Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में गुरुवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में वांछित और एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली सेंट्रल कमेटी का सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर मारा गया। वह तेलंगाना-छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में वांछित नक्सली के शव के साथ एक एके-47 राइफल भी बरामद की गई है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि की है।
पुलिस के अनुसार, नक्सली गौतम उर्फ सुधाकर, तेलंगाना स्टेट कमेटी के सदस्य बंदी प्रकाश, दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य पप्पा राव और कुछ अन्य हथियारबंद नक्सली कैडरों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा के संयुक्त बल को ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। गुरुवार सुधाकर गुरुवार सुबह बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में नक्सलियों से मुठभेड़ में मारा गया। गौतम उर्फ सुधाकर पर एक करोड़ रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि कुख्यात नक्सली गौतम उर्फ सुधाकर कई हिंसक घटनाओं को अंजाम देता था, जिसमें कई निर्दोष आदिवासी नागरिकों की मौत हुई और सुरक्षा बल के जवान बलिदान हुए। इसके अलावा नक्सली वैचारिक प्रशिक्षण समिति का प्रभारी होने के नाते गौतम उर्फ सुधाकर हिंसक और राष्ट्रविरोधी विचारधारा के जरिए युवाओं को गुमराह करने में भी सक्रिय था।
21 मई 2025 को मुठभेड़ में सीपीआई (माओवादी) के महासचिव बसवराजू की मौत के बाद देशभर में प्रतिबंधित और अवैध नक्सली संगठन को यह एक और बड़ा झटका है। साल 2024-2025 में अब तक बस्तर रेंज में 403 नक्सली कैडरों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगस्त 2024 और दिसंबर 2024 में छत्तीसगढ़ के रायपुर और जगदलपुर में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग मंचों से नक्सलियों को हथियार डालने की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि अगर आप हिंसा का सहारा लेंगे तो हमारे जवान आपसे निपट लेंगे। साथ ही उन्होंने डेडलाइन भी जारी की कि 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा डेडलाइन जारी करने के बाद बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज हो गए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
महिलाओं की प्राइवेसी खतरे में... AI के दुरुपयोग पर भड़की प्रियंका चतुर्वेदी, सरकार को लिखा पत्र
रफ्तार का नया युग: 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर