नई दिल्लीः देश के कई राज्यों से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। वहीं कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें कहा गया है कि पिछले 20 दिनों में बेंगलुरु में कोविड-19 के प्रसार में धीरे-धीरे वृद्धि देखी जा रही है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने शुक्रवार को कहा कि इस साल हमने कर्नाटक में 35 मामले सामने आए हैं। जिनमें से 30 से ज्यादा बेंगलुरु से हैं। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 20 दिनों में कोरोना के मामले बढ़े हैं। राहत की बात ये है कि कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है।
उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं, बच्चों, प्रतिरक्षा प्रणाली की कमज़ोर स्थिति वाले व्यक्तियों और सह-रुग्णता वाले व्यक्तियों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाते समय मास्क पहनने की सलाह दी जाती है। उन्होंने कहा कि हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करने जैसे कदम भी उठाए जा सकते हैं। मंत्री ने कहा कि गंभीर तीव्र श्वसन रोगों (SARI) से पीड़ित लोगों को समय पर उपचार प्राप्त करने और कोविड-19 के आगे प्रसार को रोकने के लिए कोविड-19 की जांच करवाने पर विचार करना चाहिए। इस बीच, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को पुष्टि की कि बेंगलुरु में नौ महीने के बच्चे में कोविड-19 की पुष्टि हुई है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार सुबह केंद्र सरकार से देश में कोविड-19 के मामलों में उछाल के बीच एहतियाती कदम उठाने की अपील की। यहां मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सीएम सिद्धारमैया ने सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में कोविड-19 के मामलों में उछाल का हवाला दिया ।
इंदौर में शुक्रवार को कोरोना के दो नए मरीज मिले। दोनों के पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। फिलहाल उनकी हालत सामान्य है। इनमें से एक की केरल की ट्रैवल हिस्ट्री भी पाई गई है। इन्हें मिलाकर शहर में इस साल अब तक पांच कोरोना मरीज मिल चुके हैं।
इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि दोनों नए मरीज 30 और 35 साल के युवक हैं। इनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। बुखार, जुकाम, खांसी की शिकायत के बाद दोनों की निजी लैब में जांच कराई गई। इसमें पता चला कि दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं। एक बार फिर से इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और उनके सैंपल लिए जाएंगे। इससे पहले अप्रैल में दो कोरोना मरीज मिले थे। इनमें से एक युवक था, जबकि दूसरी बुजुर्ग महिला थी। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Blast: 10 दिनों के लिए एनआईए की कस्टडी में भेजा गया आरोपी जासिर बिलाल
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल