नई दिल्लीः देश के कई राज्यों से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। वहीं कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें कहा गया है कि पिछले 20 दिनों में बेंगलुरु में कोविड-19 के प्रसार में धीरे-धीरे वृद्धि देखी जा रही है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने शुक्रवार को कहा कि इस साल हमने कर्नाटक में 35 मामले सामने आए हैं। जिनमें से 30 से ज्यादा बेंगलुरु से हैं। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 20 दिनों में कोरोना के मामले बढ़े हैं। राहत की बात ये है कि कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है।
उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं, बच्चों, प्रतिरक्षा प्रणाली की कमज़ोर स्थिति वाले व्यक्तियों और सह-रुग्णता वाले व्यक्तियों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाते समय मास्क पहनने की सलाह दी जाती है। उन्होंने कहा कि हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करने जैसे कदम भी उठाए जा सकते हैं। मंत्री ने कहा कि गंभीर तीव्र श्वसन रोगों (SARI) से पीड़ित लोगों को समय पर उपचार प्राप्त करने और कोविड-19 के आगे प्रसार को रोकने के लिए कोविड-19 की जांच करवाने पर विचार करना चाहिए। इस बीच, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को पुष्टि की कि बेंगलुरु में नौ महीने के बच्चे में कोविड-19 की पुष्टि हुई है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार सुबह केंद्र सरकार से देश में कोविड-19 के मामलों में उछाल के बीच एहतियाती कदम उठाने की अपील की। यहां मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सीएम सिद्धारमैया ने सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में कोविड-19 के मामलों में उछाल का हवाला दिया ।
इंदौर में शुक्रवार को कोरोना के दो नए मरीज मिले। दोनों के पॉजिटिव आने के बाद उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। फिलहाल उनकी हालत सामान्य है। इनमें से एक की केरल की ट्रैवल हिस्ट्री भी पाई गई है। इन्हें मिलाकर शहर में इस साल अब तक पांच कोरोना मरीज मिल चुके हैं।
इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि दोनों नए मरीज 30 और 35 साल के युवक हैं। इनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। बुखार, जुकाम, खांसी की शिकायत के बाद दोनों की निजी लैब में जांच कराई गई। इसमें पता चला कि दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं। एक बार फिर से इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और उनके सैंपल लिए जाएंगे। इससे पहले अप्रैल में दो कोरोना मरीज मिले थे। इनमें से एक युवक था, जबकि दूसरी बुजुर्ग महिला थी। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अन्य प्रमुख खबरें
8th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों का बढ़ सकता है आठवें वेतन का इंतजार!
सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, ऐसा है राजनीतिक सफर
बिहार में बोले राहुल, ये लड़ाई केवल संविधान को बचाने के लिए
हिमांशु भाऊ गैंग ने ली Elvish Yadav के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी, दी सख्त चेतावनी
PM Modi ने दिल्ली-NCR को दी 11,000 करोड़ की सौगात, बोले- विकास क्रांति की साक्षी बन रही राजधानी
Gyanesh Kumar : 'वोट चोरी' के झूठे आरोपों से चुनाव आयोग डरता नहीं, CEC ने जमकर सुनाई खरी-खरी
Kathua Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के अब कठुआ में बादल फटने से भारी तबाही, 7 की मौत, कई लापता
Shubhanshu Shukla Returns to India: स्वागत के लिए तैयार देश, पीएम मोदी कर सकते हैं मुलाकात
L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल गणेशन का निधन, राष्ट्रपति और PM मोदी ने जताया शोक