Cough Syrup Deaths: मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप का कहर जारी है। दोनों राज्यों में कफ सिरप पीने से करीब 11 बच्चों की जान जा चुकी है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहां अब तक 9 बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं राजस्थान में मरने वालों की कुल संख्या 2 हो गई है। कफ सिरप पीने से भरतपुर में 2 साल के एक बच्चे और सीकर में एक और बच्चे की मौत हो गई। भरतपुर में पीड़ित परिवार का आरोप है कि नकली कफ सिरप पीने से बच्चे की मौत हुई। बच्चे को सर्दी-जुकाम की शिकायत होने पर परिवार उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए थे।
राजस्थान के भरतपुर में कफ सिरप पीने से दो साल के एक बच्चे की मौत हो गई। इससे पहले, सीकर जिले में 5 साल के एक बच्चे की मौत हो गई थी। दोनों ही मामलों में, सिरप के सेवन से किडनी फेल होने को प्राथमिक कारण माना जा रहा है। बच्चे की मौत के बाद परिवार गुस्से में है। उनका दावा है कि कफ सिरप की एक खुराक ने उनके बच्चे की जान ले ली। भरतपुर के पीड़ित परिवारों ने बताया कि जब बच्चे को खांसी-जुकाम की शिकायत हुई तो वे उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। बच्चे का परिवार अब मामले की जाँच की मांग कर रहा है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने तुरंत घटना का संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए। इसके बाद, राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम (आरएमएससीएल) ने संबंधित दवा के वितरण और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया और जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया। दवा का एक वैधानिक नमूना लेकर उसे परीक्षण के लिए राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेज दिया गया है। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों को प्रतिबंधित कफ सिरप लिखने के आरोप में सीकर जिले के हाथीदेह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) के एक डॉक्टर और फार्मासिस्ट को निलंबित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस बीच, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप (Cough Syrup) से बच्चों की मौत की आशंका से हड़कंप मच गया है। छिंदवाड़ा में अब तक नौ बच्चों की मौत हो चुकी है। दावा किया जा रहा है कि कफ सिरप पीने के बाद बच्चों के गुर्दे खराब हो गए। घटना सामने आने के बाद कलेक्टर ने तुरंत सिरप की दो खुराक पर प्रतिबंध लगा दिया। परासिया एसडीएम शुभम यादव ने बताया कि छिंदवाड़ा में देर रात तक बात की जाए तो अब तक 9 की मौत हो चुकी है। किडनी में इंफेक्शन की वजह से बच्चों को भर्ती किया गया था। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Blast: 10 दिनों के लिए एनआईए की कस्टडी में भेजा गया आरोपी जासिर बिलाल
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल