Coldrif Cough Syrup: 21 मासूमों का कातिल 'कफ सिरप' बनाने वाली कंपनी का मालिक गिरफ्तार, MP पुलिस ने चेन्नई से पकड़ा

खबर सार :-
Chhindwara Cough Syrup Case: छिंदवाड़ा कोल्ड्रिफ कफ सिरप मामले को गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया, जिसने फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी। दवा कंपनी के मालिक रंगनाथन की गिरफ्तारी को अब जांच में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।

Coldrif Cough Syrup: 21 मासूमों का कातिल 'कफ सिरप' बनाने वाली कंपनी का मालिक गिरफ्तार, MP पुलिस ने चेन्नई से पकड़ा
खबर विस्तार : -

Chhindwara Cough Syrup Case: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जानलेवा 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप से 21 बच्चों की मौत के बाद एमपी पुलिस ने दवा कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।  मध्य प्रदेश पुलिस ने श्रीसन मेडिकल्स (SRESAN MEDICALS) के मालिक रंगनाथन (RANGANATHAN) को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में गिरफ्तार किया गया है। मासूम बच्चों की मौत के बाद से कंपनी का मालिक फरार था। पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने गुरुवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल हिरासत में लिए जाने के बाद रंगनाथन से इस पूरे मामले के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

श्रीसन फार्मा द्वारा निर्मित थी Coldrif सिरफ

बता दें कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 'Coldrif' कफ सिरप पीने से 21 बच्चों की मौत हो गई। यह दवा श्रीसन फार्मा द्वारा निर्मित थी। जांच में पता चला कि सिरप में निर्धारित मात्रा से ज़्यादा डायथिलीन ग्लाइकॉल था, जिससे बच्चों के गुर्दे खराब हो गए। इस जानलेवा लापरवाही के बाद, राज्य सरकार ने श्रीसन फार्मा के सभी उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया।

Chhindwara Cough Syrup Case: दवा लिखने वाला डॉक्टर भी गिरफ्तार

इस मामले में सिरप लिखने वाले डॉक्टर डॉ. प्रवीण सोनी को भी पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। परासिया के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एडीजे) ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। मृतकों में छिंदवाड़ा जिले के 19 और बैतूल जिले के 2 बच्चे शामिल थे। घटना के बाद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश गोनारे और सिविल सर्जन को उनके पदों से हटा दिया गया, जबकि डॉ. सुशील कुमार दुबे को मुख्य चिकित्सा अधिकारी का प्रभार सौंपा गया।

मध्य प्रदेश पुलिस ने मौतों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। तमिलनाडु की दवा कंपनी (Coldrif Cough Syrup) के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया। वहीं तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने कहा था कि 3 अक्टूबर को ड्रग कंट्रोलर द्वारा लिए गए नमूने की लैब रिपोर्ट में कोल्ड्रिफ कफ सिरप को मिलावटी बताया गया था।

अन्य प्रमुख खबरें