CIK raid: जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने मंगलवार को एक सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल की जांच के तहत श्रीनगर, बडगाम और कुलगाम जिलों में कई ठिकानों पर व्यापक छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई तीनों जिलों में एक ही समय पर समन्वित तरीके से की गई, ताकि संदिग्धों या उनसे जुड़े किसी सबूत को हाथ से निकलने का अवसर न मिले।
सूत्रों के अनुसार, सीआईके टीम ने कुलगाम के बुगाम इलाके में छापा मारते हुए श्रीनगर स्थित एसएमएचएस अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. उमर फारूक के घर की तलाशी ली। टीम सुबह-सुबह गांव पहुंची और उनके आवास की गहन जांच की। बताया गया कि तलाशी के दौरान डॉक्टर घर पर मौजूद नहीं थे। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ऑपरेशन के दौरान कोई सामग्री जब्त हुई या नहीं। अधिकारियों की ओर से इस छापेमारी के कारण या उद्देश्य के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि तलाशी शांतिपूर्ण तरीके से की गई और किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। हालांकि, सीआईके की अचानक मौजूदगी ने गांव में भय और आशंका का माहौल पैदा कर दिया। लोगों का कहना है कि इस तरह की गतिविधि अक्सर किसी बड़े आतंकी नेटवर्क के खुलासे का संकेत देती है।
डॉक्टरों की संलिप्तता वाला सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल
जांच से जुड़े सूत्रों के अनुसार, यह मामला उस सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा है, जिसका खुलासा हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद में मिलकर किया था। इस मॉड्यूल में कई स्थानीय डॉक्टरों की संलिप्तता सामने आई थी, जिनकी गतिविधियों पर सीआईके की विभिन्न शाखाएं निगरानी बनाए हुए हैं। इस मॉड्यूल का सुराग जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) की गिरफ्तारी के बाद मिला था। प्रारंभिक कार्रवाई में कुलगाम के काजीगुंड निवासी डॉक्टर आदिल राथर को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। राथर से पूछताछ में फरीदाबाद स्थित मॉड्यूल का खुलासा हुआ, जिसके बाद डॉक्टर मुजम्मिल गनई को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।
इस मॉड्यूल से जुड़े तीसरे नाम, डॉ. उमर नबी, को पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह गिरफ्तारी से बच निकला। बाद में वह दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में मारा गया। इस धमाके में 12 नागरिकों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे।
अन्य प्रमुख खबरें
रफ्तार का नया युग: 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर