्टिव केस हैं। देश में कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां फिलहाल कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है। इनमें अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।
इस बीच, दिल्ली में कोविड-19 के मामलों की संख्या 100 के पार होने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार स्थिति पर कड़ी नज़र रख रही है। सीएम गुप्ता ने कहा, "सभी अस्पतालों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं और सरकार स्थिति पर नज़र रख रही है।" उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पताल मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यहां हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
RSS के 100वें वर्ष पर पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई
Pandit Chhannulal Mishra: पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को सरकार देगी 1-1 करोड़, सीएम ने किया ऐलान
भारत यात्रा पर पुतिनः मोदी से मुलाकात तय, अमेरिका की बढ़ी चिंता
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने कैबिनेट में लिया ये फैसला
DA Hike: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ गई इतनी सैलरी
पाक जासूसी नेटवर्क पर एक्शन, वसीम अख्तर भी गिरफ्तार
IAF Squadron Expansion : भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन संख्या में होगा इजाफा, ताकत में आएगा बड़ा उछाल
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी, छोटा कार्यकर्ता भी बन सकता है प्रधानमंत्री: हरीश
अक्टूबर 2025 में व्रत और त्योहारों की बहार, नवरात्रि से लेकर छठ तक रहेगी भक्ति की धूम
शेयर बाजार में मिलाजुला रुखः बैंकिंग शेयरों की बदौलत हल्की बढ़त, एफआईआई की बिकवाली जारी