मीरजापुरः विंध्याचल मंडल के मंडलायुक्त राजेश प्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार को आयुक्त कार्यालय में संभागीय परिवहन प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मीरजापुर के जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र वाराणसी) भीमसेन सिंह, सचिव संभागीय परिवहन उदयवीर सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रविकांत शुक्ला, तथा क्षेत्र के कई वाहन स्वामियों ने भाग लिया।
बैठक में मंडलायुक्त ने उप परिवहन आयुक्त को निर्देश दिया कि परमिट हेतु प्राप्त 37 बसों के आवेदन लंबित रखते हुए संबंधित सभी आवेदित मार्गों का विस्तृत सर्वेक्षण कराने को कहा। इसके अलावा उनका कहना था कि प्रत्येक मार्ग पर पहले से संचालित वाहनों की संख्या, यात्रियों की वास्तविक आवश्यकता, रूट टाइम-टेबल और आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह तय किया जाए कि किन मार्गों पर कितने नए परमिट जारी किए जा सकते हैं। मंडलायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी आवेदन मामलों की रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत की जाए, ताकि निर्णय पारदर्शी होने के साथ-साथ जनहित में हो।
बैठक के दौरान ट्रकों में ओवरलोडिंग से संबंधित शिकायतों पर भी चर्चा हुई। परिवहन विभाग ने बताया कि धारा 86 के तहत 34 प्रकरण लम्बित हैं। इस पर मंडलायुक्त ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी मामलों की समीक्षा के बाद सभी 34 परमिट निरस्त करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि सड़कों के क्षरण और सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण भी बनती है। मंडलायुक्त राजेश प्रकाश ने कहा कि जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए बस मार्गों के विस्तारीकरण के संबंध में एक जांच समिति का गठन किया जाएगा। समिति संबंधित मार्गों का सर्वे कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट (आख्या) शीघ्र प्रस्तुत करेगी, ताकि नए रूट के प्रस्तावों पर विचार किया जा सके।
बैठक में मंडलायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि परिवहन सेवाओं के संचालन में जनसुविधा और पारदर्शिता सर्वाेच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी निर्णय तथ्यों और नियमों के आधार पर लिए जाएं ताकि आम जनता को सुरक्षित, सुलभ और समयबद्ध परिवहन सुविधा मिल सके।
अन्य प्रमुख खबरें
नीतीश कुमार को ट्रोल कर खुद फंस गए जावेद अख्तर, वायरल हुआ ये वीडियो
सौरव गांगुली ने अर्जेंटीना फुटबॉल फैन क्लब को लिखा पत्र, इस मामले में घसीटा जा रहा नाम
रक्षा मंत्री ने कहा- भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे वायु सेना
खुशखबरी! सरकारी नौकरियां देने का रिकॉर्ड बनाएगी योगी सरकार, 2026 में निकलेंगी 1.5 लाख भर्तियां
चेनाब नदी के बढ़े जलस्तर से बौखलाया पाकिस्तान, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग
अरब सागर से आर्थिक सेतु तक: भारत-ओमान दोस्ती को नई उड़ान
लोकसभा में ‘जी राम जी बिल’ पर सियासी घमासान, विपक्ष ने फाड़ी कॉपी
इन राज्यों में बिगडे़ंगे हालात, 4-5 दिनों तक चलेगी भयंकर शीतलहर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
Sculptor Ram Sutar : मशहूर मूर्तिकार राम सुतार का निधन, भारतीय शिल्प कला के एक युग का हुआ अंत
केंद्र सरकार की कड़ी कार्रवाई, अश्लीलता फैलाने वाले 43 OTT प्लेटफॉर्म किए बैन, तय हुई जवाबदेही
भारतीय सेना को मिले तीन अपाचे हेलीकॉप्टर, यहां किए जाएंगे तैनात, इसलिए कहलाते हैं 'उड़ते हुए टैंक'
अब होगा AI आधारित डिजिटल टोल कलेक्शन, गडकरी ने की टोल टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा
Oscar के लिए शॉर्टलिस्ट हुई ‘होमबाउंड’, गदगद हुए करण जौहर