Bilaspur Train Acciden: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। हावड़ा रूट पर लालखदान के पास एक पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई। जिससे पैसेंजर ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद मौके पर चिख-पुकार मच गई। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। जबकि 20 यात्री घायल हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। इस बीच हादसे पर दुख जताते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने मुआवजे का ऐलान किया है।
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने हादसे की वजह 'सिग्नल ओवरशूट' बताई है। घायलों को बिलासपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, और बचाव अभियान जारी है। हादसे के बाद अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि MEMU लोकल ट्रेन ने सिग्नल को नजरअंदाज किया और खड़ी मालगाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा गई। यह टक्कर बिलासपुर-कटनी सेक्शन पर हुई, जिससे ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और इस रूट पर रेल यातायात रोक दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन ने बचाव दल और मेडिकल यूनिट्स को मौके पर भेजा, जो लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं। स्थानीय प्रशासन भी मदद के लिए मौके पर मौजूद है। हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं। फिलहाल, मौके पर बचाव अभियान जारी है।
बिलासपुर ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने यात्रियों और उनके परिवारों की मदद के लिए रेलवे ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। लोग हादसे और घायलों की हालत के बारे में सही जानकारी के लिए इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। रेलवे ने बताया कि सभी हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे एक्टिव रहेंगे ताकि यात्रियों के परिवार तुरंत ज़रूरी जानकारी हासिल कर सकें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।
इस दुर्घटना (Bilaspur Train Acciden) पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा दुख जताया और इसे "बेहद दुखद" बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने बिलासपुर के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर से बात की है और उन्हें तुरंत राहत और मदद देने का निर्देश दिया है। साथ ही मुआवजे का भी ऐलान किया। छत्तीसगढ़ सरकार ने ट्रेन एक्सीडेंट में मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख और घायलों को 50,000 की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों के लिए 5 लाख और मामूली रूप से घायल यात्रियों के लिए 1 लाख के मुआवज़े का ऐलान किया है।
अन्य प्रमुख खबरें
Guru Nanak Jayanti 2025: गुरु नानक जयंती और देव दीपावली पर PM Modi ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों की अवैध हथियार फैक्ट्री ध्वस्त, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
Bengal Voter List 2002: पश्चिम बंगाल में SIR शुरू, 2002 की वोटर लिस्ट में मिले केवल 32 फीसदी नाम
रात भर चली पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई हथियार बरामद
Karnataka Earthquake: कर्नाटक में भूकंप के झटकों से सहमे लोग, दो महीने में 13 बार डोली धरती
जलभराव, फसल मुआवजा व धान घोटाले के विरोध में इनेलो का राज्य भर में प्रदर्शन
Telangana bus accident: बस और टिपर की टक्कर में 20 लोगों की मौत, 25 लोग गंभीर रूप से घायल
मदरसे में मिली भारी मात्रा में नकली नोट, मस्जिद का इमाम गिरफ्तार