Cough Syrup Deaths: मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप का कहर जारी है। दोनों राज्यों में कफ सिरप पीने से करीब 11 बच्चों की जान जा चुकी है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहां अब तक 9 बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं राजस्थान में मरने वालों की कुल संख्या 2 हो गई है। कफ सिरप पीने से भरतपुर में 2 साल के एक बच्चे और सीकर में एक और बच्चे की मौत हो गई। भरतपुर में पीड़ित परिवार का आरोप है कि नकली कफ सिरप पीने से बच्चे की मौत हुई। बच्चे को सर्दी-जुकाम की शिकायत होने पर परिवार उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए थे।
राजस्थान के भरतपुर में कफ सिरप पीने से दो साल के एक बच्चे की मौत हो गई। इससे पहले, सीकर जिले में 5 साल के एक बच्चे की मौत हो गई थी। दोनों ही मामलों में, सिरप के सेवन से किडनी फेल होने को प्राथमिक कारण माना जा रहा है। बच्चे की मौत के बाद परिवार गुस्से में है। उनका दावा है कि कफ सिरप की एक खुराक ने उनके बच्चे की जान ले ली। भरतपुर के पीड़ित परिवारों ने बताया कि जब बच्चे को खांसी-जुकाम की शिकायत हुई तो वे उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। बच्चे का परिवार अब मामले की जाँच की मांग कर रहा है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने तुरंत घटना का संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए। इसके बाद, राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम (आरएमएससीएल) ने संबंधित दवा के वितरण और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया और जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया। दवा का एक वैधानिक नमूना लेकर उसे परीक्षण के लिए राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेज दिया गया है। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों को प्रतिबंधित कफ सिरप लिखने के आरोप में सीकर जिले के हाथीदेह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) के एक डॉक्टर और फार्मासिस्ट को निलंबित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस बीच, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप (Cough Syrup) से बच्चों की मौत की आशंका से हड़कंप मच गया है। छिंदवाड़ा में अब तक नौ बच्चों की मौत हो चुकी है। दावा किया जा रहा है कि कफ सिरप पीने के बाद बच्चों के गुर्दे खराब हो गए। घटना सामने आने के बाद कलेक्टर ने तुरंत सिरप की दो खुराक पर प्रतिबंध लगा दिया। परासिया एसडीएम शुभम यादव ने बताया कि छिंदवाड़ा में देर रात तक बात की जाए तो अब तक 9 की मौत हो चुकी है। किडनी में इंफेक्शन की वजह से बच्चों को भर्ती किया गया था। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
अन्य प्रमुख खबरें
महिलाओं की प्राइवेसी खतरे में... AI के दुरुपयोग पर भड़की प्रियंका चतुर्वेदी, सरकार को लिखा पत्र
रफ्तार का नया युग: 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर